Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से QR कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन, मौद्रिक नीति समीक्षा, और 'एटीडी बेस्ट अवार्ड 2023 आदि शामिल हैं.
RBI जल्द लांच करेगा QR कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक क्यूआर कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लॉन्च करने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू करेगा. RBI गवर्नर ने बताया कि देश में सिक्कों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए यह प्रोजेक्ट लांच किया है. RBI गवर्नर ने बताया कि देश में सिक्कों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए यह प्रोजेक्ट लांच किया है. भारतीय रिजर्व बैंक 12 शहरों में QR कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन (QCVM) पर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगा.
RBI ने छठवीं बार बढ़ाया रेपो रेट
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (Bi-monthly monetary policy review) की घोषणा कर दी है. रेपो दर को 6.5% तक बढ़ाया गया है जो पिछली दर से 25 बेसिस पॉइंट्स अधिक है. दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में, RBI ने रेपो दर को 35 बेसिस पॉइंट्स से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था।. हालांकि, पिछले साल मई के बाद से दर में 225 आधार अंकों (Basis points) की वृद्धि देखी गई है. 3.35% की रिवर्स रेपो दर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
दो भारतीय खिलाड़ी है इस बार के ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के दावेदार
ICC ने मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जनवरी 2023 के दावेदारों की घोषणा कर दी है. जिसमें इस बार भारत के दो खिलाड़ी शामिल है. जिसमें स्टार बल्लेबाज शुबमन गिल और युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज शामिल है. शुबमन गिल, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के अलावा न्यूज़ीलैंड के ओपनर डेवन कॉनवे ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के दावेदार है. गिल ने जनवरी में 11 वनडे और T20I में 643-रन बनाए. सिराज ने जनवरी में 14 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए जिस कारण वह इस अवार्ड के दावेदार बने है. वहीं, अवार्ड के तीसरे दावेदार कॉनवे ने जनवरी में 9 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 493-रन बनाए है.
NTPC ने जीता 'एटीडी बेस्ट अवार्ड 2023
एनटीपीसी लिमिटेड ने छठवीं बार 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स जीता है. एटीडी बेस्ट अवार्ड्स उन संगठनों को मान्यता देता है, जो प्रतिभा विकास के माध्यम से अपने उद्यम को आगे ले जाते है. यह अवार्ड दुनिया भर के छोटे व बड़े निजी, सार्वजनिक और गैर-लाभकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है. यह अवार्ड अमेरिका स्थित एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) द्वारा प्रदान किया जाता है. बेस्ट अवार्ड्स उन संगठनों को मान्यता देते हैं जो कर्मचारी प्रतिभा विकास के साथ साथ उद्यम-व्यापी सफलता प्रदर्शित करते हैं. इसकी स्थापना वर्ष 2003 में की गयी थी.
RBI ने शेयर की रेगुलेटेड लोन ऐप्स की लिस्ट
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को डिजिटल लेंडिंग ऐप्स (DLAs) की एक लिस्ट पेश की है. RBI ने कहा कि केवल सूची में शामिल ऐप ही ऐप स्टोर पर होस्ट किए जाएं. सरकार ने हाल ही में चीन से लिंक को लेकर 200+ ऐप्स ब्लॉक किया था. जिनमें चीनी लिंक के साथ कई ऋण और सट्टेबाजी ऐप्स थे. यह लिस्ट इन ऐप्स को ब्लाक करने के बाद आया है. इन ऐप्स पर संदिग्ध प्रकृति के लेन-देन, सट्टेबाजी आदि का आरोप था. संसद में वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया कि केंद्रीय बैंक ने एक मास्टर सर्कुलर भी जारी किया है.
इसे भी पढ़े:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation