Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 अगस्त 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारत का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग, उद्गम पोर्टल और दुती चंद पर लगा 4 साल का बैन आदि शामिल हैं.
जानें देश के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस के बारें में
भारत के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया. इसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है. इस बिल्डिंग को मात्र 44 दिनों में बनाकर तैयार किया गया है. इस पोस्ट ऑफिस को 3D प्रिटिंग की नई तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है. यह बिल्डिंग बेंगलुरू के कैम्ब्रिज लेआउट में स्थित है. इस बिल्डिंग का निर्माण 21 मार्च से शुरू हुआ था और 3 मई को पूरा हो गया था.
बैंकों में जमा 'अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स' का पता कैसे लगाये?
बैंकों में जमा हजारों करोड़ रुपये ऐसे है जिनका कोई दावेदार नहीं है इस तरह के बैंक डिपॉजिट्स का पता लगाने के लिए देश की केन्द्रीय बैंक ने एक वेब पोर्टल लांच किया है जिसकी मदद से इन अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाया जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने उद्गम (UDGAM) नाम से सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से कोई भी आम व्यक्ति बैंकों में अनक्लेम्ड डि्पॉजिट्स का पता लगा सकता है. अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाने के लिए RBI की यह अपनी तरह की पहली पहल है.
चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर सफलतापूर्वक स्पेसक्राफ्ट से हुआ अलग
भारत का महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन अब चांद के और करीब पहुंच गया है. Chandrayaan-3 चंद्रमा की ऑर्बिट में पांचवें और अंतिम फेज को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह के और भी करीब आ गया. Chandrayaan-3 के सारे ऑर्बिट मैन्यूवर पूरे हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त की सुबह करीब 8.38 बजे चंद्रयान के इंजन को एक मिनट के लिए ऑन किया गया था जिसके साथ ही मिशन की ऑर्बिट को सफलतापूर्वक बदल दिया गया है.
कौन थे DRDO के पूर्व प्रमुख 'डॉ. वीएस अरुणाचलम' जिनका निधन हो गया
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व महानिदेशक डॉ. वी एस अरुणाचलम (Dr V S Arunachalam) का हाल ही में अमेरिका में निधन हो गया. उनके परिवार ने एक बयान जारी कर उनके निधन की सूचना दी है. डॉ. वी एस अरुणाचलम अपने अनुसंधान के दम पर और भारत की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में अहम योगदान दिया था. डॉ. वी एस अरुणाचलम 87 वर्ष के थे.
T20I क्रिकेट में 10 भारतीय कप्तानों का कैसा रहा है रिकॉर्ड जानें?
भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज खेलने जा रही है. इस बार टीम इंडिया एक नए रूप में मैदान पर उतरने वाली है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार झेलने के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली बार टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. पहले टी20 में मैदान पर उतरते ही बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे है.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation