साइंस में स्कोप
मुझे जोश का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसे पढकर सभी प्रकार के जॉब की जानकारी मिलती रहती है। मैं चाहता हूं कि विज्ञान की नई खोजों की छोटी-छोटी बातों को प्रकाशित करें। माइक्रोबायोलॉजी से बीए हूं। इससे संबंधित कोर्स के बारे में जानकारी दें।
मानवेन्द्र प्रताप गौतम, अम्बेडकर नगर, उत्तरप्रदेश
स्पेशल कोर्स
मैं बीए पास विकलांग स्टूडेंट हूं तथा पांच साल से जोश का नियमित पाठक हूं। शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए विकलांगों के लिए स्पेशल कोर्स तथा संस्थानों के बारे में जानकारी दें।
धर्मपाल बिश्नोई,सारंगपुर, हिसार
आगे बढने की प्रेरणा
मैं नियमित रूप से जोश पढताहूं। एलएलबी कर रहा हूं। जोश ने हमेशा आगे बढने के लिए प्रेरित किया है। एक प्रतियोगी छात्र के लिए यह ज्ञान का खजाना है। इसके माध्यम से सपने साकार होते नजर आ रहे हैं। मनोविज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी दें।
मो. मसउद आलम, दरभंगा (बिहार)
एयर मार्शल
बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र हूं। इससे हमें हर क्षेत्र की नौकरी के बारे में जानकारी मिलती है। मैं भारतीय वायुसेना में एयर मार्शल के पद पर तैनात होना चाहता हूं। कृपया उचित मार्गदर्शन करें। इसके लिए मासिक आय व शारीरिक योग्यता भी बताएं।
संदीप कुमार, सिरसा, हरियाणा
कॉमर्शियल पायलट
जोश हर आयु वर्ग के पाठकों को अपने जीवन में कुछ कर दिखाने का जज्बा पैदा करता है। यही कारण है कि जोश के सभी अंक को सहेजकर रखता हूं। मैं बारहवीं का छात्र हूं तथा कॉमर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर्स के बारे में जानकारी चाहता हूं।
विनय कुमार, फर्रुखाबाद, उत्तरप्रदेश
फिजिकल एजुकेशन
मैं बीएससी फिजिकल एजुकेशन पार्ट-2 का छात्र हूं। जोश को मैं नियमित रूप से पढ रहा हूं। मुझे फिजिकल एजुकेशन से संबंधित एमपीइडी, बीपीइडी तथा एमपीईडी के बारे में बताइए। इस कोर्स से संबंधित संस्थानों के बारे में बताएं।
कपिल तौमर, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation