जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.
भारत 11 मार्च को पहले अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा
• भारत 11 मार्च 2018 को पहले अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.
• यह शिखर सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
• फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस पहले अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
• अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सौर ऊर्जा पर आधारित 121 देशों का एक सहयोग संगठन है जिसका शुभारंभ भारत और फ्राँस द्वारा 30 नवंबर 2015 को पेरिस में किया गया.
• इस संगठन में ये सभी देश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे.
• भारत में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में महिला उद्यमियों की काफी तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा करने का फैसला हुआ है.
• यह सेल उद्यमियों को बढ़ावा देने के साथ सुविधाएं भी प्रदान करेगी.
• महिला उद्यमियों के सामने आने वाली समस्याओं पर भी नजर रखेगी.
• नीति आयोग में बनने महिला सेल को ‘महिला उद्यमशीलता और नवाचार सेल’ कहा जाएगा.
• इसमें 10 हजार करोड़ रुपए के फंड से मुद्रा सूक्ष्म ऋृण योजना समेत कई सुविधाएं दी जाएगी.
वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत 81वें रैंक पर
• ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में भारत को 81 वें पर रखा है.
• इस सूचकांक में सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर 180 देशों को रखा गया था.
• सूचकांक 0 से 100 के पैमाने का उपयोग करता है, जहां 0 अत्यधिक भ्रष्ट को दिखाता है वहीं नंबर 100 बहुत भ्रष्टाचारमुक्त को बताता है.
• पिछले साल 2016 में भारत 176 देशों में 79 वें स्थान पर था.
• इस संबंध में, फिलीपींस, भारत और मालदीव इस मामले में सबसे खराब स्थिति पर हैं.
महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने रचा इतिहास, अकेले उड़ाया मिग-21 विमान
• भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने अकेले मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा.
• अवनी चतुर्वेदी ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से उड़ान भरकर अपना मिशन पूरा किया.
• वह अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली वह भारत की पहली महिला बन गई हैं.
• अवनी के इस मिशन से पहले ही पूरी तरह मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट की जांच की.
• अवनी के मिग में सवार होने पर अनुभवी फ्लायर्स और प्रशिक्षकों ने जामनगर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रन-वे पर लगातार नज़र बनाये रखी.
भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया
• भारत ने 21 फरवरी 2018 को स्वदेश निर्मित एवं परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी 2 मिसाइल का ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सफल परीक्षण किया.
• यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है.
• अत्याधुनिक पृथ्वी-2 मिसाइल 500 से एक हजार किलोग्राम तक का आयुध ले जाने में सक्षम है और यह दोहरे इंजन वाली तरल प्रणोदक चालित है.
• इसमें लक्ष्य को भेदने के लिए आधुनिक जड़त्वीय दिशा-निर्देशन प्रणाली लगी है और यह अपने प्रक्षेप पथ पर बड़ी कुशलता से आगे बढ़ती है.
• इसका पहला परीक्षण 27 जनवरी 1996 को किया गया था.
भारत की 42 भाषाएं व बोलियां विलुप्ति के कगार पर: गृह मंत्रालय रिपोर्ट
• गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में बोली जाने वाली 42 भाषाएं तथा बोलियां संकट में हैं.
• संकटग्रस्त भाषाओं में 11 अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की हैं. इनके नाम हैं: ग्रेट अंडमानीज, जरावा, लामोंगजी, लुरो, मियोत, ओंगे, पु, सनेन्यो, सेंतिलीज, शोम्पेन और तकाहनयिलांग हैं.
• मणिपुर की सात संकटग्रस्त भाषाएं एमोल, अक्का, कोइरेन, लामगैंग, लैंगरोंग, पुरुम और तराओ इस सूची में शामिल हैं.
• हिमाचल प्रदेश की चार भाषाएं- बघाती, हंदुरी, पंगवाली और सिरमौदी भी खतरे में हैं.
• ओडिशा की मंडा, परजी और पेंगो भाषाएं संकटग्रस्त भाषाओं की सूची में शामिल हैं.
हरियाणा के स्कूलों में गायत्री मंत्र अनिवार्य करने का निर्देश जारी
• हरियाणा के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी हाल ही के आदेश के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में गायत्री मंत्र के साथ शुरुआत की जाएगी.
• शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों में इस बात पर विशेष बल दिया गया है कि स्कूलों को अपने छात्रों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप कराना है.
• सरकारी स्कूलों में प्रार्थना की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ होगी, वहीं राष्ट्रगान के साथ ही प्रार्थना खत्म होगी.
• शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को आदेश भेजे हैं कि वो 20 मिनट की प्रार्थना में रोजाना नियमानुसार ही प्रार्थना करवाएं.
• स्कूलों में चयनित प्रार्थना आयोजित की जाएगी जिसमें ‘हमको मन की शक्ति देना’ शामिल हैं, लेकिन इस प्रार्थना से पूर्व गायत्री मंत्र अनिवार्य होगा.
शोधकर्ताओं ने ऑरोरा के रहस्यों का वैज्ञानिक कारण खोजा
• एक अध्ययन के आधार पर जापान के यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के दोनों ध्रुवों पर ऑरोरा अर्थात् नॉर्दर्न लाइट्स की मौजूदगी के पीछे मौजूद वैज्ञानिक रहस्यों का पता लगाने का दावा किया है.
• इस शोध से प्पोर्व अब तक इन रंग-बिरंगी प्रकाश किरणों के भौतिक कारणों का पता नहीं लगाया जा सका था लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के वैज्ञानिकों के शोध द्वारा भौतिक कारणों का पता लगाया गया.
• यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के वैज्ञानिकों के अनुसार ऑरोरा का जन्म इलेक्ट्रॉन और प्लाज़्मा तरंगों के परस्पर मिलने से होता है.
• मैग्नेटोस्फेयर में, जो कि पृथ्वी से बाहरी वातावरण में है, इलेक्ट्रॉन और प्लाज़्मा तरंगों के परस्पर मिलने की यह प्रक्रिया होती है जिसके परिणामस्वरुप इस प्रकार की प्रकास किरणें दिखाई देती हैं.
• मैग्नेटोस्फेयर के इलैक्ट्रिक कण ग्रह के चुम्बकीय क्षेत्र से नियंत्रित होते हैं.
भारत और ईरान ने 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किये
• भारत के तीन दिन के दौरे पर आए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 17 फरवरी 2018 को कई अहम मुद्दों पर समझौते हुए.
• डबल टैक्सेशन और टैक्स सेविंग के लिए पैसे बाहर भेजने की रोकथाम के लिए समझौता
• डिप्लोमैटिक पासपोर्टधारकों को वीजा में छूट के लिए एमओयू
• एक्स्ट्राडीशन ट्रीटी (प्रत्यर्पण संधि) का लागू करने के लिए समझौता
• चाबहार पोर्ट के पहले फेज के लिए समझौता
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
स्वदेश निर्मित हल्के विमान ‘सरस’ की दूसरी सफल उड़ान
• भारत के स्वदेशी हल्के परिवहन विमान सरस ने 21 फरवरी 2018 को दूसरी बार परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की.
• सरस विमान ने बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे से उड़ान भरी.
• सरस पीटी1एन के उत्पादन संस्करण का इस्तेमाल रोकने से पहले निर्धारित 20 परीक्षण उड़ानों में से यह दूसरी उड़ान थी.
• पहली सफल उड़ान का परीक्षण इस वर्ष 24 जनवरी को किया गया था.
• विमान का डिजाइन और विकास सीएसआईआर-नेशनल एयरो स्पेस लैबोलेट्रीज (एनएएल) द्वारा किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation