Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 अक्टूबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, इज़रायल-हमास युद्ध, वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 आदि को शामिल किया गया हैं.
केंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा
केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाकर 46% कर दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसे इस साल 1 जुलाई से लागू किया जाएगा. केद्रीय मंत्री ने बताया कि इस फैसले से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. केंद्रीय कैबिनेट की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. कर्मचारियों को नवंबर से बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी.
National Film Awards 2023 विजेताओं की पूरी लिस्ट यहां देखें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में विभिन्न कैटेगरी में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किये. लोकप्रिय अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 के लिए दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए अवार्ड जीतने वाली महिला कालाकारों ने सशक्त महिला पात्र का अभिनय किया. साथ ही उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए पल्लवी जोशी, आलिया भट्ट और कृति सेनन को बधाई दी.
क्यों 1978 से इज़रायल-लेबनान सीमा पर तैनात हैं भारतीय सैनिक?
इज़रायल-हमास युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इज़रायल गाजा क्षेत्र में अब भी हमले तेज कर रखा है जिसके चलते गाजा क्षेत्र में आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं इज़रायल की ओर से कहा गया है कि जब तक हमास हथियार नहीं डालते तब तक हम जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे. इज़रायली क्षेत्र में लेबनान की तरफ से कई हवाई हमले किये गए जिसका इज़रायल ने मुहतोड़ जवाब दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि गाजा सिटी हॉस्पिटल में हुए हमले में कई लोगों की जान गयी है. इज़रायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विस्फोट के लिए फ़िलिस्तीनी आतंकवादियों को दोषी ठहराया है.
ODI World Cup इतिहास के 10 सबसे बड़े उलटफेर कौन से है?
वनडे विश्व कप 2023 का शानदार आयोजन भारत की मेजबानी में किया जा रहा है. इस बार इस विश्व कप में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. वहीं इस विश्व कप में कुछ टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर इस विश्व कप का एक बड़ा उलटफेर किया है. अभी टूर्नामेंट में और कई मैच आने बाकी है जिसमें हमें ऐसे और उलटफेर देखने को मिल सकते है.
सुप्रीम कोर्ट ने Same Sex Marriage को मान्यता देने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की याचिका पर अपना अहम फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने समलैंगिक विवाह की मांग वाली याचिका को ठुकरा दिया है. सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की बेंच 3-2 के बहुमत से अपना फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने इस साल अप्रैल में इस मामले पर सुनवाई की थी और 11 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को मौलिक अधिकार मानने से भी इंकार कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation