Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 अगस्त 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एयर इंडिया का नया लोगो, चाइल्ड केयर लीव, वनडे वर्ल्ड कप 2023 आदि शामिल हैं.
एयर इंडिया को मिली नई पहचान, अब इस नए लोगो के साथ भरेगा उड़ान
टाटा ग्रुप (TATA group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एअर इंडिया (Air India) ने अपना नया लोगो (Logo) लांच कर दिया है. यानी अब एयर इंडिया नए लुक और नए लोगो के साथ असमान में उड़ान भरेगा. एयर इंडिया अपने नए लोगो पर पिछले 15 महीनों से काम कर रहा था. एयर इंडिया का नया लोगो असीमित संभावनाओं के प्रतीक के रूप में पेश किया गया है. वैसे एयर इंडिया ने अपने नए लोगो में सफ़ेद, लाल और बैंगनी रंगों को बरकरार रखा है.
क्या है RBI द्वारा घोषित किये गए UPI के तीन नए फीचर्स
यूनिफाइड पेमेंट्स सिस्टम (UPI) अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. जिसमें कन्वर्सेशनल पेमेंट मोड के एक नए AI कॉन्सेप्ट को शामिल किया गया है. इसके तहत यूजर चैट के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावा नए अपग्रेड के तहत ऑफ़लाइन UPI पेमेंट के बेहतर बनाने की कोशिश की गयी है साथ ही UPI लाइट की लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही UPI तीन नए अपग्रेड करने जा रहा है.
सरकारी कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव के नियम क्या है?
केंद्र सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव (Child Care Leave) को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. हाल ही में लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि महिला और पुरुष सरकारी कर्मचारी 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) के पात्र है. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक लिखित उत्तर में लोकसभा में बताया कि महिला और एकल पुरुष सरकारी कर्मचारी 18 वर्ष की आयु तक के दो सबसे बड़े बच्चों की देखभाल के लिए 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव का लाभ उठा सकते है.
2023 ODI World Cup: इस दिन से शुरू होगी भारत के मैचों के टिकटों की बिक्री
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत बनाम पाकिस्तान एकदिवसीय विश्व कप मैच को 15 अक्टूबर से बदलकर, एक दिन पहले 14 अक्टूबर 2023 को निर्धारित कर दिया है. साथ ही कुछ अन्य टीमों के मैचों में बदलाव किये गए है. हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को खेला जायेगा. वहीं लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मैच 13 अक्टूबर के बजाय 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मुकाबला अब अपनी मूल तारीख 14 अक्टूबर की जगह 15 अक्टूबर को खेला जायेगा.
राजस्थान में महिलाओं को दिए जा रहे फ्री स्मार्ट फोन
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने आज से राज्यभर में महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन प्रदान करने की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाड़ा से इस फ्री स्मार्टफोन सेवा की शुरुआत की. इसके साथ ही राज्य में स्मार्ट फ़ोन वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस योजना की मदद से राज्य की महिलाओं को विकास की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 11 August 2023- एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation