Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों का DA, जम्मू कश्मीर के नए CM, झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 आदि शामिल हैं.
Lady of Justice at Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में नई न्याय की प्रतिमा का अनावरण हुआ है, जो परंपरागत रूप से पहले वाले से अलग है. इस नई प्रतिमा में 'न्याय अंधा नहीं है' का संदेश देने के लिए उसकी आँखों पर से पट्टी हटा दी गई है, और दाएं हाथ में संविधान ने तलवार की जगह ले ली है. इसके साथ ही ‘न्याय की देवी’ (Lady of Justice) ने पश्चिमी लिबास की बजाय अब साड़ी पहनी है, जो भारतीय सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है.
2. DA Hike 2024: मोदी सरकार ने कितना बढ़ाया DA और कब से होगा लागू? जानें
DA Hike 2024: केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी है, जो दीवाली से पहले लागू होगी. इससे पहले महंगाई भत्ता 42% था. इस 3% वृद्धि के साथ, महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) 1 जुलाई, 2024 से 45% तक पहुँच जाएगा.
3. CM अब्दुल्ला या LG, जम्मू-कश्मीर में किसके आदेश का पालन करेगी राज्य पुलिस? जानें
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद एक दशक में पहली बार नई सरकार का गठन हुआ, और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. CM अब्दुल्ला ने पांच अन्य मंत्रियों के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की उपस्थिति में शपथ ली. उमर अब्दुल्ला इससे पहले 2009 से 2014 तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.
4. Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
देश में शारदीय नवरात्रि के साथ त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. लेकिन दिवाली, छठ पूजा और करवाचौथ जैसे कुछ विशेष त्योहारों का उत्साह और उल्लास एक अलग ही रंग में नजर आता है. इन त्योहारों के दौरान, अपने घर से दूर रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए घर लौटने की तैयारी में जुट जाते हैं. त्योहारों के इस खास मौसम को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे देशभर में कई रूट्स पर विशेष ट्रेनों का संचालन करता है, ताकि यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपने प्रियजनों के साथ त्योहारों का आनंद उठा सकें.
5. Highest T20I Score: T20I के सबसे बड़े टीम स्कोर कौन से है? जानें भारत का सबसे बड़ा स्कोर
Highest T20I Score: पिछले दो दशकों में क्रिकेट की लोकप्रियता दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ी है और खेल का सबसे छोटा फॉर्मेट T20 काफी पसंद किया जा रहा है. जिसमें ज्यादातर बल्लेबाजों का दबदबा देखा जाता है क्योंकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाज काफी रन बनाते है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज जहां लंबे से लंबे छक्के मारते है वहीं टीमें बड़े से बड़ा स्कोर भी बनाती है. T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कई बड़े हर रोज बनते रहते है. साथ ही इस फॉर्मेट में टीमों के भी बड़े स्कोर बनते है. इस आर्टिकल में हम T20I अब तक के सबसे बड़े टीम स्कोर के बारें में बताने जा रहे है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को श्रीनगर में एक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस मौके पर जम्मू क्षेत्र के एक प्रमुख चेहरे सुरिंदर कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री (DCM) के रूप में नियुक्त किया गया. यह समारोह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जो आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस की पहली विधानसभा चुनाव में जीत के परिणामस्वरूप हुआ.
7. India Canada Relations: कनाडा को भारत क्या बेचता है और क्या खरीदता है? जानें
India Canada Trade: भारत और कनाडा के बीच संबंध हाल के समय में एक नए निचले स्तर पर पहुंच गए जब भारत ने कई कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और अपने उच्चायुक्त को ओटावा से वापस बुला लिया है. यह पहला मौका नहीं जब भारत ने ऐसे कदम उठाये है. चलिए अब दोनों देशों के बीच के व्यापारिक रिश्तों की बात करते है.
चुनाव आयोग आज झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा. इसे लेकर आयोग की ओर से कल दोपहर 3:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी थी, जिसमें आगामी चुनावों के शेड्यूल की जानकारी दी गयी. साथ ही यह भी बताया गया कि चुनाव कितने चरणों में होंगे और इसके लिए क्या तैयारियाँ की गई हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होगा.
9. भारत के सबसे बिजी और महंगे एक्सप्रेस-वे पर कितना लगता है टोल? करें चेक
भारत में एक्सप्रेस-वे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास तेजी से हो रहा है, जो देश की आर्थिक प्रगति और यातायात को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है. ये एक्सप्रेस-वे हाई स्पीड,आधुनिक तकनीक और सुरक्षा मानकों के साथ डिज़ाइन किए गए हैं. यहां हम भारत के सबसे पुराने एक्सप्रेस-वे की बात करने जा रहे है, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे महंगा और सबसे पुराना एक्सप्रेस-वे है, जिसे साल 2002 में 1,630 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था.
10. भारत ने किन प्रमुख क्षेत्रों के विकास के लिए लांच किया 3 AI सेंटर, यहां देखें पूरी डिटेल्स
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में स्वास्थ्य, कृषि और स्थायी शहरों पर केंद्रित तीन AI उत्कृष्टता केंद्रों (CoE) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये केंद्र वैश्विक सार्वजनिक कल्याण में विशेष योगदान देंगे और अंतर्राष्ट्रीय AI प्लेटफ़ॉर्म पर भारत की स्थिति को मजबूत करेंगे. धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि , ये CoE न केवल वैश्विक सार्वजनिक नीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, बल्कि विश्वभर में समाधान प्रदाता के रूप में काम करेंगे. ये केंद्र भारत में स्टार्टअप इको सिस्टम को भी बढ़ावा देंगे, जिससे रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation