मैंने 2011 में बीकॉम कम्पलीट किया है। मेरी उम्र 25 वर्ष है। मुझे आगे क्या करना चाहिए आईसीडब्ल्यूएआई या सीएस? मेरे मार्क्स अच्छे नहीं हैं।
राघवेंद्र मिश्रा
पीछे मार्क्स अच्छे नहीं मिले हैं, लेकिन आप इस बात को महसूस करते हुए आगे सावधान रहना चाहते हैं तो इस बात को भुला दीजिए और नए सिरे से पूरी मेहनत के साथ आगे के अभियान में जुट जाएं। सीएस और आईसीडब्ल्यूएआई दोनों में बेहतर संभावनाएं हो सकती हैं। आईसीडब्ल्यूएआई यानी द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट ऐंड वर्क्स एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया या फिर सीएस यानी कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करके इस फील्ड में आप एंट्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी आप इनकी वेबसाइट्स से हासिल कर सकते हैं।
बीए फाइनल में पढ रहा हूं। इससे पहले एक संस्थान से कम्प्यूटर कोर्स कर चुका हूं। परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है। जॉब करना चाहता हूं। क्या करूं?
मनोज रावत
अगर आप अपने परिवार की स्थिति सुधारने और अपने पैरों पर खडे होने के लिए कोई अच्छा जॉब पाना चाहते हैं, तो इसके लिए सोच-समझ कर कोई ऐसा कोर्स करना चाहिए जो वाकई आपके काम आ सके। आज महानगरों से लेकर छोटे शहरों-कस्बों तक में ऐसे संस्थानों की बाढ सी आ गई है जो बेरोजगार युवाओं के सपनों को भुनाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। आपको कम्प्यूटर से जुडे सेक्टर में नौकरी मिल सकती है। इसके लिए आपको छुटभैया संस्थानों से बचकर विश्वसनीय संस्थान से एडवांस कोर्स करना चाहिए, जहां चिप लेवल पर आधारित सैन नेटवर्किंग, एनएएस, डीएएस, डी2डी, ईवीए, डाटा प्रोटेक्टर की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती हो। वहां आप एमसीएसई, एमसीआईटीपी, सीसीएनए, सिक्युरिटी, लोटस आदि भी सीख सकते हैं। कोर्स करने के बाद आप किसी बडे संस्थान में कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए 10 से 15 हजार रुपये मासिक की जॉब हासिल कर सकते हैं।
(कोर्स व कॅरियर से संबंधित अपने सवाल josh@jagran.com पर आप मेल कर सकते हैं।)
अरुण श्रीवास्तव
काउंसलर कॉर्नर
मैंने 2011 में बीकॉम कम्पलीट किया है। मेरी उम्र 25 वर्ष है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation