इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने 04 लॉ ऑफीसर, रिसर्च एसोसिएट, हिन्दी ऑफीसर एवं एनालिस्ट प्रोग्रामर (लिनक्स) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 13 सितम्बर 2016 तक आवदेन कर सकते हैं.
योग्यता मानदंड:
लॉ ऑफीसर के लिए योग्यता - भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/ शासकीय नियामक निकाय द्वारा स्वीकृत किसी विश्वविद्यालय/ संस्थान/ बोर्ड से कानून में स्नातक उपाधि (एलएलबी) एवं बार काउंसिल के साथ वकील के रूप में पंजीकृत हों. बार काउंसिल के साथ वकील के रूप में पंजीकृत तथा साथ में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव.
रिसर्च एसोसिएट पद के लिए योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मनोविज्ञान/ शिक्षा या प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि.
हिन्दी ऑफीसर पद के लिए योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिन्दी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त होनी चाहिए एवं साथ में स्नातक स्तर पर अंग्रेज़ी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय होना चाहिए या उम्मीदवार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त होनी चाहिए.
एनालिस्ट प्रोग्रामर (लिनक्स) पद के लिए योग्यता - विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक की उपाधि. कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों जैसे सी# या एएसपी.नेट या लिनक्स प्रोग्रामिंग लेग्वेज में मान्यता प्राप्त व्यवसायिक निकायों से डिप्लोमा/प्रमाणपत्र आवश्यक है.
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त करें.
सभी पदों के लिए आयु सीमा: 21-30 वर्ष.
पदों का विवरण -
पदों की कुल संख्या - 04
- लॉ ऑफीसर - 01
- रिसर्च एसोसिएट - 01
- हिन्दी ऑफीसर - 01
- एनालिस्ट - प्रोग्रामर (लिनक्स) - 01
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार 13 सितम्बर 2016 तक अपने आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि - 13 सितम्बर 2016
कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि - 15 सितम्बर 2016
ऑनलाइन परीक्षा (संभावित तिथि) - 24 सितम्बर 2016
परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि - 26 सितम्बर 2016
साक्षात्कार/ समूह चर्चा/ आइटम राइंटिंग परीक्षा/ अनुवाद परीक्षा - अक्टूबर 2016 के प्रथम सप्ताह में.
विस्तृत अधिूसचना - रिसर्च एसोसिएट/ हिंदी ऑफिसर
विस्तृत अधिसूचना - एनालिस्ट - प्रोग्रामर (लिनक्स)
महत्वपूर्ण लिंक | |
आधिकारिक वेबसाइट | |
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
ऑनलाइन प्रश्नों को हल कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation