Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग, प्रधानमंत्री जनधन योजना, उद्गम पोर्टल और विश्वकर्मा योजना आदि शामिल हैं.
1. जानें देश के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस के बारें में
भारत के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया. इसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है. इस बिल्डिंग को मात्र 44 दिनों में बनाकर तैयार किया गया है. इस पोस्ट ऑफिस को 3D प्रिटिंग की नई तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है. यह बिल्डिंग बेंगलुरू के कैम्ब्रिज लेआउट में स्थित है. इस बिल्डिंग का निर्माण 21 मार्च से शुरू हुआ था और 3 मई को पूरा हो गया था.
2. T20I क्रिकेट में 10 भारतीय कप्तानों का कैसा रहा है रिकॉर्ड जानें?
भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज खेलने जा रही है. इस बार टीम इंडिया एक नए रूप में मैदान पर उतरने वाली है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार झेलने के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली बार टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. पहले टी20 में मैदान पर उतरते ही बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे है.
3. अप्रैल-जुलाई के बीच खुले 1 करोड़ से ज्यादा Jan Dhan Accounts, जीरो बैलेंस के साथ मिल रहे ये लाभ
देश के हर नागरिक को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत अभी तक कई लोगों ने अकाउंट ओपन करा कर सरकारी योजनाओं का लाभ लिया है. जिसके तहत पैसे सीधे अकाउंट होल्डर के अकाउंट में जमा कर दिए जाते है. इस योजना के लांच हुए 9 साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी भी इस योजना के तहत लोगों के जीरो बैलेंस अकाउंट खोले जा रहे है साथ ही लोग सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा रहे है.
4. किस पीएम ने लाल किले से सर्वाधिक बार फहराया है तिरंगा?
इस बार 15 अगस्त के दिन पूरा देश आजादी की 77वीं सालगिरह मना रहा है. इस अवसर पर प्रतिवर्ष देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराते है. लाल किले से तिरंगा फहराने का यह सिलसिला पिछले 77 वर्षो से चल रहा है. इस बार देश के पीएम नरेंद्र मोदी 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. लाल किले से पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तिरंगा फहराया था. चलिये जानते है आजादी के बाद से अब तक किस प्रधानमंत्री ने लाल किले पर कितनी बार तिरंगा फहराया है.
5. बैंकों में जमा 'अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स' का पता कैसे लगाये?
बैंकों में जमा हजारों करोड़ रुपये ऐसे है जिनका कोई दावेदार नहीं है इस तरह के बैंक डिपॉजिट्स का पता लगाने के लिए देश की केन्द्रीय बैंक ने एक वेब पोर्टल लांच किया है जिसकी मदद से इन अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाया जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने उद्गम (UDGAM) नाम से सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से कोई भी आम व्यक्ति बैंकों में अनक्लेम्ड डि्पॉजिट्स का पता लगा सकता है. अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाने के लिए RBI की यह अपनी तरह की पहली पहल है.
6. क्या है 'विश्वकर्मा योजना' जिसका पीएम मोदी ने लाल किले से किया जिक्र?
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कुशल श्रमिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और शहरी गरीबों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 10वीं बार तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विश्वकर्मा योजना की घोषणा की. विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojana) को 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा.
7. कौन थे DRDO के पूर्व प्रमुख 'डॉ. वीएस अरुणाचलम' जिनका निधन हो गया
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व महानिदेशक डॉ. वी एस अरुणाचलम (Dr V S Arunachalam) का हाल ही में अमेरिका में निधन हो गया. उनके परिवार ने एक बयान जारी कर उनके निधन की सूचना दी है. डॉ. वी एस अरुणाचलम अपने अनुसंधान के दम पर और भारत की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में अहम योगदान दिया था. डॉ. वी एस अरुणाचलम 87 वर्ष के थे.
8. भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा नया तारा, मिले हैरान करने वाले सबूत
भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक नए तारे की खोज की है. बेंगलुरु स्थित भारतीय ताराभौतिकी संस्थान (IIA) के वैज्ञानिकों ने इस नए तारे की खोज की है. इस तारे को वैज्ञानिकों ने HE 1005-1439 नाम दिया है. वैज्ञानिकों ने इस नए तारे को कार्बन-इन्हांस्ड-मेटल-पुअर (CEMP) के रूप में वर्गीकृत किया है. यह तारा पिछले वर्गीकरणों को खारिज करता है और तारा निर्माण प्रक्रियाओं की पिछली समझ को चुनौती देता है.
9. सूर्यकुमार यादव ने की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी
भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पांचवें टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 रनों की पारी खेलकर T20I में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. हालांकि भारत यह मैच हार गया लेकिन सूर्य कुमार ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. सूर्यकुमार यादव ने अपने T20I करियर की 50वीं पारी में शानदार 61 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार ने अकेले दम पर भारत को मैच में अच्छी स्थिति में पहुंचाया था.
10. Chandrayaan-3 के बाद लांच हुआ Luna-25 मिशन कैसे चंद्रमा पर पहले पहुंचेगा? जानें
चंद्रमा पर रूस का मिशन लूना 25 (Luna 25) भारत के Chandrayaan-3 मिशन के साथ इन दिनों एक दिलचस्पी पैदा कर दिया है. अब इस बात की चर्चा तेजी से हो रही है कि दोनों मिशन में से कौन सा मिशन चांद पर पहले पहुंचेगा. भारत ने 14 जुलाई को अपना Chandrayaan-3 मिशन लांच किया था, जो तेजी से चांद की ओर बढ़ रहा है. भारत के मिशन के बाद रूस ने भी लूना 25 मिशन चांद के लिए लांच कर दिया था. दोनों ही मिशन चंद्रमा के दक्षिणी पोल के लिए लांच किये गए है.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 18 August 2023- भारत की पहली 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग
Current Affairs Hindi One Liners: 18 अगस्त 2023-दुती चंद पर लगा 4 साल का बैन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation