Current Affairs Quiz In Hindi 30 April 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में ‘सचेत’ ऐप, PRAVAAH पोर्टल, ‘जलज’ पहल से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें!
1. हाल ही में चर्चा में रहा ‘सचेत’ ऐप किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है?
(a) भारतीय मौसम विभाग
(b) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(c) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(d) नीति आयोग
2. भारत में ग्रीन हाइड्रोजन सर्टिफिकेशन स्कीम (GHCI) की शुरुआत किस मंत्री ने की?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) पीयूष गोयल
(c) प्रल्हाद जोशी
(d) हरदीप सिंह पुरी
3. परवाह 'PRAVAAH' पोर्टल किस संस्था द्वारा शुरू किया गया है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) नीति आयोग
4. हाल ही में ‘जलज’ पहल की समीक्षा किस केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) भूपेंद्र यादव
(c) सी. आर. पाटिल
(d) अर्जुन मुंडा
5. भारतीय नौसेना के लिए कितने राफेल मरीन (Rafale M) विमान खरीदे जा रहे हैं?
(a) 36
(b) 26
(c) 57
(d) 22
उत्तर:-
1. (c) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
सचेत ‘Sachet’ ऐप को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा विकसित किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत में लोगों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम बताया है. यह ऐप बाढ़, चक्रवात, भूस्खलन, सुनामी, जंगल की आग, हिमस्खलन, तूफान, आंधी और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं की रीयल-टाइम जियो-टैग्ड चेतावनी प्रदान करता है.
2. (c) प्रल्हाद जोशी
ग्रीन हाइड्रोजन सर्टिफिकेशन स्कीम (GHCI) को 29 अप्रैल 2025 को केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा लॉन्च किया गया। यह योजना भारत की राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक ग्रीन हाइड्रोजन हब बनाना है। GHCI के तहत उत्पादित हाइड्रोजन को “ग्रीन” घोषित करने के लिए एक प्रमाणन प्रणाली लागू की गई है.
3. (a) भारतीय रिज़र्व बैंक
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) 1 मई 2025 से सभी हितधारकों (stakeholders) के लिए PRAVAAH पोर्टल (Platform for Regulatory Application, Validation and Authorization) को आधिकारिक रूप से शुरू करने जा रहा है. इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य विभिन्न विनियामक अनुमोदनों (regulatory approvals) के लिए सुविधाजनक, पारदर्शी और ट्रैक योग्य प्रक्रिया प्रदान करना है.
4. (c) सी. आर. पाटिल
जलज (Jalaj) एक अभिनव पहल है जिसे जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नदी संरक्षण और स्थानीय समुदाय की आजीविका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल ने हाल ही में Jalaj की समीक्षा की और इसके सफल मॉडल्स की सराहना करते हुए उन्हें अन्य प्रमुख नदी घाटियों में भी लागू करने की आवश्यकता बताई. इस योजना के अंतर्गत अब तक 9 राज्यों के 42 जिलों में 5,000 से अधिक नाविक समुदाय के सदस्यों और 2,400 से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया गया है.
5. (b) 26
भारत ने 28 अप्रैल 2025 को फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते के तहत 26 राफेल मरीन (Rafale M) लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए लगभग $7.4 बिलियन (₹63,000 करोड़) का सौदा किया है. इसमें 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर विमान शामिल हैं, जो भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोतों INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात किए जाएंगे. यह सौदा भारत की समुद्री शक्ति को बढ़ाने और फ्रांस के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation