भारत एवं विश्व
20 अप्रैल
एन. गोपालस्वामी मुख्य चुनाव आयुक्त पद से सेवानिवृत्त। नवीन चावला मुख्य चुनाव आयुक्त बने।
क्रिस्टेन डाल्टन को मिला मिस यूएसए 2009 का खिताब।
22 अप्रैल
हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डि केप्रियो विश्व पृथ्वी दिवस पर कराए गए एक सर्वे में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ईको-फ्रेंडली पुरुष सेलिब्रिटी बने।
आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत।
23 अप्रैल
भारतीय मूल की अमेरिकी सोनल शाह ओबामा प्रशासन में नवगठित सोशल इनोवेशन ऐंड सिविक पार्टिसिपेशन डिपार्टमेंट की प्रमुख नियुक्त।
211 करोड रुपये के फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले में अब्दुल करीम तेलगी समेत नौ अभियुक्त दोषी करार।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों में 140 सीटों के लिए औसतन 55 प्रतिशत मतदान।
25 अप्रैल
पाकिस्तान के बुनेर जिले से तालिबानी आतंकवादी पीछे हटे।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने श्रीलंका में अमेरिकी राजदूत रॉबर्ट ब्लेक को दक्षिण एशिया मामलों का सहायक विदेश मंत्री नियुक्त किया।
नस्लवाद की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका में हुए चौथे संसदीय चुनावों में सत्तारूढ अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस (एएनसी) ने 65.9 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल की, जैकब जुमा के राष्ट्रपति बनने की उम्मीद।
अर्थव्यवस्था
19 अप्रैल
अमेरिका की प्रसिद्ध पत्रिका वीक ने भारत के 50 पॉवरफुल लोग-2009 की सूची में लालकृष्ण आडवाणी एवं मनमोहन सिंह को शामिल किया।
अमेरिका स्थित इलियट वेब इंटरनेशनल के अनुसार, सेंसेक्स अगले 16 साल में एक लाख अंकों को पार कर जाएगा।
20 अप्रैल
मशहूर बिजनेस पत्रिका फाच्र्यून की टॉप 500 कंपनियों में एक्सान मोबिल अमेरिकी की शीर्ष कंपनी बनी।
21 अप्रैल
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शिखा शर्मा ऐक्सिस बैंक की एमडी और सीईओ चुनी गई।
फॉच्र्यून-500 में शामिल 15 महिला सीईओ की सूची में पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय मूल की इंदिरा नूयी चौथे स्थान पर।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने वर्ष 2009-10 की वार्षिक मौद्रिक नीति जारी की।
ख्ोल
25 अप्रैल
ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से मई 2009 में चेन्नई, भारत में होने वाले डेविस कप मुकाबले से हटने की घोषणा की। इसकी प्रतिक्रिया में अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ, यानी आईटीएफ ने भारत को विजेता घोषित किया। ऑस्ट्रेलियाई ओपन जूनियर चैंपियन युकी भांबरी ने विष्णु वर्द्धन को पराजित कर आईटीएफ फीचर्स टूर्नामेंट के सिंगल वर्ग का खिताब जीता।
विविध
20 अप्रैल
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से देश के पहले जासूसी उपग्रह राडार इमेजिंग सेटेलाइट यानी रीसेट और माइक्रो एजुकेशनल सेटेलाइट यानी अनुसेट का प्रक्षेपण किया।
प्रस्तुति : नीरज श्रीवास्तव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation