उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा (यूपीएसईई) 2014 का परिणाम आज घोषित हो सकता है. यूपीएसईई (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा), उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा कराई जाने वाली एक प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर पाट्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
नोट: 1 जून को घोषित होगा यूपीटीयू का परिणाम
देखें यूपीएसईई परिणाम 2014-
इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया गया था और 1.83 लाख छात्रों ने इसकी परीक्षा दी थी.
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रवेश परीक्षा में चयन का आधार छात्रों की 25 प्रतिशत कट ऑफ होगी, जोकि एससी, एसटी छात्रों के लिए 20 प्रतिशत होगी, अर्थात् प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए कुल पूर्णांक का 25 प्रतिशत लाना अनिवार्य होगा.
यूपीएसईई 2014 को स्कोर के आधार पर निम्न पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगें
बीटेक- बैचलर ऑफ टेक्नालाजी (4 वर्षीय पाठ्यक्रम), प्रथम वर्ष में प्रवेश और दूसरे वर्ष में सीधा प्रवेश
बी फार्मा- बैचलर ऑफ फार्मेसी (4 वर्षीय पाठ्यक्रम), प्रथम वर्ष में प्रवेश और दूसरे वर्ष में सीधा प्रवेश
बीऑर्क- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर
बीएचएमसीटी- बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नालॉजी
बीएफएडी- बैचलर ऑफ फैशन एवं एपियरल डिजाइन (4 वर्षीय पाठ्यक्रम)
बीएफए- बैचलर ऑफ फाइन ऑटर्स
यूपीएसईई 2014 के स्कोर पर उपलब्ध परास्नातक पाठ्यक्रम
एमबीए- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
एमसीए- मॉस्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
बीएम- बैचलरक ऑफ मैनेजमेंट
बीएएम- बैचलर ऑफ एप्लाइड मैनेजमेंट
एमएएम (ड्यूल डिग्री)
संबंद्ध कॉलेजों में उपलब्धता के आधार पर अभ्यर्थी अपने इच्छुक क्षेत्रों में करियर चुन सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation