स्कूली शिक्षा का पड़ाव पूरा करने के बाद किसी भी विद्यार्थी के जीवन में उच्च शिक्षा का सफर शुरू होता है। इस सफर की शुरुआत University और Institute दोनों से ही की जा सकती है, जहां से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर कार्पोरेट व अन्य क्षेत्रों में कदम बढ़ते हैं। हालांकि, यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट दोनों के अलग-अलग मायने और महत्व हैं। कई बार विद्यार्थी इन दोनों के बीच अंतर को लेकर दुविधा में पड़ जाते हैं। इस लेख के माध्यम से हम इन दोनों के बीच अंतर को समझेंगे।
क्या होती है University
यूनिवर्सिटी एक बड़ा शैक्षणिक केंद्र होता है, जहां विभिन्न पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्रदान की जाती है। इसमें एक ही छत के नीचे अलग-अलग विषयों में अलग-अलग प्रकार के कोर्स के पाठ्यक्रम शामिल होते हैं। वहीं, एक यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान की जाती है। भारत में सभी यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) के तहत आते हैं। आपको यह भी बता दें कि एक विश्वविद्यालय एक से अधिक कॉलेज या इंस्टीट्यूट को संबद्धता प्रदान कर सकता है। यानि इंस्टीटयूट की तुलना में विश्वविद्यालय का दायरा बड़ा होता है।
क्या होता है Institute
Institute भी शैक्षणिक संस्थान होते हैं, हालांकि इनका दायरा विश्वविद्यालय की तुलना में कम होता है। इंस्टीट्यूट विशेष रूप से सीमित विषयों पर शिक्षा प्रदान करते हैं। उदाहरण के तौर पर कुछ इंस्टीट्यूट सिर्फ इंजीनियरिंग, मेडिकल या फिर कानून की डिग्री प्रदान करते हैं। ऐसे में इन संस्थान के नाम में इंस्टीट्यूट जोड़ा जाता है। कुछ इंस्टीट्यूट बड़े होते हैं, तो कुछ छोटे होते हैं। हालांकि, छात्रों की संख्या के मामले में यहां का दायरा कम होता है। वहीं, इन संस्थानों को अपने पास से डिग्री देने का अधिकार नहीं होता है, बल्कि यह किसी विश्वविद्यालय से संबद्ध होते हैं, जिनके माध्य्म से यह अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को डिग्रियां प्रदान करते हैं। अधिकांश संस्थान स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का संचालन करते हैं।
University और Institute में प्रमुख अंतर
-University राज्य और केंद्रीय स्तर पर हो सकती है, लेकिन अधिकांश Institute सिर्फ राज्य स्तर पर ही होते हैं।
-University किसी भी संस्थान को संबद्धता प्रदान कर सकते हैं, लेकिन Institute के पास यह अधिकार नहीं है।
-University अपने पास से छात्रों को डिग्री प्रदान करती है, लेकिन Institute सिर्फ अपने यहां पाठ्यक्रम को पूरा करवा सकते हैं। इसके बाद डिग्री देने का अधिकार सिर्फ यूनिवर्सिटी के पास होता है।
-University विभिन्न विषयों में पाठ्यक्रम का संचालन करती है, जबकि Institute कुछ प्रमुख विषयों में ही पाठ्यक्रमों का संचालन करते हैं।
-University से एक से अधिक संस्थान संबद्ध हो सकते हैं, लेकिन Institute के पास यह अधिकार नहीं है। क्योंकि, वह स्वयं किसी यूनिवर्सिटी से संबद्ध होता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation