वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर (वीसीआरसी), पुड्डुचेरी ने तकनीकी सहायक, तकनीशियन– ए, सी, स्टाफ कार ड्राइवर पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है. तकनीकी सहायक (लाइफ साइंस),10 तकनीकी सहायक (सांख्यिकी), 10 तकनीकी सहायक (रसायनशास्त्र), 02 तकनीकी सहायक (कंप्यूटर एप्लीकेशन), 43– तकनीशियन– ए, 70– तकनीशियन– सी, 30 स्टाफ कार ड्राइवरों को साक्षात्कार के लिए चुना गया है.
तकनीकी सहायक– सांख्यिकी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, लाइफ साइंस, रसायन शास्त्र के लिए साक्षात्कार 14 अक्टूबर 2015, तकनीशियन– सी (पंजीकरण सं. 12004 से 12142) – 15 अक्टूबर 2015, तकनीशियन– सी (पंजीकरण सं. 12162 से 12291) – 16 अक्टूबर 2015, तकनीशियन ए–19 अक्टूबर 2015 और ड्राइवर– 20 अक्टूबर 2015 को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
साक्षात्कार कार्यक्रम
वीसीआरसी ने विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया
वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर (वीसीआरसी), पुड्डुचेरी ने तकनीकी सहायक, तकनीशियन– ए, सी, स्टाफ कार ड्राइवर पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation