आपके पत्र से लगता है कि हाफ इयरली में फेल होने का आपको गहरा शॉक लगा है। जाहिर है पहले आप पढाई को काफी हल्के में लेते रहे होंगे, इसीलिए ऐसी नौबत आई। ऐसे में यह झटका जरूरी था। खुशी की बात है कि अब आप अपने करियर को लेकर सचेत हैं। आप जिस भी फील्ड में जाना चाहते हैं, अगर दृढ संकल्प के साथ उसमें आगे बढने के लिए जमकर मेहनत करेंगे तो अवश्य कामयाबी हासिल करेंगे। इससे जो पहचान और खुशी मिलेगी, वह आपकी खुद की उपलब्धि होगी। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढेगा। इसलिए उत्साह के साथ मंजिल की ओर कदम बढाएं।
मैंने 11वीं की परीक्षा दी है. 12वीं में अच्छे अंक पाने हेतु क्या करूं?
आपके पत्र से लगता है कि हाफ इयरली में फेल होने का आपको गहरा शॉक लगा है...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation