उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने वर्ष 2012 की इंटरमीडिएट (12वीं ) परीक्षा का परिणाम 5 जून 2012 को घोषित करने का निर्णय लिया है.परीक्षार्थी अपना परिणाम दैनिक जागरण की वेबसाइट jagranjosh.com पर देख सकते हैं. वर्ष 2012 की इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 2682790 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए जो कि वर्ष 2011 की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या छह लाख अधिक है.
बोर्ड के अधिकारियों ने 2012 का परीक्षा परिणाम मई 2012 के अंतिम सप्ताह में ही घोषित करने की संभावना व्यक्त की थी परन्तु कॉपियों का मूल्यांकन समय से पूरा नहीं हो पाने के कारण तिथि को बढ़ा दी गई.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की परीक्षा प्रणाली में इस बार कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया लेकिन मूल्यांकन में नई प्रणाली अपनाए जाने से उम्मीद है कि परिणाम पिछले कुछ वर्षों में तुलना में और अच्छा होगा.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति वासुदेव यादव ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त हो गया है. कुछ जिलों में मूल्यांकन के लिए कॉपियां बची हुई हैं, जिनका मूल्यांकन भी जल्द ही करा लिया जाएगा. कॉपियों के मूल्यांकन के साथ ही साथ अंकों की भी फीडिंग की प्रक्रिया भी जारी है. अतः परीक्षा परिणाम 5 जून 2012 को अपराह्न 12 बजे घोषित किया जाएगा.
विदित हो कि वर्ष 2011 के इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 6 जून 2011 को घोषित हुआ था.
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 5 जून 2012 को घोषित करने का निर्णय
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने वर्ष 2012 की इंटरमीडिएट (12वीं ) परीक्षा का परिणाम 5 जून 2012 को घोषित करने का निर्णय लिया है.परीक्षार्थी अपना परिणाम दैनिक जागरण की वेबसाइट jagranjosh.com पर देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation