नेवल फिजिकल एंड ओशनोग्रफिक लेबोरेटरी(एनपीओएल) ने जेआरएफ व आरए के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 20 मार्च 2016 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण दिनांक:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 20 मार्च 2016
रिक्ति विवरण:
• जेआरएफ पद
1) महासागर विज्ञान/ महासागर टेक: 03 पद
2) महासागर विज्ञान/ भूविज्ञान/ भूभौतिकी: 01 पद
3) मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 01 पद
4) इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: 01 पद
• आरए (महासागर विज्ञान/ महासागर प्रौद्योगिकी): 03 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
1) जेआरएफ (महासागर विज्ञान/ महासागर टेक): समुद्र विज्ञान या मौसम विज्ञान में प्रथम श्रेणी में एमएससी. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा: 28 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 20 मार्च 2016 को नेवल फिजिकल एंड ओशनोग्रफिक लेबोरेटरी, थ्रिक्काकारा,पीओ, कोच्चि 682021 के पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
एनपीओएल भर्ती अधिसूचना 2016: 09 जेआरएफ व आरए के पद
नेवल फिजिकल एंड ओशनोग्रफिक लेबोरेटरी(एनपीओएल) ने जेआरएफ व आरए के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation