संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2016 के परीक्षा केन्द्रों से संबंधित परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है. आयोग ने इस संबंध में संछिप्त अधिसूचना जारी किया है और उक्त परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी इस संबंध में जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह अधिसूचना रोल नंबर 1060810 से 1111052 के लिए, रोल नंबर 1062708 से 1070448 और 0995363 से 1018682 के उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है.
उम्मीदवारों को यह नोट करना चाहिए की यह सूचना परीक्षा केंद्र में परिवर्तन से सम्बंधित है और ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने अपना ई-प्रवेश पत्र पहले ही डाउनलोड कर लिया है, फिर से एक बार उन्हें अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा जो की आयोजन स्थल में परिवर्तन के अनुसार होगी.
जिन उम्मीदवारों को पहले क्रिस्तु राज कॉलेज, पंजापुर मदुरै, राष्ट्रीय राजमार्ग, तिरुचिरापल्ली-620012' परीक्षा केंद्र के रूप में आवंटित किया गया था, अब उनका नया परीक्षा केंद्र क्रिस्तु राज कॉलेज, पंजापुर, विरालीमलाई रोड, रोड, त्रिची-मदुरै राष्ट्रीय राजमार्ग, तिरुचिरापल्ली-620012, तमिलनाडु होगी.
इसी प्रकार का एक अन्य मामला है ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, प्लॉट नंबर 7, नॉलेज पार्क-II, नियर एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर-201306 (उत्तर प्रदेश)' जिसके लिए परिवर्तित परीक्षा केंद्र का नाम है- ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, प्लॉट नं 6सी , नॉलेज पार्क-II, नियर एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर-201306 (उत्तर प्रदेश).
जिन उम्मीदवारों को 'डॉ अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नियर थाना भारती कैंपस, बेंगलूर 560056 (उप-केन्द्र-क '/ उप-केंद्र-बी') आवंटित की गई थी, अब उनके परीक्षा केंद्र का नया नाम है- 'डॉ अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नियर ज्ञान भारती कैंपस, बीडीए आउटर रिंग रोड, नागार्भावीरोड, मल्लाथाहल्ली, बैंगलोर-560056 उप-केन्द्र-ए / उप-केन्द्र-बी.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय प्रशासनिक सेवा एडमिट कार्ड 2016 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation