1. डेली मेल में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने उस नेचुरल प्रिजर्वेटिव की खोज की है, जो सालों तक भोजन को सुरक्षित रख सकता है। यह तत्व कौन सा है?
(क) निसिन
(ख) नाइसिन
(ग) बिसिन
(घ) टेसिन
2. पिछले दिनों अमेरिकी वैज्ञानिकों ने उस प्रक्रिया का पता लगाया है, जिसकी वजह से वसायुक्त भोजन, मधुमेह होने का कारण बनता है। क्या आप बता सकते हैं कि वे दो प्रमुख प्रोटीन कौन से हैं, जो इंसुलिन पैदा करने वाली एंजाइम को सक्रिय करते हैं?
(क) फाक्स ए 2 और एचएनएफ 1ए
(ख) फाक्स बी 2 और एचएनएफ 1ए
(ग) फाक्स ए 2 और एचएनएफ 1बी
(घ) फाक्स ए 2 और एचएनएफ 1सी
3. हांगकांग के वैज्ञानिकों ने हाल ही में यह पता लगाया है कि पुरुष सेक्स हार्मोन का संबंध लिवर कैंसर से है। क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि लिवर कैंसर से ग्रस्त रोगी में कौन सा जीन लेवल ज्यादा रहता है?
(क) सेल-साइकल रिलेटेड किनसे
(ख) लेजर-साइकल रिलेटेड किनसे
(ग) लाइट-साइकल रिलेटेड किनसे
(घ) वाटर-साइकल रिलेटेड किनसे
4. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने काली चाय के उस तत्व का गहन विश्लेषण किया है, जो न केवल कैंसर ट्यूमर को बढने से रोकता है, बल्कि ट्यूमर को सिकोडता भी है। यह तत्व कौन सा है?
(क) थीफ्लेविन 2
(ख) थीफ्लेविन24
(ग) फ्लेविन2
(घ) मल्टी फ्लेविन
5. पिछले दिनों यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने यह खोज की कि महिलाओं का सेक्स हार्मोन उनके हृदय की रक्षा करता है। यह हार्मोन कौन सा है?
(क) ओवेन
(ख) पेट्रोजेन
(ग) ओस्ट्रोजेन
(घ) नेट्रोजेन 4
सही उत्तर-1.ग, 2.क, 3.क, 4.क, 5.ग
रामनयन सिंह
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation