Current Affairs Quiz In Hindi 19 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 19 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में 'फिट इंडिया आइकन', UIDAI और सर्वम AI डील, कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 से जुड़े सवाल शामिल है.
1. राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) का वार्षिक सम्मेलन 2025 किस विषय पर आयोजित किया गया?
(a) खेल में तकनीक का उपयोग
(b) एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां
(c) खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य
(d) खेल में महिलाओं की भागीदारी
2. UIDAI ने आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) नीति आयोग
(b) सर्वम AI
(c) चैट जीपीटी
(d) मेटा
3. किसे हाल ही में 'फिट इंडिया आइकन' नॉमिनेट किया गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) विराट कोहली
(c) विक्की कौशल
(d) आयुष्मान खुराना
4. कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) इंग्लैंड
(b) ईरान
(c) वियतनाम
(d) भारत
5. BVFCL के नामरूप परिसर में कितनी वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता वाले नए अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स को मंजूरी दी गई है?
(a) 10.5 लाख मीट्रिक टन
(b) 12.7 लाख मीट्रिक टन
(c) 15 लाख मीट्रिक टन
(d) 18 लाख मीट्रिक टन
उत्तर:-
1. (b) एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) वार्षिक सम्मेलन-2025 का उद्घाटन किया. इस बार का विषय “एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां” है.
2. (b) सर्वम AI
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने AI-संचालित समाधानों के माध्यम से आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरु स्थित सर्वम AI, एक फुल-स्टैक जनरेटिव AI (GenAI) कंपनी के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग का उद्देश्य आधार से संबंधित सेवाओं के उपयोग अनुभव, सुरक्षा और पहुँच में सुधार करना है.
3. (d) आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने आधिकारिक तौर पर 'फिट इंडिया आइकन' नॉमिनेट किया है. यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीयों में शारीरिक फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है.
4. (a) इंग्लैंड
कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 17 मार्च 2025 से इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में हो चुकी है. यह टूर्नामेंट पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खेला जा रहा है और 23 मार्च 2025 तक चलेगा. इस बार कबड्डी वर्ल्ड कप के मैच इंग्लैंड के चार शहरों - बर्मिंघम, कोवेंट्री, वालसल और वॉल्वरहैम्प्टन में खेले जा रहे हैं, जहां कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है.
5. (b) 12.7 लाख मीट्रिक टन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज ब्रह्मपुत्र घाटी उर्वरक निगम लिमिटेड (बीवीएफसीएल), नामरूप असम के मौजूदा परिसर में 12.7 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता का एक नया ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसकी अनुमानित कुल परियोजना लागत 10,601.40 करोड़ रुपये है.
Comments
All Comments (1)
Join the conversation