मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त युवा आज बाहर के देशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी अच्छी सैलॅरी पा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षो से भारत में मल्टीनेशनल कंपनियों की बढती संख्या को देखते हुए मैनेजमेंट से संबंधित नौकरियों की संख्या में खासी वृद्धि हुई है। ऐसी स्थिति में इन नौकरियों के लिए उच्च शिक्षित युवाओं की मांग स्वाभाविक है। इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट यानी आईआईएम तथा इसके समकक्ष बी-स्कूलों से मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद ऐसी कंपनियों में आसानी से नौकरी पाई जा सकती है। लेकिन इसके लिए आपको कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट को उत्तीर्ण करना होगा। इसी परीक्षा के माध्यम से आप देश के प्रतिष्ठित बी-स्कूलों में प्रवेश पा सकते हैं। वर्तमान में देश में सात उच्च भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान केवल कैट उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को ही प्रवेश देते हैं। इन शिक्षण संस्थानों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी काफी शानदार होता है। संभवत: यही कारण है कि बेहतर करियर की चाह में ख्याति प्राप्त प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए कैट के प्रति युवाओं का रुझान तेजी से बढा है।
कैसे शामिल हों कैट में
कैट प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी अभ्यर्थी को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसमें शामिल होने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है।
प्रवेश परीक्षा का प्रारूप
अधिकतर बी-स्कूलों में चयन प्रक्रिया की बात करें, तो यह लगभग एक ही पैटर्न पर आधारित होता है। कैट प्रवेश परीक्षा में दो घंटे की लिखित परीक्षा होती है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। अधिकतर बी-स्कूलों की प्रवेश परीक्षा में गलत प्रश्नों के लिए निगॅटिव मार्किंग है। यानी गलत उत्तर के लिए अंक काटे जाते हैं।
कैसे करें तैयारी
कैट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पूरे कोर्स को तीन सेक्शन में बांट लें। इसमें पहले सेक्शन में वर्बल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एबिलिटी की तैयारी करें, जिसके अंर्तगत छात्रों को अपनी वोकेबुलरी पर ध्यान देना चाहिए। अंग्रेजी भाषा पर आपकी पकड मजबूत हो, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा अंग्रेजी अखबार और पत्रिकाएं पढनी चाहिए। कैट की तैयारी करने वाले छात्रों को अपने बेसिक फंडामेंटल्स पर खासा ध्यान देने की आवश्यकता है। दूसरे सेक्शन में लॉजिकल रीजनिंग पर छात्रों को ध्यान देना चाहिए। इसे भी दो हिस्सों में बांटकर तैयारी करनी चाहिए। पहले हिस्से में डाटा एंटरप्रिटेशन व दूसरे हिस्से में डाटा सफिशियंसी की तैयारी करना सभी के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। इनके अंतर्गत कैट प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों को ग्राफ, चार्ट के माध्यम से डाटा एंटरप्रिटेशन की तैयारी करनी चाहिए। साथ ही, यह भी जरूरी है कि अभ्यथिर्यो की 10वीं तक के गणित पर बेहतर पकड हो, इसलिए 10वीं तक के गणित पर भी अभ्यथिर्यो को मेहनत करने की आवश्यकता है। तीसरे सेक्शन में इंग्लिश लैंग्वेज की तैयारी पर छात्रों को खास ध्यान देना चाहिए। इसमें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में किस तरह आप अन्य अभ्यथिर्यो के साथ बेहतर संवाद कर सकें, इसकी तैयारी करनी चाहिए। तैयारी के साथ यह भी जरूरी है कि छात्र लगातार मॉक टेस्ट की भी तैयारी करें, जिससे छात्र इंटरव्यू और गु्रप डिस्कशन में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। मैनेजमेंट की अन्य प्रवेश परीक्षाओं में जहां जनरल नॉलेज से संबधित प्रश्न होते हैं, वहीं कैट में जनरल नॉलेज से संबधित प्रश्न नहीं होते हैं।
सफलता के लिए जरूरी बातें
कैट में सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम करना आवश्यक है, तभी कैट में सफलता पाई जा सकती है।
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि अभ्यर्थी को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। दो-तीन प्रयासों में असफलता के बाद अनेक छात्र तनाव में आ जाते हैं। ऐसे छात्रों को यह समझना चाहिए कि जीवन में अनेक विकल्प अभी बाकी होते हैं। इसलिए निराशा का दामन छोडकर कडी मेहनत से तैयारी में जुट जाना चाहिए।
तीसरी सबसे जरूरी बात यह है कि छात्रों को करेन्ट अफेयर्स पर जरूर बातचीत करनी चाहिए। इससे उनकी कम्युनिकेशन स्किल में निखार आता है।
चौथी बात यह है कि छात्रों को इंग्लिश लैंग्वेज पर जमकर मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि कैट को क्वालिफाई के लिए इंग्लिश लैंग्वेज पर पूरी पकड होनी चाहिए।
हमेशा शांत और खुश रहने की कोशिश करें। इससे जहां आप पढाई के प्रति ध्यान केंद्रित कर सकेंगे, वहीं आप शारीरिक व मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे।
कैट से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
आईआईएम में कैट का आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 5 सितम्बर, 2008
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की तिथि : 16 नवम्बर, 2008
देश के प्रतिष्ठित आईआईएम
आईआईएम, अहमदाबाद
E-mail-dean@iimahd. ernet.in
वेबसाइट : www.iimahd. ernet.in
आईआईएम, बेंगलुरु
ई-मेल : info@iimb.ernet.in
वेबसाइट : www.iimb.ernet
आईआईएम, कोलकाता
ई-मेल :secytodirector@ iimcal.ac.in
वेबसाइट : www.iimcal.ac.in
आईआईएम, इंदौर
ई-मेल : webman@ iimidr.ac.in
वेबसाइट : www.iimidr.ac.in
आईआईएम, लखनऊ
ई-मेल : bhasker@iiml. ac.in
वेबसाइट : www.iiml.ac.in
आईआईएम, कोझिकोड
ई-मेल : mgsree@iimk.ac.in
वेबसाइट : www.iimk.ac.in
पवन उप्रेती
(टाइम इंस्टीट्यूट की सीनियर फैकल्टी आरती सक्सेना से बातचीत पर आधारित)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation