त्रिपुरा विश्वविद्यालय, सूर्यमणिनगर ने सहायक रजिस्ट्रार, अनुभाग अधिकारी एवं विभिन्न पदों पर पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. पदों का विवरण नीचे क्रमवार दिया गया है.
अधिसूचना संख्या एवं दिनांक
टीयु/03/2013
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र फार्म जमा करने की अंतिम तिथि- 4 अक्टूबर 2013
रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी
गैर शिक्षण ग्रुप – ए पद
1- पद का नाम- सहायक रजिस्ट्रार
• पे बैंड रुपये में- 15600-39100
• ग्रेड पे रुपये में- 5400
• पदों की संख्या- 1
• आरक्षण- 1 अनारक्षित
गैर शिक्षण ग्रुप – बी पद
2-पद का नाम- अनुभाग अधिकारी
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4600
• पदों की संख्या- 2
• आरक्षण- 1 अनारक्षित, 1अपवि
3-पद का नाम- सहायक इंजीनियर(सिविल)
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4600
• पदों की संख्या- 1
• आरक्षण- 1 अनारक्षित
4-पद का नाम- कनिष्ठ इंजीनियर(सी एंव ई)
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4200
• पदों की संख्या- 2
• आरक्षण- 2 अनारक्षित(1- सिविल और 1 इलेक्ट्रिकल)
5-पद का नाम- कोच
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4200
• पदों की संख्या- 1
• आरक्षण- 1 अनारक्षित
6-पद का नाम- वरि तकनीकी सहायक
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4200
• पदों की संख्या- 4
• आरक्षण- 3 अनारक्षित, 1 अपवि.
7-पद का नाम- व्यावसायिक सहायक
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4200
• पदों की संख्या- 1
• आरक्षण- 1 अनारक्षित
8-पद का नाम- प्रबंधक
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4200
• पदों की संख्या- 1
• आरक्षण- 1अनारक्षित
9-पद का नाम- सहायक
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4200
• पदों की संख्या- 2
• आरक्षण- 2 अनारक्षित
10-पद का नाम- वरि.तकनीकी सहायक(आईसीटी)
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4200
• पदों की संख्या- 1
• आरक्षण- 1 अपिव.
11-पद का नाम- भाषा अधिकारी
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4600
• पदों की संख्या- 1
• आरक्षण- 1 अनारक्षित
12-पद का नाम- नर्स
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4200
• पदों की संख्या- 2
• आरक्षण- 2 अनारक्षित
13-पद का नाम- सुरक्षा अधिकारी
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4600
• पदों की संख्या- 1
• आरक्षण- 1 अनारक्षित
14-पद का नाम- सांख्यिकी अधिकारी
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4600
• पदों की संख्या- 1
• आरक्षण- 1 अनारक्षित
15-पद का नाम- निजी सचिव
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4600
• पदों की संख्या- 2
• आरक्षण- 2 अनारक्षित
16-पद का नाम- वैयक्तिक सहायक
• पे बैंड रुपये में- 9300-34800
• ग्रेड पे रुपये में- 4200
• पदों की संख्या- 2
• आरक्षण- 1 अनारक्षित
आवेदन शुल्क एवं जमा करने की विधि
सभी दृष्टि से पूर्ण आवेदन प्रपत्र किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक के रु 200 के ड्राफ्ट या एसबीआई,यूनिवर्सिटी कैम्पस ब्रांच से बैंकर्स चैक द्वारा (अजा/अजजा/शावि उम्मीदवार के छूट है)जो रजिस्ट्रार, त्रिपुरा विश्वविद्यालय के पक्ष में आहरित और एसबीआई त्रिपुरा विश्वविद्यालय कैम्पस ब्रांच (कोड-10495) में देय हो के साथ भेज सकते हैं जो कार्यालय रजिस्ट्रार त्रिपुरा विश्वविद्यालय, सूर्यमणिनगर -799022 त्रिपुरा के पास 4 अक्टूबर 2013 तक इससे पहले पहुंच जाने चाहिए.
आवेदन की प्रक्रिया
• उक्त पदों के लिए न्यूनतम योग्यतांए पात्रता शर्तें अन्य विवरण औऱ आवेदन प्रपत्र के लिए कृपया त्रिपुरा विश्वविद्यालय की वेबसाईट-www.tripurauniv.in देंखे.आवेदन पत्र ईस बेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकते हैं
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation