मैथ्स में बताएं कॅरियर
वाकई में यह इनर्जिक कॅरियर मैग्जीन है। इसके पढने मात्र से कांफिडेंस बढता है। इसमें प्रकाशित हर प्वाइंट्स किसी टॉनिक से क म नहीं है। मुझे डीयू से मैथ सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने फिर उसमें कॅरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दें तो हमारे जैसे तमाम युवाओं को दिशा मिलेगी। लर्न इंग्लिस, कॅरियर कोच की चिट्ठी और जॉब इन डिमांड कॉलम मेरे जैसे युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
कुंदन यादव
बढाएं पेजों की संख्या
कॅरियर मैग्जीन जोश को बहुत ही क म कीमत में देने का आपका फैसला सराहनीय है। यह मैग्जीन कॅरियर का खजाना है। इसी कारण यह युवाओं की पहली पसंद है। मुझे इसमें पेजों की संख्या कम लगती है। यदि आप पेज बढा दें और कुछ और कॉलम जैसे पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट, सफल व्यक्ति का इंटरव्यू आदि को भी स्थान दें तो इसका क्रेज और बढ जाएगा। इसमें प्रकाशित प्रत्येक कॉलम टॉनिक का कार्य करते हैं। इससे मिलने वाली प्रेरणा सभी स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूण है।
राजेश चौहान
दें टू दि प्वाइंट जानकारी
आज मैंने जागरण जोश को मैग्जीन के कलेवर में देखा, बहुत अच्छा लगा। इसमें बोर्ड एग्जाम, लर्न इंग्लिस तथा नॉलेज किट ने मुझे सर्वाधिक आकर्षित किया। कम पेजों में इतने सारे कॉलमों का समावेश गागर में सागर जैसा है। आप एसबीआई पीओ एग्जाम के लिए टू दि प्वाइंट जानकारी देने के साथ सेल्फ एसेसमेंट की सिरीज चलाएं तो बहुत अच्छा होगा।
पवन कुमार रोशन
बीपीएससी पर छापें स्टोरी
बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन)परीक्षा में सफलता के लिए यह मैग्जीन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसमें दिया जाने वाला ज्ञान गागर में सागर की तरह है। कृपया बीपीएससी की तैयारी के लिए कोई बेस्ट बुक्स के बारे में जानकारी देने के साथ स्टोरी प्रकाशित करें तो बीपीएससी की तैयारी करने वाले हर प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए फायदा होगा।
प्रिंस कौशिक
जेआरसी टीम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation