यहाँ एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2011 के प्रथम चरण का प्रश्नपत्र दिया गया है इसे कर्मचारी चयन आयोग द्वारा देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 19 जून 2011 को आयोजित किया गया था.
निर्धारित समय : 2 घंटे (दृष्टिबाधित (कम दृष्टि) उम्मीदवारों के लिए : 2 घण्टे 40 मिनट) अधिकतम अंक : 200
प्रश्नों के उत्तर देने से पहले निम्नलिखित अनुदेशों कों ध्यान से पढ़ लें.
इस पुस्तिका में प्रश्न अंग्रेजी तथा हिन्दी दोनों में दिए गए है.
उम्मीदवारों के लिए अनुदेश
1. इस पुस्तिका में कुल 200 प्रश्न हैं, जिनमें निम्नलिखित चार भाग शामिल हैं :
भाग-क : सामान्य बुद्धि और तर्क (50 प्रश्न)
भाग-ख : सामान्य जानकारी (50 प्रश्न)
भाग-ग : सांख्यिकीय अभिक्षमता (50 प्रश्न)
भाग-घ : अंग्रेजी परिज्ञान (50 प्रश्न)
2. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं तथा सबके बराबर अंक हैं.
3. प्रश्नों के उत्तर देने से पहले आप इस पुस्तिका की जांच करके देख लें कि इसमें पूरे पृष्ठ (1-40) हैं तथा कोई त्रुटि पाएं, तो तत्काल इसके बदले दूसरी पुस्तिका ले लें.
4. प्रश्न पत्र में नकारात्मक अंकन होगा. हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटा जाएगा.
5. निरीक्षक द्वारा आपको उत्तर-पत्रिका अलग से दी जाएगी. प्रश्नों के उत्तर वास्तव में शुरू करने से पहले आप उत्तर-पत्रिका के Side-I में अपना टिकट नम्बर, रोल नम्बर तथा टेस्ट फॉर्म संख्या अवश्य लिखें. उत्तर-पत्रिका पर निर्धारित स्थान में आप अपने हस्ताक्षर भी अवश्य करें. उपर्युक्त अनुदेशों का पूरी तरह अनुपालन किया जाए, अन्यथा आपकी उत्तर-पत्रिका कों जांचा नहीं जाएगा और ‘शून्य’ अंक दिया जाएगा. (दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए यह विवरण लिपिक द्वारा भरा जाए. परन्तु सभी दृष्टिबाधित उम्मीदवार उत्तर-पत्रिका में निर्धारित स्थान पर अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशाँ अवश्य लगाएं. इसके अतिरिक्त, जो दृष्टिबाधित उम्मीदवार हस्ताक्षर कर सकते हैं, वे अंगूठे के निशान के अलावा अपने हस्ताक्षर भी कर दें.)
6. उत्तर-पत्रिका में सभी उत्तर Side-II में प्रश्न संख्या के सामने दिये गये सम्बन्धित आयताकार खाने HB पेंसिल से पूरी तरह काला करके दिखाएँ. जो आयताकार खाने HB पेंसिल से नहीं भरे जाएँगें, उनके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा.
7. ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रिका में भरी गई कूट सूचना को एक मशीन पढेगी.यदि सूचना अपूर्ण है अथवा आवेदन प्रपत्र में दी गई सूचना से भिन्न है, तो ऐसे अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त समझी जाएगी.
8. परीक्षा-भवन छोड़ने से पहले परीक्षार्थी को उत्तर-पत्रिका निरीक्षक के हवाले कर देनी चाहिए.
9. ऊपर के अनुदेशों में से किसी एक का भी पालन ना करने पर उम्मेदवार पर विवेकानुसार कार्यवाही की जा सकती है या दण्ड दिया जा सकता है.
10. विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने की विधि इस पुस्तिका के पीछे (प्रष्ठ संख्या 40) में छपे हुए निर्देशों में दे दी गई है, इसे आप प्रश्नों के उत्तर देने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
11. प्रश्नों के उत्तर जितनी जल्दी हो सके तथा ध्यान पूर्वक दें. कुछ प्रश्न आसान तथा कुछ कठिन हैं. किसी एक प्रश्न पर बहुत अधिक समय न लगाएँ.
12. आकृति और आलेख से सम्बन्धित प्रश्न संख्या 46 से 50 एवं 147 से 150 के बदले में केवल दृष्टिबाधित उम्मीदवारों द्वारा हल किए जाने के लिए वैकल्पिक प्रश्न दिये गए हैं.
13. कोई रफ़ कार्य उत्तर-पत्रिका पर नहीं करना है.रफ़ कार्य के लिए स्थान इसी पुस्तिका के भाग क तथा भाग ग के प्रश्नों के नीचे दिया गया है.
इस पुस्तिका की सील तब तक ना खोलें जब तक कहा न जाए
भाग क
सामान्य बुद्धि और तर्क
निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 9 तक में दिये गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या कों चुनिए.
1. वास्तुकार : भवन : : मूर्तिकार : ?
(A) संग्रहालय
(B) पाषाण
(C) छेनी
(D) प्रतिमा
2. MKQO : LNPR : : ? : XVTZ
(A) YSUW
(B) SVWY
(C) VTWY
(D) WYTS
3. CFIL : ORUX : : DGJM : ?
(A) HJLN
(B) NQST
(C) PSVY
(D) RTVX
4. BEHK : YVSP : : DGJM : ?
(A) JGDA
(B) ROLI
(C) WTQN
(D) ZWTQ
5. 24 : 60 : : 120 : ?
(A) 160
(B) 220
(C) 300
(D) 108
6. 392 : 28 : : 722 : ?
(A) 18
(B) 28
(C) 38
(D) 48
7. 123 : 36 : : 221 : ?
(A) 52
(B) 69
(C) 72
(D) 25
8. भीरु (डरपोक) : गधा : : धूर्त (चालाक) : ?
(A) चींटी
(B) लोमड़ी
(C) खरगोश
(D) घोड़ा
9. उल्लास : विषाद : : ?
(A) बधाइयाँ : सुअवसर
(B) परिश्रमी : सफल
(C) माप : तुला
(D) अपमान : प्रतिष्ठा
निर्देश : प्रश्न संख्या 10 से 15 तक में, दिये गए विकल्पों में विषम संख्या/अक्षर/शब्द ज्ञात कीजिए.
10. (A) प्रत्यक्ष ज्ञान
(B) पहचान (तत्वदर्शिता)
(C) विचक्षणता (विवेक)
(D) कटाक्ष (कपटपूर्ण संकेत)
11. (A) PQXZ
(B) BCQN
(C) ABDF
(D) MNPR
12. (A) ABYZ
(B) CDWX
(C) EFUV
(D) GHTV
13. (A) 626
(B) 841
(C) 962
(D) 1090
14. (A) 5720
(B) 6710
(C) 2640
(D) 4270
15. (A) तैरना
(B) नौचालन (जलयात्रा)
(C) गोताखोरी
(D) चालन (ड्राइविंग)
निर्देश : प्रश्न संख्या 16 में, दिए हुए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी हुई संख्याओं का समूह प्रश्न में दी हुई संख्याओं के समूह के समान हो.
दिया हुआ समूह : (4, 25, 81)
16. (A) (4, 36, 79)
(B) (9, 48, 81)
(C) (16, 64, 100)
(D) (9, 49, 143)
17. निम्नलिखित प्रश्न में, अक्षरों कों एक विशिष्ट नियम के अनुसार छोड़ा गया है. इस नियम का पालन किस श्रंखला में किया गया है?
निर्देश : प्रश्न संख्या 18 में, निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है?
(A) BAFHTU
(B) ACEGJL
(C) ACFJOU
(D) ADFHJL
18. 1. महासागर
2. नदिका (नाला)
3. समुद्र
4. हिमनदी (ग्लेशियर)
5. नदी
(A) 5, 2, 3, 1, 4
(B) 4, 2, 5, 3, 1
(C) 5, 2, 3, 4, 1
(D) 4, 2, 1, 3, 5
निर्देश : निम्नलिखित शब्दों कों शब्दकोश में दिए क्रम के अनुसार लिखें.
19. 1. Preposition
2. Preparatively
3. Preposterous
4. Preponderate
5. Prepossess
(A) 2, 4, 1, 5, 3
(B) 1, 5, 2, 4, 3
(C) 5, 4, 2, 3, 1
(D) 4, 2, 5, 1, 3
20. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
ac_cab_baca_aba_aca_
(A) acbcc
(B) aacbc
(C) babbb
(D) bcbba
निर्देश : प्रश्न सं. 21 से 24 में, एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक/दो पद लुप्त है/हैं. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम कों पूरा करे.
21. 0, 4, 8, 24, 64, 176, ?
(A) 180
(B) 480
(C) 280
(D) 300
22. WTPMIFB ? ?
(A) ZV
(B) XU
(C) YU
(D) YV
23. ? , DREQ, GUHT, JXKW
(A) EFRS
(B) TGSF
(C) JWVI
(D) AOBN
24. 56, 90, 132, 184, 248, ?
(A) 368
(B) 316
(C) 362
(D) 326
25. नरेश की आयु उसके भाई की आयु के दुगुने से 4 वर्ष कम है. उसकी आयु ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही प्रतिनिधित्व करता है?
(A) 2x + 4
(B) 4x + 2
(C) x – 4
(D) 2x – 4
26. सुरेश की बहिन राम की पत्नी है. राम रानी का भाई है. राम के पिता मधुर हैं. शीतल राम की दादी है. रीमा शीतल की पुत्रवधु है. रोहित रानी के भाई का पुत्र है. रोहित, सुरेश का क्या लगता है?
(A) साला
(B) पुत्र
(C) भाई
(D) भांजा
27. एक सर्वेक्षण में, सर्वेक्षित लोगों में से 70% के पास कार थी और 75% के पास टी.वी. (टेलीविजन) था. यदि 55% के पास कार और टेलीविजन दोनों थे, तो सर्वेक्षित लोगों में से कितने प्रतिशत के पास कार या टेलीविज़न में से कोई भी नहीं था?
(A) 25%
(B) 20%
(C) 10%
(D) 5%
28. निम्न श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए.
6, 12, 21, 32, 45, 60
(A) 6
(B) 12
(C) 21
(D) 32
29. रमेश 33 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 13वें स्थान पर है. श्रेणी अनुसार सुरेश से नीचे 5 विद्यार्थी हैं. रमेश और सुरेश के बीच कितने विद्यार्थी हैं?
(A) 12
(B) 14
(C) 15
(D) 16
30. B, A से उम्र में दुगुना बड़ा है लेकिन F से दुगुना छोटा है. C की आयु A से आधी है लेकिन D से दुगुनी है. दूसरा सबसे बड़ा कौन है?
(A) B
(B) F
(C) D
(D) C
31. पाँच पुरुषों और तीन महिलाओं में से एक पुरुष और एक महिला वाली दो सदस्यी समिति क गठन किया जाना है. महिलाओं में से, श्रीमती A उस समिति की सदस्य नहीं होना चाहती जिसमें श्री B कों सदस्य के रूप में लिया गया हो. कितने विभिन्न तरह से समिति क गठन संभव है?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
32. श्रीमती सुशीला ने अपनी शादी की ‘वर्षगाँठ मंगलवार, 30 सितंबर 1997 कों मनाई. अपनी अगली शादी की वर्षगाँठ वह उसी दिन कब मनाएगी?
(A) 30 सितंबर 2003
(B) 30 सितंबर 2004
(C) 30 सितंबर 2002
(D) 30 अक्टूबर 2003
33. एक घड़ी प्रत्येक एक घण्टे में 5 मिनट बढ़ जाती है. सेकेण्ड की सुई एक मिनट के अंदर कितने कोण के बराबर चक्कर लगाएगी?
(A) 3600
(B) 360.50
(C) 3900
(D) 3800
34. सुधा 8 किमी दक्षिण की ओर जाती है. फिर वह दाएँ घूमती है और 4 किमी चलती है. वह फिर अपने दाएँ घूमती है और 8 किमी आगे चलती है. वह आरंभिक बिन्दु से कितने दूर है?
(A) 7
(B) 6
(C) 4
(D) 8
35. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता :
‘COMPREHENSION’
(A) COMPRISE
(B) PENSION
(C) ONION
(D) PREACH
36. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों क प्रयोग करके बनाया जा सकता :
‘MULTIPLICATION’
(A) MUTUAL
(B) LIMITATION
(C) APPLICATION
(D) NOTION
37. एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला. वह दाएँ मुड़ा, फिर दाएँ दाएँ मुड़ा और अंत में बाईं ओर मुड़ा. अब वह किस दिशा की चल रहा था?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
38. एक कथन के आगे चार वैकल्पिक तर्क दिए गए हैं. सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प कों चुनिए.
कथन :
क्या यह आवश्यक है कि शिक्षा कों व्यव्सायोन्मुख होना चाहिए?
तर्क :
I. हाँ, शिक्षा का उद्देश्य लोगों कों जीविकापार्जन के लिए तैयार करना है.
II. हाँ, शिक्षित व्यक्ति को शिक्षा पूरी करने के बाद अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए.
III. नहीं, शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति के लिए ही होनी चाहिए.
IV. नहीं, कोई कृषि कार्य भी कर सकता है जहां शिक्षा आवश्यक नहीं है.
(A) केवल I और II तर्क युक्तियुक्त (प्रबल) हैं
(B) केवल III और IV तर्क युक्तियुक्त हैं
(C) केवल I तर्क युक्तियुक्त है
(D) केवल I और III तर्क युक्तियुक्त हैं
39. यदि DANCE को किसी कूट भाषा में GXQZH लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में RIGHT को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) UFJEW
(B) SGKFX
(C) UFJWE
(D) UFWJE
40. यदि किसी कूट भाषा में LOSE को 1357 और GAIN को 2468 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 84615 किस शब्द के लिए होगा?
(A) NAILS
(B) SNAIL
(C) LANES
(D) SLAIN
निर्देश : प्रश्न सं. 41 और 42 में, दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए.
41.
(A) 127
(B) 31
(C) 217
(D) 328
42.
(A) 40
(B) 48
(C) 50
(D) 36
43. यदि ‘_’ का अर्थ है भाग, ‘+’ का अर्थ है घटाना, ‘+’ का अर्थ है गुणा ‘X’ का अर्थ है जोड़ना, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?
(A) 70 – 2 + 4 ÷ 5 x 6 = 44
(B) 70 – 2 + 4 ÷ 5 x 6 = 21
(C) 70 – 2 + 4 ÷ 5 x 6 = 341
(D) 70 – 2 + 4 ÷ 5 x 6 = 96
44. विद्यालय परीक्षाफल हर वर्ष बढ़ रहा है. निम्नलिखित सूचना के आधार पर 2012 के परीक्षाफल का पूर्वानुमान कीजिए.
वर्ष → | 2006 | 2007 | 2008 | 2009 | 2010 | 2011 | 2012 |
---|---|---|---|---|---|---|---|
परिणाम → | 34.25% | 36.75% | 39.75% | 43.25% | 47.25% | 51.75% | ? |
(A) 51.75%
(B) 56.75%
(C) 48.00%
(D) 57.25%
45. कौन-सा आरेख राजनीतिज्ञों, कवियों और महिलाओं के बीच सम्बन्ध का सही निरूपण करता है?
46. नीचे दी हुई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(A) 29
(B) 27
(C) 23
(D) 30
47. कुछ समीकरण एक विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं. उसी आधार पर अनुत्तरित समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए.
यदि 324 x 289 = 35, 441 x 484 = 43,
625 x 400 = 45, तो 256 x 729 का मान ज्ञात कीजिए
(A) 33
(B) 35
(C) 43
(D) 34
निर्देश : दी गई आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है.
48. प्रश्न आकृति:
उत्तर आकृति:
निर्देश : यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति की सही प्रतिबिम्ब होगी?
49. प्रश्न आकृति:
उत्तर आकृति:
निर्देश : नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज़ को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?
50. प्रश्न आकृति:
उत्तर आकृति:
केवल दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए
46. एक कक्षा में 50 बच्चे हैं. उनमें से 4% के पास कोई वर्दी (यूनिफॉर्म) नहीं है. शेष 96% में से 1/3 बच्चे वर्दी का केवल एक भाग पकड़ रहे हैं. शेष बच्चों के पास पूरी वर्दी है. पूरी वर्दी (यूनिफॉर्म) कितने बच्चे पहन रहे हैं?
(A) 26
(B) 32
(C) 34
(D) 30
47. एक पंक्ति में पाँच खम्बे खड़े हैं. M,N के बाईं ओर हैं, O,P के दायीं ओर है, जो N के दायीं ओर है. यदि LM के बाईं ओर है, तो बीच में कौन-सा खम्बा है.
(A) L
(B) M
(C) N
(D) O
48. एक ढेर में पाँच पुस्तकें पड़ी हैं.E, A के ऊपर है और C, B के नीचे है.A, B के ऊपर है और D, C के नीचे है. सबसे नीचे कौन-सी पुस्तक है?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
49. मेरे पास बांटनें के लिए कुछ फल हैं. यदि मै प्रत्येक पैकेट में 6 फल रखता हूँ तो मेरे पास पाँच फल बचते हैं. यदि मै प्रत्येक पैकेट में तीन फल रखता हूँ तो मेरे पास दो फल बचते हैं. यदि मै प्रत्येक पैकेट में 5 फल रखता हूँ तो मेरे पास कुछ नहीं बचता. मेरे पास पैकटों में रखने और बाँटने के लिए कम-से-कम कितने फल हैं?
(A) 30
(B) 35
(C) 25
(D) 32
50. दिए गए विकल्पों में से वे अक्षर चुनिए जो पहले शब्द कों पूरा करें और दूसरे शब्द को शुरू करें.
TRA (?) IRT
(A) IL
(B) SH
(C) P
(D) IN
भाग ख
सामान्य जानकारी
51. भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई है
(A) इंग्लैण्ड से
(B) यू.एस.ए. से
(C) कैनेडा से
(D) फ्रांस से
52. भारत में दल-रहित लोक तंत्र का प्रस्ताव किसने रखा था?
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) महात्मा गांधी
(C) विनोबा भावे
(D) एस.ए. डांगे
53. सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश कों कहते हैं
(A) उदारीकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) औद्योगीकरण
(D) निजीकरण
54. ‘डार्विन फिचिज़’ का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है?
(A) मछलियों के लिए
(B) छिपकलियों के लिए
(C) पक्षियों के लिए
(D) उभयचरों के लिए
55. किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन स्तर का आकलन किया जा सकता है
(A) सकल राष्ट्रीय आय द्वारा
(B) निवल राष्ट्रीय आय द्वारा
(C) प्रति व्यक्ति आय द्वारा
(D) प्रयोज्य निजी आय द्वारा
56. वित्त मंत्री द्वारा 28 फरवरी 2011 को अपने बजट भाषण में की गई घोषणा के अनुसार, राज्यों को अपने स्टाम्प तथा पंजीकरण के प्रशासन के आधुनिकीकरण में सहायता करने की दृष्टि से विभिन्न राज्यों के सभी ज़िलों में E-स्टाम्पिंग आरम्भ हो जाने की आशा है
(A) एक वर्ष की अवधि के भीतर
(B) दो वर्ष की अवधि के भीतर
(C) तीन वर्ष की अवधि के भीतर
(D) पाँच वर्ष की अवधि के भीतर
57. 2011-12 के बजट में, 2011-12 के लिए राजकोषीय घाटा (सकल घरेलू उत्पाद का %) प्रक्षेपित किया गया है
(A) 5.1 पर
(B) 5.0 पर
(C) 4.6 पर
(D) 3.4 पर
58. डॉ. बी.आर.अम्बेडकर ने संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ किसे कहा था?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
59. कौन-सा स्थानीय सरकार का मामला नहीं है?
(A) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(B) स्वच्छता
(C) क़ानून और व्यवस्था
(D) लोकापयोगी सेवाएँ
60. महात्मा गांधी द्वारा सविनय अवज्ञा आन्दोलन किस वर्ष में शुरू किया गया था?
(A) 1928
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1922
61. राज्य विधान सभा के सदस्यों की अधिकतम निर्धारित संख्या क्या है?
(A) 350
(B) 600
(C) 500
(D) 750
62. फ़ा-हियान किसके शासन काल के दौरान भारत आया था?
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) समुद्रगुप्त
(C) रामगुप्त
(D) कुमारगुप्त
63. 1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इण्डिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गई थी?
(A) कलकत्ता
(B) कासिम बाज़ार
(C) सिंगूर
(D) बर्दवान
64. किस सिक्ख गुरू ने स्वयं को ‘सच्चा बादशाह’ कहा था?
(A) गुरू गोबिंद सिंह
(B) गुरू हरगोविंद
(C) गुरू तेग बहादुर
(D) गुरू अर्जन देव
65. प्राचीनतम अंतर्राष्ट्रीय एअरलाइन है
(A) डच के.एल.एम.
(B) एअर कनाडा
(C) क्वांटास एअरवेज़
(D) एअर सहारा
66. दीव एक द्वीप है
(A) दमन से हट कर
(B) गोवा से हट कर
(C) गुजरात से हट कर
(D) महाराष्ट्र से हट कर
67. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है जो भू-बद्ध है?
(A) लाल सागर
(B) तिमोर सागर
(C) उत्तरी सागर
(D) अरल सागर
68. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) महानदी
69. ‘इन्कलाब ज़िंदाबाद’ का नारा किसने दिया था?
(A) चंद्रशेखर आज़ाद
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) भगत सिंह
(D) इकबाल
70. विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति है
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पाँचवी
71. डी.एन.ए. अंगुलि-छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है?
(A) माता-पिता
(B) बलात्कारी
(C) चोर
(D) उपर्युक्त सभी
72. मानव रुधिर में कोलेस्टेरोल का सामान्य स्तर है
(A) 80-120 mg%
(B) 120-140 mg%
(C) 140-180 mg%
(D) 180-200 mg%
73. निम्न में से कौन-से नियाततापी प्राणी हैं?
(A) व्हेल
(B) व्हेल शार्क
(C) एलाइटीज़
(D) ड्रेको
74. शब्दिनी (साइरिंक्स) किसके वाक् यन्त्र हैं?
(A) उभयचर
(B) सरीसृप
(C) पक्षी
(D) स्तनी
75. पुष्प की सुखाई गई कलियों का प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है
(A) इलायची में
(B) दाल चीनी में
(C) लौंग में
(D) केसर में
76. जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता?
(A) कंकाल
(B) तंत्रिका
(C) संयोजी
(D) जनन
77. क्षोभमंडल वायुमंडल का सबसे तप्त भाग है क्यों
(A) यह सूर्य के निकटतम है
(B) इसमें आवेशित कण हैं
(C) यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाता है
(D) इसमें ऊष्मा पैदा होती है
78. सूर्य की बाह्यतम परत को कहते हैं
(A) वर्ण-मंडल
(B) प्रकाशमंडल
(C) किरीट (कोरोना)
(D) स्थलमंडल
79. भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूर
(C) इण्डियन आयरन एण्ड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर
(D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता
80. नाभिकीय विखंडन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रानों का अवशोषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?
(A) बोरान
(B) भारी पानी
(C) यूरेनियम
(D) प्लूटोनियम
81. हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) नियंत्रित विखंडन अभीक्रिया
(B) अनियंत्रित विखंडन अभीक्रिया
(C) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
(D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
82. 2011-12 के रेलवे बजट के अनुसार, पुरुषों के लिए वरिष्ठ नागरिक छूट बढ़ा डी गई है
(A) 25% से 30% तक
(B) 30% से 40% तक
(C) 40% से 50% तक
(D) 30% से 50% तक
83. 11 मार्च 2011 कों जापान में आने वाले भयंकर भूकंप एवं सुनामी ने देश के मुख्य द्वीप, होन्शू को हिला दिया है लगभग
(A) दो फीट
(B) तीन फीट
(C) पाँच फीट
(D) आठ फीट
84. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त एकक है
(A) मेगा हर्ट्ज़
(B) संप्रतीक प्रति सेकेंड
(C) बिट प्रति सेकेंड
(D) नैनो सेकेंड
85. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है?
(A) संलयन अभिक्रिया
(B) विखंडन अभिक्रिया
(C) रासायनिक अभिक्रिया
(D) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया
86. काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है?
(A) पाइरेक्स काँच
(B) फ़्लिट काँच
(C) क्वार्ट्ज़ काँच
(D) रेशा काँच
87. निम्न में से कौन-सी धातु इटाई- इटाई रोग पैदा करती है?
(A) कैडमियम
(B) क्रोमियम
(C) कोबाल्ट
(D) कॉपर
88. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकोल मिलाया जाता है क्योंकि यह
(A) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है
(B) पेट्रोल की दक्षता कों बढाता है
(C) पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
(D) पेट्रोल की खपत घटाता है
89. पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक-तंत्र है
(A) बायोम
(B) जलमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) जीवमंडल
90. आहार श्रंखला में, पादपों द्वारा प्रयुक्त सौर ऊर्ज़ा होती है केवल
(A) 10 प्रतिशत
(B) 1 प्रतिशत
(C) 0.1 प्रतिशत
(D) 0.01 प्रतिशत
91. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके
(A) O3 परत को
(B) O2 परत को
(C) SO2 परत को
(D) CO2 परत को
92. OTEC का पूरा रूप है
(A) ओशन थर्मल एनर्जी कन्ज़र्वेशन
(B) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्ज़र्वेशन
(C) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्वेन्शन
(D) ओशल थर्मल एनर्जी कन्वर्शन
93. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक-नृत्य राजस्थान से सम्बन्धित है?
(A) रौफ
(B) झोरा
(C) वीधी
(D) सुइसिनी
94. दोषपूर्ण ईंधन पम्प गास्केट को बदलने के लिए भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुज़ुकी ने कौन-सा खराब मॉडल वापस मंगाया था?
(A) मारुति 800
(B) मारुति A–स्टार
(C) वैगन R
(D) बालेनो
95. वैश्विक प्रतिभा कों आकर्षित करने की मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ‘ब्रेन ग्रेन’ नीति के अंग के रूप में, वैश्विक प्रतिभा कों आकर्षित करने के लिए विभिन्न राज्यों में 14 विश्व-स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने क प्रस्ताव है. निम्न में से वह राज्य चुनिए जहां उपर्युक्त प्रकार का कोई विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव नहीं है?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) उत्तरांचल
96. दक्षिण ध्रुव की खोज किसने की थी?
(A) रॉबर्ट पियरी
(B) ऐमंडसन
(C) जॉन कैबोट
(D) तस्मान
97. पेनिसिलीन की खोज किसने की थी?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) लुई पास्चर
(C) ड्रेसर
(D) एडवर्ड जेनर
98. 2018 फीफा विश्व कप आयोजित किया जाएगा
(A) रूस में
(B) क़तार में
(C) फ्रांस में
(D) नीदरलैंड्स में
99. निम्न में से किसको 2010 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार नहीं मिला था?
(A) पीटर ए. डायमंड
(B) क्रिस्टोफर पिस्साराइड्स
(C) लुई ज़िआओबो
(D) डेल मॉर्टेन्सेन
100. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक वी.एस. नाईपॉल ने लिखी है?
(A) द रीडिस्कवरी ऑफ़ इंडिया
(B) ए हाउस फॉर मिस्टर बिस्वास
(C) विटनेस द नाइट
(D) टेन्डर हुक्स
भाग ग
सांख्यिकीय अभिक्षमता
101. यदि a*b = 2a+3b-ab तब (3*5+5*3) का मान कितना है?
(A) 10
(B) 6
(C) 4
(D) 2
102. को सरल कीजिए :
(0.0347 X 0.0347 X 0.0347+(0.9653)3/((0.0347)2-(0.0347)(0.09653)+ (0.09653)2
(A) 0.9306
(B) 1.0009
(C) 1.0050
(D) 1
103. यदि p = 124 3√p(p2+3p+3)+1 हो, तो
(A) 5
(B) 7
(C) 123
(D) 125
104. यदि (1-v(x^3 ))/100 = ??3/5? हो, तो किसके बराबर है?
(A) 2
(B) 4
(C) 16
(D) (136)1/3
105. मैंने एक धन पूर्णांक को 18 से गुणा किया और दूसरे कों 21 से. तदोपरांत दोनों गुणनफलों कों जोड़ दिया. तदनुसार प्राप्त योग निम्नलिखित में कौन-सा होगा?
(A) 2007
(B) 2008
(C) 2006
(D) 2002
106. दो संख्याओं क गुणनफल 45 है और उनका अंतर 4 है. तदनुसार उन संख्याओं के वर्गों का योग कितना होगा?
(A) 135
(B) 240
(C) 73
(D) 106
107.
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
108. 14+6√5 का वर्गमूल कितना है?
(A) 2+√5
(B) 3+√5
(C) 5+√3
(D) 3+2√5
109. यदि 231 को 5 से विभाजित किया जाए, तो शेषफल कितना होगा?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
110. का मान कितना होगा?
(A) 21/13
(B) 17/3
(C) 34/21
(D) 8/5
111. (122)173 के गुणनफल में एकक-अंक क्या है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
112. का मान कितना है?
2+√3/2-√3+2-√3/2+√3+√3+1/√3-1 is
(A) 16+√3
(B) 4-√3
(C) 2-√3
(D) 2+√3
113. A तथा B एक साथ एक कार्य 12 दिनों में कर सकते हैं. B तथा C एक साथ वही कार्य 15 दिनों में कर पाते हैं. यदि A की क्षमता C की दुगुनी हो, तो B अकेले वही कार्य कितने दिनों में कर सकेगा?
(A) 60
(B) 30
(C) 20
(D) 15
114. दो संख्याओं क गुणनफल 2028 है और उनका महत्तम समापवर्तक (H.C.F.) 13 है. तदनुसार ऐसे जोड़ों की संख्या बताइए.
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
115. दो समान धारिता वाले बर्तनों में पानी और दूध के मिश्रण क्रमशः 3 : 4 और 5 : 3 के अनुपात में भरे हैं. यदि उनके मिश्रण को एक तीसरे बर्तन में उड़ेला जाए, तो तीसरे बर्तन के मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात होगा
(A) 15 : 12
(B) 53 : 59
(C) 20 : 9
(D) 59 : 53
116. मै अपने पुत्र से तिगुनी आयु क हूँ. 15 वर्षों बाद मै अपने पुत्र की दुगुनी आयु का हो जाऊँगा. तदनुसार हम दोनों की आयु का योग कितना है?
(A) 48 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 64 वर्ष
(D) 72 वर्ष
117. तीन घंटियाँ एक साथ 11 बजे प्रातः बजती हैं. वे तीनों क्रमशः 20 मिनट, 30 मिनट तथा 40 मिनट के अंतराल पर बजती रहती है. तदनुसार वे दुबारा एक साथ किस समय बजेंगी?
(A) 2 बजे अपरान्ह
(B) 1 बजे अपरान्ह
(C) 1.15 बजे अपरान्ह
(D) 1.30 बजे अपरान्ह
118. एक तांबे के तार कों मोड़कर एक समबाहु त्रिभुज बनाया गया है, जिसका क्षेत्रफल 121 √3 सेमी2 है. यदि उसी तार कों मोड़कर वृत्ताकार कर दिया जाए, तो उस वृत्त का क्षेत्रफल (मानकर= 22/7) कितने सेमी2 होगा?
(A) 364.5
(B) 693.5
(C) 346.5
(D) 639.5
119. एक बच्चा मिट्टी से बने एक शंकु को, जिसकी ऊँचाई 24 सेमी तथा त्रिज्या 6 सेमी है, गोलाकार बना देता है. तदनुसार उस गोले की त्रिज्या कितने सेमी हो जाएगी?
(A) 6
(B) 12
(C) 24
(D) 48
120. 200 मी. लंबे और 150 मी. चौड़े एक टैंक में 0.3 मी. X 0.2 मी. आकार वाली एक नली से 20 किमी/घं. की गति से पानी छोड़ा जाता है. तदनुसार उस टैंक में पानी का तल 8 मी. ऊंचा होने में कितने घंटे का समय लगेगा?
(A) 50
(B) 120
(C) 150
(D) 200
121. A तथा B एक साथ एक कार्य 12 दिनों में कर सकते है. B तथा C वही कार्य 15 दिनों में और C तथा A उसे 20 दिनों में कर सकते हैं. तदनुसार A, B तथा C तीनों मिलकर वही कार्य कितने दिनों में कर सकते हैं?
(A) 5 दिन
(B) 10 दिन
(C) 15 दिन
(D) 20 दिन
122. A की कार्य-क्षमता B की तुलना में आधी है और C, A तथा B द्वारा एक साथ किए गए कार्य का आधा ही कर पाता है. तदनुसार यदि C अकेला एक कार्य 20 दिनों में कर सकता हो, तो A, B तथा C तीनों मिलकर वही कार्य कितने दिनों में कर सकते हैं?
(A) 5 2/3 days
(B) 6 2/3 days
(C) 6 days
(D) 7 days
123. एक व्यक्ति ने एक वस्तु 1,500 रु. के घोषित मूल्य के अनुसार उस पर 20% छूट प्राप्त करके खरीदी. उस व्यक्ति कों कितने प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाए, ताकि वह वही वस्तु रु. 1,104 के निवल मूल्य में खरीद सके?
(A) 8%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 15%
124. यदि a/b = c/d = e/f = 3 तो
2a2 + 3c2 + 4e2 /2b2+ 3d2+4f2 = ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 9
125. एक पहिया का व्यास 98 सेमी है. तदनुसार उस पहिए को 1540 मी. की दूरी तक चलाने में, उसके कितने चक्कर लगाने पड़ेंगे?
(A) 500
(B) 600
(C) 700
(D) 800
126. 10 सेमी लंबी भुजाओं वाले एक समबाहु त्रिभुज की BC भुजा को D पर एक-तिहाई बाँट दिया गया है. तदनुसार उस त्रिभुज में AD भुजा की लंबाई कितने सेमी है?
(A) 3√7
(B) 7√3
(C) 10√7/3
(D) 7√10/3
127. एक वस्तु का लागत मूल्य रु 800 है. उसे बेचते समय निर्धारित मूल्य पर 10% छूट दी गई, और 12.5% लाभ भी प्राप्त किया. तदनुसार उस वस्तु का निर्धारित मूल्य कितना है?
(A) रु. 1,000
(B) रु. 1,100
(C) रु. 1,200
(D) रु. 1,300
128. एक परिवार की आय एवं व्यय का अनुपात 10:7 है. यदि उस परिवार का व्यय रु 10,500 हो, तो उसकी बचत कितनी है?
(A) रु. 45,00
(B) रु. 10,000
(C) रु. 4,000
(D) रु. 5,000
129. कक्षा IX के दो सेक्शनों A तथा B की वार्षिक परीक्षा में गणित के प्राप्तांकों का औसत 74 है. उसमें सेक्शन A के प्राप्तांकों का औसत 77.5 है तथा सेक्शन B के प्राप्तांकों का औसत 70 है. तदनुसार सेक्शन A तथा B में छात्रों की संख्या का अनुपात कितना है?
(A) 7 : 8
(B) 7 : 5
(C) 8 : 7
(D) 8 : 5
130. 20 लड़कों के एक समूह का औसत भार 89.4 किग्रा था तथा बाद में यह पता चला कि एक लड़के का भार भूलवश 87 किग्रा की बजाय 78 किग्रा मापा गया था. अतः शुद्ध औसत भार कितना था?
(A) 88.95 किग्रा
(B) 89.25 किग्रा
(C) 89.55 किग्रा
(D) 89.85 किग्रा
131. पानी तथा ग्लिसरीन के 240 cc के मिश्रण में उनका आयतनों का अनुपात 1 : 3 है. तदनुसार उस मिश्रण में कितना पानी (cc में) और मिलाया जाए कि उससे पानी तथा ग्लिसरीन की आयतनों का नया अनुपात 2 : 3 हो जाए?
(A) 55
(B) 60
(C) 62.5
(D) 64
132. वर्तमान में, माया तथा छाया की आयु का अनुपात 6 : 5 है. किन्तु 15 वर्षों बाद उनकी आयु का अनुपात 9 : 8 हो जायेगा. तदनुसार माया की वर्तमान आयु कितनी है?
(A) 21 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 40 वर्ष
133. एक व्यक्ति ने 20 सेब रु 100 में बेचे और 20% लाभ प्राप्त किया. तदनुसार उसने रु 100 में कितने सेब खरीदे थे?
(A) 20
(B) 22
(C) 24
(D) 25
134. एक धातु की आयताकार चादर 40 सेमी x 15 सेमी है. चरों कोनों से 4 सेमी भुजा के समान वर्ग काटे गए हैं. शेष चादर को मोड़कर एक खुला आयताकार संदूक बनाया गया है. संदूक का आयतन होगा
(A) 896 सेमी3
(B) 986 सेमी3
(C) 600 सेमी3
(D) 916 सेमी3
135. यदि 78 कों तीन ऐसे भागों में बांटा जाए कि वे के अनुपात में हों तो बीच वाला भाग होगा
(A) 9 1/3
(B) 13
(C) 17 1/3
(D) 18 1/3
136. 10 संतरों का विक्रय मूल्य, 13 संतरों की लागत मूल्य के बराबर है. तदनुसार लाभ का प्रतिशत कितना है?
(A) 30%
(B) 10%
(C) 13%
(D) 3%
137. एक रेडियो का निर्धारित मूल्य रु 480 है. उसका विक्रेता उस पर 10% छूट देकर भी 8% लाभ प्राप्त कर लेता है. तदनुसार यदि छूट बिल्कुल न दी जाए, तो उसके लाभ का प्रतिशत कितना हो जाएगा?
(A) 18%
(B) 18.5%
(C) 20.5%
(D) 20%
138. चीनी के मूल्य में 20% की वृद्धि हो गई है. तदनुसार यदि कोई गृहणी अपनी चीनी की खपत कम करके उसके खर्च को पहले जैसा रखना चाहती हो, तो उसे चीनी की खपत कितने प्रतिशत कम करनी होगी?
(A) 15 1/5 %
(B) 16 2/3%
(C) 20%
(D) 25%
139. एक कारखाने में 60% श्रमिक 30 वर्षों से अधिक आयु के हैं और उनमें 75% पुरुष हैं तथा शेष स्त्रियाँ हैं. यदि 30 वर्षों से अधिक आयु के पुरुष-श्रमिकों की संख्या 1350 हो, तो कारखाने के कुल श्रमिकों की संख्या कितनी है?
(A) 3000
(B) 2000
(C) 1800
(D) 1500
140. एक व्यक्ति, अपनी सामान्य गति की ¾ की दर से चलने पर, घंटे देर से पहुंच पाता है. तदनुसार उस व्यक्ति का उसी दूरी को तय करने का सामान्य समय कितने घंटे का है?
(A) 4 1/2
(B) 4
(C) 5 1/2
(D) 5
141. किसी कमरे की फर्श की माप 4 मी. X 3 मी. है तथा उसकी ऊँचाई 3 मी. है. कमरे की दीवारों तथा छत पर रोगन करना है. रोगन किए जाने वाले भाग का क्षेत्रफल होगा
(A) 66 मी.2
(B) 54 मी.2
(C) 43 मी.2
(D) 33 मी.2
142. एक वस्तु का विक्रय मूल्य 20% कम करने पर उसकी बिक्री में 80% की वृद्धि हो गई. तदनुसार उसकी कुल बिक्री वास्तव में कितनी प्रभावित हुई?
(A) 44% वृद्धि
(B) 44% कमी
(C) 66% वृद्धि
(D) 75% वृद्धि
143. कोई धनराशि किसी निश्चित चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर पर 3 वर्षों में आठ गुनी हो जाती है. तब वही धनराशि उसी चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर कितने वर्षों में 16 गुनी हो जाएगी?
(A) 6 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 5 वर्ष
144. एक धनराशि पर साधारण ब्याज मूल का 1/9 है और ब्याज की अवधि उसकी वार्षिक दर के प्रतिशत के बराबर है. तदनुसार वह वार्षिक दर कितनी है?
(A) 3%
(B) 1/3%
(C) 3 1/3%
(D) 3/10%
145. किसी धनराशि पर 20% वार्षिक दर पर दो वर्षों के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर रु 48 है. तदनुसार वह धनराशि कितनी है?
(A) रु 1,000
(B) रु 1,200
(C) रु 1,500
(D) रु 2,000
146. श्रीमान X अपने कार्यालय अपने स्कूटर से 30 किमी/घं. की गति से जाने पर 6 मिनट जल्दी पहुंच जाते हैं. यदि वे 24 किमी/घं. की गति से स्कूटर चलाएँ, तो 5 मिनट देर से पहुंच पाते हैं. तदनुसार उनके कार्यालय की दूरी कितनी है?
(A) 20 किमी
(B) 21 किमी
(C) 22 किमी
(D) 24 किमी
निर्देश : (प्रश्न सं. 147 से 150). नीचे दिया पाई-चार्ट एक परिवार द्वारा विभिन्न मदों में किए गए एक महीने के खर्च को दर्शाता है. उसका अध्ययन करके प्रश्न 140 से 150 तक के उत्तर दीजिए.
147. किराये पर किया गया खर्च, ईधन के खर्च का कितने प्रतिशत है?
(A) 135%
(B) 156%
(C) 167%
(D) 172%
148. किन तीनों मदों के खर्चों में केंद्रीय बिन्दु पर 1080 का कोण बन जाता है?
(A) ईंधन, कपड़े एवं अन्य
(B) ईंधन, शिक्षा एवं अन्य
(C) कपड़े, किराया एवं अन्य
(D) शिक्षा, किराया एवं अन्य
149. यदि उस परिवार की कुल आय रु 25,000 हो, तो किराया तथा भोजन पर कुल मिलाकर कितना खर्च हुआ है?
(A) Rs. 17,250
(B) Rs. 14,750
(C) Rs. 11,250
(D) Rs. 8,500
150. शिक्षा तथा भोजन पर किए गए खर्चों का अनुपात कितना है?
(A) 1 : 3
(B) 3 : 1
(C) 3 : 5
(D) 5 : 3
केवल दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए
147. दो बेलनों की आयतनों क अनुपात 3 : 8 है और उनकी लंबाई का अनुपात 2 : 3 है. तदनुसार उनके व्यास का अनुपात कितना है?
(A) 3 : 8
(B) 4 : 3
(C) 3 : 4
(D) 2 : 3
148. A तथा B एक व्यवसाय में साझेदार हैं और उनके लाभों कों 4 : 5 के अनुपात में बांटते हैं. अनंतर वे अपने व्यवसाय में C को भी शामिल कर लेते हैं और लाभ को 2 : 3 : 1 के अनुपात में बाँटने का निर्णय लेते हैं. तदनुसार C को शामिल करने के लिए A तथा B को अपने लाभ को किस अनुपात में छोड़ना पड़ जाता है?
(A) 3 : 1
(B) 2 : 1
(C) 1 : 2
(D) 1 : 3
149. एक रेलगाड़ी अपनी यात्रा क 50% भाग 30 किमी/घं. की गति से पूरा करती है, यात्रा का 25% भाग 25 किमी/घं. की गति से, और शेष भाग 20 किमी/घं. की गति से. तदनुसार उस रेलगाड़ी की पूरी यात्रा का औसत कितने किमी/घं. है?
(A) 25 25
47
(B) 25 47
25
(C) 25 52
74
(D) 25 27
74
150. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य (L.C.M) 4284 है और उनका महत्तम समापवर्तक (H.C.F.) 34 है. यदि उनमें एक संख्या 204 हो, तो दूसरी संख्या कितनी है?
(A) 714
(B) 814
(C) 914
(D) 614
PART D
ENGLISH COMPREHENSION
Directions : In questions no. 151 to 155, some of the sentences have errors and some are correct. Find out which part of a sentence has an error and blacken the rectangle [ ] corresponding to the appropriate letter (A, B, C). If a sentence is free from errors, blacken the rectangle corresponding to (D) in the Answer sheet.
151.
Childrens enjoy listening to ghost stories especially on Halloween night No error.
(A) (B) (C) (D)
152.
I have many works to do. No error.
(A) (B) (C) (D)
153.
There are so many filths all around the place. No error.
(A) (B) (C) (D)
154.
A senior doctor expressed concern about physicians recommended the vaccine.
(A) (B) (C)
No error.
(D)
155.
We have discussing all the known mechanisms of physical growth. No error.
(A) (B) (C) (D)
Directions : In questions no. 156 to 160, sentences are given with blanks to be filled in with an appropriate word. Four alternatives are suggested for each question. Choose the correct alternative out of the four and indicate it by blackening the appropriate rectangle [ ] in the Answer Sheet.
156. There is something wonderful ______ him.
(A) of
(B) about
(C) for
(D) inside
157. The song in the play cannot be deleted as it is ________ to the story.
(A) Intervened
(B) Innate
(C) Exacting
(D) integral
158. She remained a _______ all her life.
(A) spinster
(B) bachelor
(C) unmarried
(D) single
159. Do not stay in the grasslands after dark, as some animals become ________ when they see humans.
(A) provoked
(B) alerted
(C) aggressive
(D) threatened
160. The building is not safe and must be _________ down.
(A) pull
(B) pulling
(C) pulled
(D) pulls
Directions : In questions no. 161 to 165, out of the four alternatives, choose the one which best expresses the meaning of the given word and mark it in the Answer Sheet.
161. APPRAISE
(A) Accuse
(B) Praise
(C) Appreciate
(D) Judge
162. DELUGE
(A) Confusion
(B) Deception
(C) Flood
(D) Weapon
163. PREPONDERANCE
(A) Pre-eminence
(B) Dominance
(C) Domineering
(D) Preoccupation
164. LUCIDITY
(A) Fluidity
(B) Politeness
(C) Clarity
(D) Fluency
165. INDICT
(A) Implicate
(B) Elude
(C) Charge
(D) Manifest
Directions : In questions no. 166 to 170, out of the four alternatives, choose the word opposite in meaning to the given word and mark it in the Answer Sheet.
166. DIVULGE
(A) Conceal
(B) Disguise
(C) Oppress
(D) Reveal
167. DISCORD
(A) Harmony
(B) Serenity
(C) Acceptance
(D) Placidity
168. MAMMOTH
(A) Quiet
(B) Significant
(C) Huge
(D) Small
169. INVINCIBLE
(A) Small
(B) Invisible
(C) Vulnerable
(D) Reachable
170. INOFFENSIVE
(A) Sensitive
(B) Organic
(C) Sensible
(D) Rude
Directions : In questions no. 171 to 175, four alternatives are given for the meaning of the given idiom/phrase. choose the alternative which best expresses the meaning of the idiom/phrase and mark it in the Answer Sheet.
171. To call it a day
(A) to conclude proceeding
(B) to initiate proceeding
(C) to work through the day
(D) None of the above
172. To put up with
(A) to accommodate
(B) to adjust
(C) to understand
(D) to tolerate
173. To face the music
(A) to enjoy a musical recital
(B) to bear the consequences
(C) to live in a pleasant atmosphere
(D) to have a difficult time
174. To take to heart
(A) to be encouraged
(B) to grieve over
(C) to like
(D) to hate
175. Yeoman’s service
(A) medical help
(B) excellent work
(C) social work
(D) hard work
Directions : In questions no. 176 to 180, a sentence or underlined part thereof is given which may need improvement. Alternatives are given at (A), (B) and (C) below, which may be a better option. In case no improvement is needed, your answer is (D). Blacken the appropriate rectangle [] in the Answer Sheet.
176. Riding upon his horse, the tiger jumped at him.
(A) Riding upon the tiger, the horse jumped at him.
(B) the tiger jumped at him while he was riding upon his horse.
(C) the tiger rode at him while he was jumping upon his horse.
(D) No improvement
177. I in black and white must have your terms down.
(A) I must have in black and white your terms down.
(B) I must have your terms in black and white down.
(C) I must have your terms down in black and white.
(D) No improvement
178. When we came out of the restaurant it was half past eleven.
(A) When we had come out of the restaurant
(B) After we came out of the restaurant
(C) When we have come out of the restaurant
(D) No improvement
179. The man whom I thought was thoroughly honest proved to be a swindler.
(A) The man whom I thought was thoroughly honest proved a swindler.
(B) The man who I thought was thoroughly honest proved to be a swindler.
(C) The man to whom I thought was thoroughly honest proved to be a swindler.
(D) No improvement
180. No sooner had the dividend been declared, the notices were sent out.
(A) The company had hardly declared the dividend till the notices were sent for mailing.
(B) They had no sooner declared the dividend then the notices were sent out
(C) Hardly had the dividend been declared than the notices were sent out.
(D) No improvement
Directions : In questions no. 181 to 185,out of the four alternatives, choose the one which can be substituted for the given words/sentence and indicate it by blackening the appropriate rectangle [] in the Answer Sheet.
181. Not to be moved by entreaty
(A) Rigorous
(B) Negligent
(C) Inexorable
(D) Despotic
182. An object or portion serving as a sample
(A) Specification
(B) Spectre
(C) Spectacle
(D) Specimen
183. The practice of submitting a proposal popular vote
(A) Elction
(B) Reference
(C) Popularity
(D) Referendum
184. Code of diplomatic etiquette and precedence
(A) Statesmanship
(B) Diplomacy
(C) Hierarchy
(D) Protocol
185. To renounce a high position of authority or control
(A) Abduct
(B) Abandon
(C) Abort
(D) Abdicate
Directions : In question no. 186 to 190 group of four words are given. In each group, one word is correctly spelt. Find the correctly spelt word and mark your answer in the answer in the Answer Sheet.
186. (A) diolouge
(B) giraffe
(C) scissors
(D) humourous
187. (A) assiduous
(B) nefarious
(C) macabre
(D) Ioqacious
188. (A) cortege
(B) damage
(C) milege
(D) plumege
189. (A) mandatary
(B) circulatary
(C) temporary
(D) regulatary
190. (A) convenience
(B) initative
(C) concessional
(D) exaggerate
Directions : In the following passage (question no. 191 to 200), some of the words have been left out. First read the passage over and try to understand what it is about. Then fill in the blanks with the help of the alternatives given. Mark your answer in the Answer Sheet.
PASSAGE (Q. Nos. 191-200)
Science means knowledge is science. I know from my own eyesight that our dog Chippy likes papaya; I know from a book that Akbar was the 191 of Babar, and 192 in 1605; and I know 193 the radio that India did not do well in the 194 test matches. We can call these 195 of knowledge 196 , but they are not science.
Science 197 with facts, but not with facts which have 198 to do with each other, like the facts about our dog, cricket and the Moghul ruler; those facts are not related 199 , and so have nothing 200 with science. Science starts with observation.
191. (A) grandson
(B) grandfather
(C) grand nephew
(D) son
192. (A) gone
(B) died
(C) disappeared
(D) absented
193. (A) on
(B) in
(C) since
(D) from
194. (A) old
(B) ordinary
(C) latest
(D) outdated
195. (A) pieces
(B) peace
(C) whole
(D) block
196. (A) lies
(B) charges
(C) facts
(D) blame
197. (A) starts
(B) stops
(C) passes
(D) drives
198. (A) no
(B) neither
(C) nor
(D) nothing
199. (A) by that way
(B) in any way
(C) from the side
(D) in addition to
200. (A) to lie
(B) to speak
(C) to sleep
(D) to do
Comments
All Comments (0)
Join the conversation