कमर्चारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा भारतीय खाद्य निगम में सहायक ग्रेड-III की भर्ती परीक्षा-2013 का आयोजन दिनांक 11 नवंबर 2012 (रविवार) को विभिन्न केंद्रों पर किया गया. इस परीक्षा का प्रश्नपत्र यहां दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी अपनी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में इसका उपयोग कर सकते हैं. निम्नलिखित प्रश्न भारतीय खाद्य निगम में सहायक ग्रेड-III की भर्ती परीक्षा-2013 की प्रश्न-पुस्तिका का टेस्ट फॉर्म संख्या 222 MN 2 (Test Form No. 222 MN 2) से लिया गया है.
निर्देश: प्रश्न संख्या 1 से 7, दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए|
1. मस्तिष्क : तंत्रिका :: कंप्यूटर : ?
(A) गनित्र (केलक्युलेटर)
(B) कुंजी पटल
(C) माउस
(D) सीपीयू
2. a : एक :: F : ?
(A) गुण
(B) असफल
(C) E
(D) छह
3. DARE : ADER :: REEK : ?
(A) EEKR
(B) EKER
(C) ERKE
एसएससी द्वारा आयोजित एफसीआई में सहायक ग्रेड-III की भर्ती परीक्षा-2013 का प्रश्नपत्र (I Sitting)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation