Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 जुलाई 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से जूस जैकिंग स्कैम, नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ 'अविश्वास प्रस्ताव' पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन आदि शामिल हैं.
कौन-कौनसे प्रधानमंत्रियों को 'अविश्वास प्रस्ताव' के कारण देना पड़ा है इस्तीफा?
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सदन में अपने दूसरे अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें के लिए पूरी तरह से तैयार है. सरकारों के खिलाफ 'अविश्वास प्रस्ताव' (No Confidence Motion) कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी कई बार सरकारों के खिलाफ 'अविश्वास प्रस्ताव' लाये जा चुके है. भारतीय संविधान में विश्वास प्रस्ताव के लिए नियमों में कोई विशेष प्रावधान नहीं है. इस तरह के प्रस्ताव को नियम 184 के तहत एक सामान्य प्रस्ताव के रूप में पेश किया जाता है. वर्ष 1999 में, अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली सरकार केवल एक वोट से अविश्वास प्रस्ताव जीतने से चूक गई. जिसके कारण वाजपेई जी को इस्तीफा देना पड़ा था. इससे पहले 1996 में वाजपेयी को अविश्वास प्रस्ताव से 13 दिन पहले इस्तीफा देना पड़ा था.
क्या है जूस जैकिंग स्कैम? आरबीआई ने भी किया सावधान
मोबाइल फोन के चार्ज न होने पर कई लोग पब्लिक चार्जिंग पोर्ट्स का उपयोग करते है लेकिन अब यह भी सुरक्षित नहीं है. इससे आपके पर्सनल डेटा चोरी हो सकते है साथ ही आपको आर्थिक हानि भी हो सकती है. इसके सम्बन्ध में आबीआई ने भी लोगों को अलर्ट किया है. इसे 'जूस जैकिंग' स्कैम नाम दिया गया है. जूस जैकिंग स्कैम (Juice Jacking Scam) के माध्यम से लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. अक्सर लोग फोन चार्जिंग के लिए पब्लिक चार्जिंग पोर्ट्स का उपयोग करते है लेकिन आपकों बता दें मैलवेयर वाले सॉफ्टवेयर की मदद से आपके साथ धोखा हो सकता है.
क्या हैं सरकार के खिलाफ 'अविश्वास प्रस्ताव' लाने के नियम?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह सभी दलों के नेताओं से बात करेंगे और घोषणा करेंगे कि प्रस्ताव पर चर्चा कब की जाएगी. मणिपुर की स्थिति पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बीच यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. कांग्रेस पार्टी के सांसद गौरव गोगोई ने यह प्रस्ताव लाया है. कांग्रेस के लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा.
फेमस पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन
मशहूर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda) का निधन हो गया है. उन्होंने DMC अस्पताल लुधियाना में अंतिम सांस ली. वह 64 साल के थे. कुछ समय पहले उन्होंने फूड पाइप का ऑपरेशन करवाया था, जिसके बाद से वह बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वह पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्हें वेंटिलेटर लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. सुरिंदर अपने पीछे पत्नी जोगिंदर कौर और बेटे मनिंदर और सिमरन को छोड़ गए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.
कारगिल युद्ध में जीत के बावजूद भारत ने LOC क्यों नहीं पार की?
भारत और पाकिस्तान का इतिहास काफी पुराना है और दोनों देश एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी भी है. भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कश्मीर को लेकर कभी सामान्य नहीं रहे. दोनों देशों के बीच इसको लेकर कई संघर्ष हुए है. भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले सैन्य संघर्षो में कारगिल का भी नाम काफी प्रमुखता से लिया जाता है. इस युद्ध में भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय लांच किया था और जीत हासिल की थी. भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध शुरू होने से पहले, भारतीय सेना की केवल एक ब्रिगेड थी, जिसमें लगभग 2,500 सैनिकों वाली तीन यूनिट शामिल थीं, जो ज़ोजिला और लेह के बीच नियंत्रण रेखा (LOC) के साथ 300 किमी भारतीय क्षेत्र की रक्षा करती थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation