हिंदी का गौरव किसी से अछूता नहीं है। हिंदुस्तानियों को उनके काम पर हमेशा ही विश्व में जाना जाता है। आस्ट्रेलिया में हिंदी को पाठ्यक्रम में शामिल करना हमारे लिए फख्र की बात है। इससे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने के साथ ही हमारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार बढेगा। दुनिया के अन्य देश भी हिंदी को अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने की दिशा में अग्रसर होंगे।
इशिता छात्रा, बीबीए सेकेंड ईयर, बीआइटी
मिलेगी नई पहचान
हिंदी काफी समृद्ध भाषा है। इसे बस अंग्रेजी के स्तर तक विश्व में प्रचार की जरूरत भर है और यह तेजी से पूरे विश्व की भाषा के रूप में जाने -जाने लगेगी। इस दिशा में आस्ट्रेलिया ने पहल की है। ऐसे ही दुनिया के अन्य देश भी हिंदी को अपनाने लगेंगे। इससे हिंदी को अवश्य ही अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। अंकित छात्र, बीटेक मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
हिंदी का होगा प्रचार
ऑस्टेलियाई यूनिवर्सिटी की यह पहल तारीफ के काबिल है। इससे हिंदी का प्रचार होगा। दुनिया भर में हिंदी की पहुंच होगी। भारतीयों के प्रति रेसीजम वाली घृणा में भी कमी आएगी। वैश्विक स्तर पर भारतीय छात्रों को नहीं भारत की संस्कृति को भी अलग पहचान मिलेगी।
अंकिता छात्रा, एफडीडीआइ
जोश डेस्क
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation