24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड की मेजबानी में आयोजित महिला विश्वकप 2017 का खिताब इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया है. फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराकर चौथी बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले इंग्लैंड की टीम 1973, 1993 और 2009 में विश्वकप चैम्पियन बन चुकी है. भारतीय टीम का यह दूसरा विश्वकप फाइनल था. इससे पहले भारतीय टीम 2005 में भी फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार मिली थी. इस लेख में हम महिला विश्वकप 2017 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण रिकार्ड्स का विवरण दे रहे हैं.
महिला विश्वकप 2017 से जुड़े महत्वपूर्ण रिकार्ड्स
प्लेयर ऑफ द सीरिज: टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच: अन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड)
टीम रिकार्ड्स:
किसी टीम द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर: 377/7 (इंग्लैंड, पाकिस्तान के खिलाफ)
एक मैच में दोनों टीमों द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन: 678/14 (इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका)
व्यक्तिगत रिकार्ड्स
बल्लेबाजी रिकार्ड्स
सर्वाधिक रन: टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड) - 410 रन
एक पारी में सर्वाधिक रन: चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका) – 178 नाबाद

Image source: CricTracker
सर्वश्रेष्ठ औसत: मिग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 82.00
सर्वाधिक शतक: नटाली सीवर (इंग्लैंड) – 2 शतक
सर्वाधिक अर्द्धशतक: एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) – 5 अर्द्धशतक
सर्वाधिक छक्के: लीजेल ली (दक्षिण अफ्रीका) – 12 छक्के
जानें वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली 10 महिला खिलाड़ी कौन हैं
गेंदबाजी रिकार्ड्स
सर्वाधिक विकेट: डेन वान नीकर्क (दक्षिण अफ्रीका) – 15 विकेट
Image source: Sportskeeda.com
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: अन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड) – 46/6
सर्वाधिक बार 4 विकेट: डेन वान नीकर्क (दक्षिण अफ्रीका) – 3 बार
सर्वाधिक बार 5 विकेट: राजेश्वरी गायकवाड़ (भारत)/होली हडलेस्टन (न्यूजीलैंड)/सुने लॉस (दक्षिण अफ्रीका)/एकता बिष्ट (भारत)/अन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड) – 1 बार
क्षेत्ररक्षण रिकार्ड्स
सर्वाधिक शिकार करने वाली विकेटकीपर: सुषमा वर्मा (भारत) – 15 शिकार (7 कैच, 8 स्टम्प)
एक मैच में सर्वाधिक शिकार करने वाली विकेटकीपर: सुषमा वर्मा (भारत) – 4 शिकार (1 कैच, 3 स्टम्प

Image source: Sushma Verma
सर्वाधिक कैच लेने वाली खिलाड़ी: एमी स्टेयर्थवेट (न्यूजीलैंड) – 8 कैच
एक मैच में सर्वाधिक कैच लेने वाली खिलाड़ी: फ्रैन विल्सन (इंग्लैंड)/ एमी स्टेयर्थवेट (न्यूजीलैंड)/झूलन गोस्वामी (भारत) – 3 कैच
Comments
All Comments (0)
Join the conversation