देश की राजधानी में मुख्यमंत्री पद के लिए इंतजार खत्म हो गया है। भाजपा की ओर से 19 फरवरी शाम सात बजे दिल्ली के सीएम का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद विधायक दल उपराज्यपाल के पास सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे।
वहीं, उपराज्यपाल विधायक दल के नेता को सरकार बनाने का न्योता देंगे, जिसके बाद 20 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री से लेकर अन्य दिग्गज नेताओं व हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। इस लेख में हम शपथ समारोह के पूरे टाइम टेबल देखेंगे।
क्या है शपथ समारोह का नाम
भाजपा ने दिल्ली के शपथ समारोह का नामकरण भी किया है। पार्टी की ओर से शपथ समारोह का नाम विकसित शपथ समारोह रखा गया है। भाजपा की ओर से चुनाव से पहले संकल्प पत्र को विकसित दिल्ली संकल्प नाम दिया गया था, जिसमें दिल्ली को नई दिशा देने की बात कही गई थी।
क्या है दिल्ली सीएम शपथ समारोह का टाइम टेबल
भाजपा की ओर से दिल्ली के शपथ समारोह का समय 20 फरवरी सुबह 10 बजे दिया गया है। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लोगों को समय से पहले ही अपना स्थान ग्रहण करने की हिदायत दी गई है।
-11 से 12 बजे- इस दौरान समारोह में गेस्ट आना शुरू हो जाएंगे।
-12 से 12ः 15 बजे तक मनोनित मुख्यमंत्री व मनोनित मंत्री पहुंचेंगे।
-12ः15 से 12ः 20 तक केंद्रीय गृह मंत्री व अन्य नेता पहुंचेंगे।
-12ः 30 तक प्रधानमंत्री के पहुंचने की संभावना है।
-12ः 35 तक राष्ट्रगान होगा।
-12ः 35 से 12ः40 तक एलजी द्वारा सीएम को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ समारोह में कौन-कौन होगा शामिल
दिल्ली के सीएम शपथ समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। इसको देखते हुए समारोह स्थल पर सुरक्षा के चाक-चौबंद किए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीचे दिए क्षेत्रों से कई दिग्गज लोग समारोह में शामिल हो सकते हैं।
-कई प्रसिद्ध उद्योगपति
-लाडली बहनें
-दिल्ली के किसान
-विभिन्न देशों के राजनयिक
-केंद्रीय योजना के लाभार्थी
-पार्टी कार्यकर्ता
किसे मिली है शपथ समारोह की जिम्मेदारी
दिल्ली के सीएम शपथ समारोह की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्टी के दो राष्ट्रीय महासचिवों तरूण चुग और विनोद तावड़े को सौंपी गई है। साथ ही, इन्हें पार्टी रैली का इंचार्ज भी बनाया गया है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation