आल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडीकल साइंस (एम्स), नई दिल्ली ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 18 जुलाई 2016 तक आवेदन सकते हैं.
एम्स भर्ती 2016 के अंतर्गत के कुल 27 में से एनेस्थेसियोलाजी के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 02 पद आवंटित हैं, बायोटेक्नोलाजी के लिए 05 पद, मेडीकल ओनकोलाजी के लिए 03 पद, मेडीसिन के लिए 01 पद, आर्थोपेडिक्स के लिए 04 पद, प्लास्टिक सर्जरी के लिए 03 पद, सर्जरी के लिए 05 पद, यूरोलाजी के लिए 01पद, रीह्मूमैटोलाजी के लिए 02 पद एवं इम्यूनोपैथोलॅजी के लिए 01 पद आवंटित हैं
एनेस्थेसियोलॅजी के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता मानदंड -
भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की अनुसूची । एवं ।। या तृतीय अनुसूची के भाग ।। में शामिल चिकित्सीय शैक्षणिक योग्यता (उम्मीदवार जो तृतीय अनुसूची के भाग ।। में शामिल चिकित्सीय शैक्षणिक योग्यता जो अधिनियम के अनुभाग 13(3) में वर्णित शर्त को पूर्ण करना चाहिए). एक स्नातकोत्तरीय शैक्षणिक योग्यता जो कि एनेस्थेसियोलॅजी में एम.डी. या मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता हो तथा साथ में एनेस्थेसियोलॅजी में एम.डी. उपाधि उत्तीर्ण करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में विशेषज्ञता के विषय में 03 वर्ष का शिक्षण/शोध का अनुभव हो
बायोटैक्नोलॅजी के असिस्टेंट प्रोफैसर के लिए योग्यता मानदंड
चिकित्सा उम्मीदवारों के लिए- भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की अनुसूची । एवं ।। या तृतीय अनुसूची के भाग ।। में शामिल चिकित्सीय शैक्षणिक योग्यता (उम्मीदवार जो तृतीय अनुसूची के भाग ।। में शामिल चिकित्सीय शैक्षणिक योग्यता पूर्ण कर रहे हैं उन्हें अधिनियम के अनुभाग 13(3) में वर्णित शर्त को पूर्ण करना चाहिए). एक स्नातकोत्तरीय शैक्षणिक योग्यता जो कि एनेस्थेसियोलॅजी में एम.डी. या मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता हो तथा साथ में एनेस्थेसियोलाजी में एम.डी. उपाधि उत्तीर्ण करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में विशेषज्ञता के विषय में 03 वर्ष का शिक्षण/शोध का अनुभव हो
गैर-चिकित्सा उम्मीदवारों के लिए
- स्नात्तोतर शैक्षणिक योग्यता जैसे लाइफ साइंस या इम्यूनोलॅजी या बायोकैमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॅजी या जेनेटिक्स में मास्टर उपाधि. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डाक्टरेट उपाधि तथा साथ में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेषज्ञता के विषय में 03 वर्ष का शिक्षण एवं/या शोध का अनुभव जिसे पीएच.डी उपाधि प्राप्त करने के बाद अर्जित किया गया हो या मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता. अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थेसियोलाजी - 02 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर बायोटेक्नोलाजी - 05 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर मेडीकल ओनकोलाजी - 03 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर मेडीसिन - 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर आर्थोपेडिक्स - 04 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर प्लास्टिक सर्जरी - 03 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जरी - 05 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर यूरोलाजी - 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर रीह्मूमैटोलाजी - 02 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर इम्यूनोपैथोलाजी - 01 पद
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन की अंतिम तिथि - 18 जुलाई 2016
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं. 04/2016 (एफसी)
आवेदन कैसे करें
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एम्स की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर 18 जुलाई 2016 तक आनलाइन जमा कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन की तिथि के समापन के 15 दिनों के अन्दर ‘‘दी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक, 1 फ्लोर, आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडीकल सांइस, अंसारी नगर - 110029” पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation