Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पृथ्वी-2 मिसाइल और मिग-21 विमान शामिल है.
वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत 81वें रैंक पर
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में भारत को 81 वें पर रखा है. एशिया प्रशांत क्षेत्र में भ्रष्टाचार और प्रेस स्वतंत्रता के मामले में सबसे खराब स्थिति वाले मामले में देश का नाम रखा गया. इस सूचकांक में सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर 180 देशों को रखा गया था. सूचकांक 0 से 100 के पैमाने का उपयोग करता है, जहां 0 अत्यधिक भ्रष्ट को दिखाता है वहीं नंबर 100 बहुत भ्रष्टाचारमुक्त को बताता है.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने अकेले मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा. अवनी चतुर्वेदी ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से उड़ान भरकर अपना मिशन पूरा किया. वह अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली वह भारत की पहली महिला बन गई हैं. अवनी के इस मिशन से पहले ही पूरी तरह मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट की जांच की. अवनी के मिग में सवार होने पर अनुभवी फ्लायर्स और प्रशिक्षकों ने जामनगर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रन-वे पर लगातार नज़र बनाये रखी.
भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया
भारत ने 21 फरवरी 2018 को स्वदेश निर्मित एवं परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी 2 मिसाइल का ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. सेना द्वारा प्रायोगिक परीक्षण के तौर पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को रात करीब साढ़े आठ बजे चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से प्रक्षेपित किया गया.
स्वदेश निर्मित हल्के विमान ‘सरस’ की दूसरी सफल उड़ान
भारत के स्वदेशी हल्के परिवहन विमान सरस ने 21 फरवरी 2018 को दूसरी बार परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की. सरस विमान ने बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे से उड़ान भरी. सरस पीटी1एन के उत्पादन संस्करण का इस्तेमाल रोकने से पहले निर्धारित 20 परीक्षण उड़ानों में से यह दूसरी उड़ान थी. पहली सफल उड़ान का परीक्षण इस वर्ष 24 जनवरी को किया गया था. विमान का डिजाइन और विकास सीएसआईआर-नेशनल एयरो स्पेस लैबोलेट्रीज (एनएएल) द्वारा किया गया है.
मिजोरम में खुलेगा इजरायली सहयोग से बने पहले कृषि क्षेत्रीय केंद्र
पूर्वोत्तर क्षेत्र के मिजोरम में इजरायली सहयोग से बने पहले कृषि क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन मार्च 2018 में किया जाएगा. इजरायली सहयोग से पूर्वोत्तर क्षेत्र में यह पहला कृषि क्षेत्रीय केंद्र होगा. भारत में इजरायली राजदूत डेनियल कारमन ने यह जानकारी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह को एक मुलाकात के दौरान दी. मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के बीच स्टार्टअप, खाद्य प्रसंस्करण, नवाचार और तकनीक पर चर्चा की गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation