भारत सरकार के भारतीय पुरातात्त्विक सर्वेक्षण (ASI) विभाग, वडोडरा ने ड्राफ्टमैन और फोटोग्राफर के ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशन के 15 दिन के अंदर यानी 12 अक्टूबर तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख- रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशन के 15 दिन के अंदर अर्थात 12 अक्टूबर 2013 तक.
पदों का विवरण
कुल पद- 2
1. ड्राफ्टमैन ग्रेड 2- पद-1
2. फोटोग्राफर ग्रेड 2- पद-1स्थान- वडोडरा
वेतन
1. ड्राफ्टमैन ग्रेड 2: पे बैंड-2 Rs. 9300 - 34800+ ग्रेड पे 4200
2. फोटोग्राफर ग्रेड 2: पे बैंड-1 Rs. 5200 - 20200+ ग्रेड पे 2400
उम्र सीमा- 30 सितंबर 2013 के मुताबिक उम्मीदवार की उम्र 18-25 साल के बीच हो.
शैक्षिक योग्यता
1. ड्राफ्टमैन ग्रेड 2- मैट्रिक या इसके समकक्ष के साथ सिविल इंजीनियरिंग /ड्राफ्टमैनशिप (सिविल) /आर्ट में डिप्लोमा
2. फोटोग्राफर ग्रेड 2- मैट्रिक या इसके समकक्ष के साथ बंद कमरे या बाहर फोटोग्राफी में 3 साल का अनुभव, माइक्रो फोटोग्राफी, डेवलपिंग, प्रिंटिंग, कॉपी बनाने, फोटो बड़ा करने करने तथा लैंटर्न स्लाइड बनाने का अनुभव हो.
वांछित योग्यता
फोटोग्राफी या माइक्रो फोटोग्राफी में अनुभव के साथ सिने फोटोग्राफी का भी अनुभव हो.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
एक निर्धारित प्रारुप में इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा. आवेदन के साथ जरुरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी इस पते पर भेज दें.
“पुरातात्त्विक अधीक्षक, खुदाई विभाग V,
तीसरी मंजिल , ‘VUDA’भवन,
वीआइपी रोड, करेली बॉग, वडोडरा - 390 018 (गुजरात)”
आवेदन रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशन के 15 दिन के अंदर यानी 12 अक्टूबर तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. चूंकि अधिसूचना रोजगार समाचार पत्र में 28 सितंबर 2013 को प्रकाशित हुई है.
जिस पद के लिए आवेदन भेजा जा रहा है, उस पद का नाम लिफाफे के ऊपरी हिस्से में बाईं ओर जरुर लिखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation