One Liner Current Affairs In Hindi 31 March 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत ऑपरेशन ब्रह्मा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम 2025, IBA के नए चेयरमैन से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. साल 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की थीम क्या घोषित की गई है- एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
2. भारतीय सेना ने म्यांमार में भूकंप के बाद मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है- ऑपरेशन ब्रह्मा
3. एशिया के सबसे बड़े इंटरकॉलेजिएट तकनीकी और उद्यमशीलता महोत्सव का उद्घाटन किसने किया- CDS जनरल अनिल चौहान
4. भारतीय वायु सेना किस देश में आयोजित बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग ले रही है- ग्रीस
5. हाल ही में भारतीय बैंक संघ (IBA) का नया चेयरमैन किसे चुना गया है- चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
6. कौन 1 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली में “नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच” पोर्टल लॉन्च करेगा- वित्त मंत्री निर्मंला सीतारमण
7. किस केंद्रीय मंत्री ने गुजरात के चिखली में 5.4 गीगावाट के उच्च तकनीक संयंत्र का उद्घाटन किया- प्रल्हाद जोशी
यह भी देखें:
Ghibli Style AI Image Free: फ्री में ChatGPT पर कैसे जनरेट करें अपनी शानदार Ghibli इमेज, ये है स्टेप
Comments
All Comments (0)
Join the conversation