इन दिनों युवाओं के पास कॅरियर के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं। यदि युवा योग्य और मेहनती है, तो उसके पास इस समय सरकारी नौकरी के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी अवसरों का पिटारा खुला हुआ है। हाल ही में एसएससी ने सीपीओ, कांस्टेबल व राइफल मैन पदों के लिए काफी संख्या में आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी और परीक्षा की तिथि 22 अप्रैल, 2012 है।
क्या है एलिजिबिलिटी
जहां तक अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता का सवाल है, तो उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से मैट्रिक या दसवीं पास होना जरूरी है। इन पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित है।
किस तरह की होगी परीक्षा
इसके लिए विभिन्न चरणों जैसे कि फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा तथा मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसके अंतर्गत रीजनिंग, जनरल नॉलेज, एलिमेंट्री मैथ्स और हिंदी या अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न होंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी।
अपनाएं स्मार्ट रणनीति
वस्तुनिष्ठ परीक्षा में समय महत्वपूर्ण होता है। अगर आप पहले से ही समय प्रबंधन को ध्यान में रखकर तैयारी के लिए स्ट्रेटेजी बनाएंगे, तो आप औरों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हो सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि लिखित परीक्षा में प्रश्नों का स्तर दसवीं के स्तर का होगा। इस कारण आप दसवीं तक की एनसीईआरटी की पुस्तकों का गहन अध्ययन करें। इससे आपको जनरल नॉलेज के प्रश्नों को हल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। अंगे्रजी के प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए प्रमुख अखबार को अवश्य पढें। एलिमेंट्री मैथ्स की तैयारी के लिए खूब अभ्यास करें। इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसकी तैयारी के लिए बेहतर तरीका यह है कि आप अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवॅल बढेगा। इसके अतिरिक्त आप सबसे पहले उन्हीं क्षेत्रों को पढें, जिसमें अपेक्षाकृत कमजोर हैं। इसके लिए सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप सभी के लिए एक समय निर्धारित कर लें तथा उसी के अनुरूप तैयारी करें।
कमजोर विषय पर विशेष ध्यान
जो विषय कमजोर है, उसके लिए अन्य विषयों की अपेक्षा अधिक समय दें तथा उसमें महारत हासिल करने की कोशिश करें। जो अभ्यर्थी अंग्रेजी माध्यम से नहीं पढे हैं, उन्हें अंग्रेजी में समस्याएं आ सकती हैं। अंग्रेजी दुरुस्त करने के लिए ग्रामर को पढें तथा सभी बैंकों में पूछे गए पिछले दस वषरें के प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें। इससे आपको सहज अंदाजा लग जाएगा कि आपको अंग्रेजी के किस क्षेत्र को मजबूत करने की जरूरत है। इस परीक्षा में हिंदी से भी प्रश्न पूछे जाएंगे। हिंदी में बेहतर स्कोर करने के लिए आप हिंदी व्याकरण का सहारा ले सकते हैं। अगर आप इस तरह की रणनीति बनाकर सभी विषयों की तैयारी करते हैं, तो आपको इस परीक्षा में विशेष परेशानी नहीं होगी।
शारीरिक फिटनेस है अहम
इस परीक्षा में मुख्य फोकस शारीरिक फिटनेस पर ही होता है। इस कारण इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इस परीक्षा में फिजिकल फिटनेस से संबंधित टेस्ट अधिक होते हैं। शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए नियमित व्यायाम या दौड-धूप अवश्य लगाएं। इससे काफी हद तक फायदा मिल सकता है। इसमें रेगुलर प्रैक्टिस अहम है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मानना है कि अक्सर स्टूडेंट्स यह सोचते हैं कि फिजिकल फिटनेस टेस्ट में विशेष परेशानी नहीं होगी। हकीकत यह है कि फिजिकल फिटनेस में ही अधिकांश स्टूडेंट्स असफल हो जाते हैं। इसका प्रमुख कारण यह होता है कि वे रेगुलर प्रैक्टिस नहीं करते हैं। अगर इस परीक्षा में सफल होना है, तो इस बात की गांठ बांध लें कि आपको शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के अभी से प्रयासरत रहना होगा। अगर आप शारीरिक फिटनेस बनाए रहते हैं, तो आधी सफलता यूं ही पार कर जाएंगे।
विजय झा
एसएससी सीपीओ कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए उपयुक्त स्ट्रेटेजी बनाएं
इन दिनों युवाओं के पास कॅरियर के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं यदि युवा योग्य और मेहनती है, तो उसके पास इस समय सरकारी नौकरी के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी अवसरों का पिटारा खुला हुआ है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation