New UPI Features: यूनिफाइड पेमेंट्स सिस्टम (UPI) अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. जिसमें कन्वर्सेशनल पेमेंट मोड के एक नए AI कॉन्सेप्ट को शामिल किया गया है. इसके तहत यूजर चैट के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे.
इसके अलावा नए अपग्रेड के तहत ऑफ़लाइन UPI पेमेंट के बेहतर बनाने की कोशिश की गयी है साथ ही UPI लाइट की लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही UPI तीन नए अपग्रेड करने जा रहा है.
अब चैट से कर सकेंगे पेमेंट:
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI पेमेंट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के उपयोग की बात की है. केन्द्रीय बैंक ने बताया कि यूपीआई पेमेंट के लिए AI के माध्यम से कन्वर्सेशनल पेमेंट (Conversational payments) की सुविधा शुरू की जाएगी.
यह पेमेंट सिस्टम कन्वर्सेशनल चैट या मैसेजिंग कम्यूनिकेशन के दौरान प्रॉसेस की जाएगी. यह पेमेंट वन-टू-वन प्रोसेस की जा सकेगी जिसमें एक चैट ऑपरेटर है और दूसरा पेमेंट प्रोवाइडर (payment provider) होगा.
ऑफ़लाइन यूपीआई पेमेंट:
ऑफ़लाइन यूपीआई पेमेंट को अपग्रेड करते हुए UPI ने यूपीआई लाइट निकट-क्षेत्र संचार के साथ ऑफ़लाइन यूपीआई पेमेंट सिस्टम को और आसान बना रहा है. अब यूजर एनएफसी टेक्नोलॉजी, पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) मशीन पर अपने स्मार्टफोन को टैप करके आसानी से पेमेंट कर सकेंगे.
यूपीआई लाइट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एनएफसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करके ऑफ़लाइन लेनदेन की सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव भी रखा गया है.
UPI लाइट की लिमिट बढ़ाई गयी:
RBI ने ऑफ़लाइन मोड में UPI लाइट के लिए प्रति लेनदेन सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है. इससे यूजर आसानी से 500 रूपये तक की पेमेंट कर सकेंगे. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) और यूपीआई लाइट सहित ऑफ़लाइन मोड में कम मूल्य के डिजिटल पेमेंट की लिमिट 2000 रूपये है.
आरबीआई का क्या है उद्देश्य?
आरबीआई ने बताया कि यूपीआई के पेमेंट सिस्टम को आसान, सिक्योर और रियल टाइम सर्विस के साथ भारत में डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. कई नई सुविधाओं के जुड़ने से यूपीआई देश की इकॉनमी की पेमेंट जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा. कन्वर्सेशनल पेमेंट मोड इस लक्ष्य को और आसान बनाने में मदद करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation