1- हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक नया स्टार्ट-अप सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जो अगली पीढी के कम्प्यूटरों को मिनटों के बजाय महज कुछ सेकेंड में बूट कर सकता है। यह क्रांतिकारी सॉफ्टवेयर कौन सा है?
(क) यूनिफाइड एक्सटेंसिबल फर्मवेयर इंटरफेस
(ख) यूनिफाइड एक्सटेंसिबल इंटरफेस
(ग) यूनिफाइड एक्सटेंसिबल फर्मवेयर
(घ) एक्सटेंसिबल फर्मवेयर इंटरफेस
2- क्या आप बता सकते हैं कि इस समय कम्प्यूटरों को बूट करने वाला 25 साल पुराना परंपरागत सिस्टम कौन सा है?
(क) बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम
(ख) बेसिक इनपुट सिस्टम
(ग) बेसिक आउटपुट सिस्टम
(घ) बेसिक सिस्टम
3- पिछले दिनों एक प्रमुख जापानी कंपनी ने विश्व का प्रथम ऐसा 3-डी टेलीविजन सेट तैयार किया है, जिसे 3-डी चश्मे के बिना भी आसानी से देखा जा सकेगा। यह कंपनी कौन सी है?
(क) एल्पस
(ख) तोशिबा
(ग) कोस्पा
(घ) इनमें से कोई नहीं
4- नेचर बॉयोटेक्नोलॉजी में प्रकाशित एक हालिया रिसर्च के अनुसार वैज्ञानिकों ने कई बच्चों को एक साथ जन्म लेने की समस्या मल्टीपल बॅर्थ से बचने के लिए एक नया आईवीएफ मेथॅड विकसित किया है, जो सबसे उपयुक्त एम्ब्रियो को सेलेक्ट कर सकता है। यह बहुउपयोगी मेथॅड विकसित करने वाला विश्व प्रसिद्ध संस्थान कौन सा है?
(क) टेक्सास यूनिवर्सिटी
(ख) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(ग) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(घ) एमआईटी
5- आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने हाल ही में उस मेकेनिज्म का पता लगाया है, जो मस्तिष्क, मेमोरी को स्टोर करता है। विशेषज्ञों की राय है कि इस खोज से अल्जाइमर जैसी बीमारी के लिए नया ड्रग विकसित किया जा सकेगा। यह रिसर्च करने वाली संस्था कौन सी है?
(क) मेलबोर्न स्थित ग्रेवन इंस्टीट्यूट
(ख) विक्टोरिया स्थित ग्रेवन इंस्टीट्यूट
(ग) सिडनी स्थित ग्रेवन इंस्टीट्यूट
(घ) कैनबरा स्थित ग्रेवन इंस्टीट्यूट
6- विश्व प्रसिद्ध संस्था हारवर्ड मेडिकल स्कूल के वैज्ञानिक डेरिक टोसी ने बीमारियों के इलाज हेतु स्टेम सेल्स विकसित करने की एक नई प्रक्रिया विकसित की है, जो एम्ब्रोएनिक स्टेम सेल्स से अलग है। यह नई प्रक्रिया आधारित है..
(क) मोडिफाइड डीएनए
(ख) मोडिफाइड स्टेम सेल्स
(ग) मोडिफाइड स्किन सेल्स
(घ) मोडिफाइड आरएनए
7- डेली मेल में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस के पेस्ट्यूर इंस्टीटयूट के वैज्ञानिक केन मैकएलीवे ने उस जीन की खोज की है, जिसमें गडबडी होने पर बांझपन होने की आशंका बढ जाती है। इस जीन का कोड नेम क्या है?
(क) एनआर 5 ए 1
(ख) एनआर 5 ए 2
(ग) एनआर 5 ए 3
(घ) एनआर 5 ए 4
8- वैज्ञानिक क्रेग आर ली ने शरीर द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले उस प्रोटीन का पता लगाया है, जो रक्तचाप कम करने में मदद करता है। यह प्रोटीन कौन सा है?
(क) पी 150
(ख) पी 50
(ग) पी 450
(घ) पी 250
9- क्या आप बता सकते हैं कि निम्न में वह कौन सा मॉलिक्यूल है, जो रक्तचाप कम करने में सहायक है।
(क) पीईटी
(ख) टीईटी
(ग) एनईटी
(घ) ईईटी
10- ताइवान और अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक नए रिसर्च के अनुसार किडनी के सही ढंग से काम न करने से हार्ट अटैक होने की आशंका बढ जाती है। किडनी के सही ढंग से काम न करने का तात्पर्य क्या है?
(क) ग्लोमेरुलर फिल्टेऊशन रेट
(ख) फिल्टेऊशन रेट
(ग) मेरुलर फिल्टेऊशन रेट
(घ) इनमें से कोई नहीं सही
1.क, 2.क, 3.ख, 4.ग, 5.ग, 6.घ, 7.क, 8.ग, 9.घ, 10.क
रामनयन सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation