आन्ध्र प्रगति ग्रामीण बैंक ने 420 अधिकारी व कार्यालय सहायकों के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवारों की नियुक्ति अधिकारी मध्य प्रबंधन ग्रेड (स्केल II), जूनियर प्रबंधन अधिकारी (स्केल I) केडर कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) के पद पर की जानी है. योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 13 मई 2015 से पहले निर्धारित फ़ॉर्मेट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र की फ़ीस जमा करने की आरम्भ तिथि: 28 अप्रैल 2015
ऑन लाइन पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि: 28 अप्रैल 2015
ऑन लाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि:13 मई 2015
पदों का विवरण
1. अधिकारी स्केल- II : 11 पद
2. अधिकारी स्केल-I : 163 पद
3. कार्यालय सहायक- (बहुउद्देश्यीय): 256 पद
वेतनमान
1. अधिकारी स्केल-II (जनरल बैंक अधिकारी): रूपये. 42214/- लगभग प्रति माह
2. अधिकारी स्केल-I : रूपये. 31551/ लगभग प्रति माह
3. कार्यालय सहायक- (बहुउद्देश्यीय): रूपये. 15667/- लगभग प्रति माह
योग्यता मापदंड
योग्यता मापण्ड का आधार रोजगार समाचार/ एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ 28 जून से 04 जुलाई 2014 के अंक में छपा विज्ञापन आरआरबीएस सीडब्ल्यूई-III होगा. यह विज्ञापन आईबीपीएस ने जारी किया है और आईबीपीएस की वेबसाईट www.ibps.in पर उपलब्ध है.
आवेदन कैसे करें
योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 13 मई 2015 से पहले निर्धारित प्रारुप पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत विज्ञापन
आन्ध्र प्रगति ग्रामीण बैंक ने 420 अधिकारी व कार्यालय सहायकों के पदों पर नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी
आन्ध्र प्रगति ग्रामीण बैंक ने 420 अधिकारी व कार्यालय सहायकों के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation