जॉब की नहीं है कोई गारंटी
क्या एलएलबी के बाद एमबीए करने से जॉब की गारंटी मिल सकती है। वैसे, एलएलबी के बाद और क्या स्कोप हैं?
राजेश राय, फैजाबाद
आप किससे जॉब की गारंटी की अपेक्षा करते हैं। कोई भी अच्छी क्वालिफिकेशन आपको व्यक्तित्व एवं क्षमता के अनुरूप जॉब पाने के लिए तैयार तो कर सकती है, परंतु गारंटी नहीं दे सकती। कुछ प्राइवेट संस्थान भ्रामक विज्ञापन अवश्य निकालती है, पर उनके वादों को गहराई से देखने और परखने की आवश्यकता है। दरअसल, कोई भी यूनिवर्सिटी ऐसी गारंटी नहीं देती है। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि एलएलबी के पश्चात उपयुक्त नौकरी ढूंढें और फिर कुछ वर्षो के पश्चात ही यदि आवश्यकता महसूस हो, तो एमबीए के बारे में सोचें। याद रखें, एक लम्बी पढाई के पश्चात एक और लम्बी पढाई से करियर स्टार्ट करने में काफी देरी होगी। वैसे, सोच-समझ कर ही कोई फैसला लें।
बना सकते हैं बेहतर करियर
मैं साइकोलॉजी सब्जेक्ट से ऑनर्स कर रहा हूं। ऑनर्स करने के बाद मुझे अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए क्या करना होगा? साथ ही, मैं हार्डवेयर और नेटवर्किग का कम्प्यूटर कोर्स भी करना चाहता हूं। कृपया बताएं कि मेरे लिए क्या बेहतर होगा?
सरोज कुमार मान, पटना
पहले तो आप यह फैसला कर लें कि आप साइकोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं या फिर हार्डवेयर ऐंड नेटवर्किग में और वैसे भी दोनों ही कोर्सो का आपस में कोई मेल नहीं बैठता है! साइकोलॉजी में सिर्फ ग्रेजुएशन से ही बहुत अच्छी ग्रोथ नहीं मिल पाएगी। आपको पोस्ट-ग्रेजुएशन करनी चाहिए, जिससे कि आप काउंसलिंग, टीचिंग इत्यादि में उपयुक्त करियर बना सकें। आप ह्यूमन रिसोर्स में भी करियर बना सकते हैं, जो पीजी इन साइकोलॉजी या एमबीए के माध्यम से हो सकता है।
शॉर्ट-टर्म कोर्स करना रहेगा अच्छा
मैं एक ट्रैवॅल कंपनी में कार्य कर रहा हूं और कॉरेस्पॉन्डेंस के माध्यम से एमबीए करना चाहता हूं। क्या यह मेरे लिए बेहतर होगा?यदि हां, तो इसके लिए उचित मार्गदर्शन करें। यदि संभव हो, तोयह भी बताएं कि भारत में इसके किस तरह के स्कोप हो सकते हैं।
आशुतोष
ट्रैवॅल इंडस्ट्री में ग्रोथ के लिए विभिन्न प्रकार के शॉर्ट-टर्म कोर्सेज उपलब्ध हैं। यदि आपका लक्ष्य सिर्फ ट्रैवॅल ट्रेड में ही रहने का है, तो पहले अपने सीनियर्स की गाइडेंस लेते हुए शॉर्ट-टर्म कोर्सेज करें। वैसे, डिस्टेंस लर्निंग से एमबीए आप कुछ वर्षो के अनुभव के पश्चात भी कर सकते हैं।
एनजीओ से करें सीधा संपर्क
मैं एमबीए फाइनल ईयर में हूं और सोशल सर्विस में करियर बनाना चाहता हूं। कृपया एनजीओ में करियर बनाने के लिए उचित सलाह दें।
आकाश ठाकुर
समय-समय पर विभिन्न एनजीओ अपने विज्ञापन भी निकालती रहती है और इसके लिए विभिन्न जॉब पोर्टल्स का सहारा भी लेती रहती है, जैसे www.ngojobs.in आदि। आप अपने मनपसंद क्षेत्र के एनजीओ को चुनकर उनसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।
करियर व मैनेजमेंट कंसल्टेंट
rajivkhurana@jagran.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation