सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के बारे में 8 रोचक तथ्य

Feb 3, 2020, 16:13 IST

सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को उनके शोर्ट नाम "डॉन" के नाम से जाना जाता था और विश्व के गेंदबाजों के लिए वे एक “डॉन” से कम भी नहीं थे. टेस्ट मैचों में डोनाल्ड ब्रैडमैन का औसत 99.94 था जो कि आज तक एक विश्व रिकॉर्ड है. डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996रन बनाये थे जिनमें 29 शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं.

Don Bradman
Don Bradman

सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था.  ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतीन बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है.  ब्रैडमैन ने 20 वर्ष टेस्ट क्रिकेट खेली और 1948 में सन्यास ले लिया था लेकिन उनके बनाये गए कई रिकॉर्ड आज भी कायम हैं. आइये इस लेख में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं.

आईसीसी क्रिकेट “हॉल ऑफ़ फेम” में शामिल भारतीय क्रिकेटरों की सूची

  1. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और 25 फरवरी 2001को 93 वर्ष  में उनका देहांत हो गया था. 

don-bradman-records

2. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने अपना टेस्ट करियर 30 नवंबर 1928 को इंग्लैंड में खिलाफ शुरू किया था. लेकिन ब्रैडमैन के टेस्ट करियर का आगाज बहुत धमाकेदार नहीं था उन्होंने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाया था और इंग्लैंड ने यह टेस्ट मैच 675 रन से जीता था.

3. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने अपने करीयर में सिर्फ 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाये थे. ब्रैडमैन के बनाये गए रिकॉर्ड ((Donald Bradman Records))इस प्रकार हैं;

run records bradman

4. ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 12 दोहरे शतक, 29 शतक और 13 अर्द्धशतक लगाये थे. लेकिन सबसे चौकाने वाली बात यह थी कि उन्होंने अपने करियर में केवल 6 छक्के ही लगाये थे जबकि चौकों की संख्या 681 थी. ब्रैडमैन के 12 दोहरे टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को कोई भी खिलाड़ी अभी तोड़ नहीं पाया है. हालाँकि कुमार संगकारा ने 11 दोहरे शतक जरूर बनाये हैं जबकि कोहली और तेंदुलकर ने क्रमशः 7-6  दोहरे शतक ही बनाये हैं.

5. डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर 334 रन बनाया था जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 452 रन था. इन्ही उपलब्धियों के कारण उनको 19 नवम्बर 2009 को आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.

6. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की महानता को स्वीकार करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने उनके नाम पर डाक टिकट जारी किये और 27 अगस्त 2008 को इनकी जन्मशती पर ऑस्ट्रेलिया में $5 मूल्य की स्वर्ण मुद्राएँ भी जारी की गईं थीं.

7. ब्रैडमैन ने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच 14 अगस्त 1948 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. इस टेस्ट की पहली पारी में ब्रैडमैन शून्य पर आउट हो गये थे इसलिए उनका औसत 100 ना होकर 99.94 ही रह गया था. ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच एक पारी और 149 रन से जीता था यह जीत डॉन ब्रैडमैन के लिए एक शानदार बिदाई थी.

bradman-with-sachin

8. चूंकि पहला एक दिवसीय मैच5 जनवरी 1971 में खेला गया था और डोनाल्ड ब्रैडमैन ने सिर्फ 1928 से 1948 बीच क्रिकेट खेला था इसलिए डोनाल्ड ब्रैडमैन ने एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला था.

तो ऊपर दिए गये आकंडे इस बात की पुष्टि करते हैं कि डॉन ब्रैडमैन अपने समय के महानतम बल्लेबाज थे और उम्मीद है कि उनके बनाये गए रिकॉर्ड और भी कई वर्षों तक बने रहेंगे.

रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली: जानें कौन बेहतर है?
क्रिकेट में "यो-यो टेस्ट" किसे कहते हैं?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News