RBI के नियमों के अनुसार फटे पुराने नोट कैसे और कहाँ बदलें?

Nov 22, 2017, 01:01 IST

यदि आपके पास पुराने और फटे हुए कागज के नोट रखे हुए हैं तो आप इन नोटों को किसी भी वाणिज्यिक बैंक में जाकर बदल सकते हैं. सबसे सुविधाजनक बात यह है कि जिस बैंक में आप ये नोट बदलने जा रहे हैं उसमे आपका बचत खाता या कोई और खाता होना जरूरी नही है. रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों के कारण कोई भी बैंक आपके फटे-पुराने नोट बदलने से इनकार नहीं कर सकता है.

Soiled Notes in India
Soiled Notes in India

हम लोगों में से लगभग सभी के पास कुछ कटे फटे नोट और सिक्के जरूर होंगे जो कि अक्सर गुल्लक फोड़ने या बच्चों द्वारा फाड़ने के कारण आपके पास इकट्ठा हो जाते हैं. लेकिन दुकानदार इन्हें लेने से मना करते हैं. हालाँकि अगर कोई दुकानदार सिक्का लेने से मना करता है तो ऐसा करना कानूनन अपराध है; आप चाहें तो उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में FIR भी दर्ज करा सकते हैं. क्योंकि सिक्कों को न लेना एक तरह से सरकार के आदेश को मानने से इनकार करना है. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.
लेकिन यदि आप पुलिस के चक्कर में नही पड़ना चाहते हैं तो आपकी समस्या को सुलझाने के लिए RBI द्वारा कुछ दिशा निर्देश तय किये गए हैं. इसलिए इस लेख में हमने यह बताने का प्रयास किया है कि किस प्रकार आप अपने सिक्कों को नोटों में बदल सकते हैं और किस प्रकार और कितने नोटों को बैंकों में जमा करा सकते हैं.
फटे-पुराने नोट कहाँ पर बदलें?
यदि आपके पास पुराने और फटे हुए कागज के नोट रखे हुए हैं तो आप इन नोटों को किसी भी वाणिज्यिक बैंक में जाकर बदल सकते हैं. सबसे सुविधाजनक बात यह है कि जिस बैंक में आप ये नोट बदलने जा रहे हैं उसमे आपका बचत खाता या कोई और खाता होना जरूरी नही है. रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों के कारण कोई भी बैंक आपके फटे-पुराने नोट बदलने से इनकार नहीं कर सकता है.

soiled notes
अगर आपके पास कोई ऐसा नोट है, जो गंदा हो चुका है, कोई नोट दो हिस्सों में बंटा हुआ है या फिर किसी नोट को चिपकाया गया है. तो ऐसे नोट आप किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते हैं. RBI के अनुसार एक व्यक्तिो एक दिन में ऐसे 20 नोट या फिर अधिकतम 5000 रुपये मूल्य तक के नोट बदल सकता है वो भी बिना कोई शुल्क दिए हुए. लेकिन अगर आप 20 नोटों से ज्यादा या फिर 5000 रुपये से ज्यादा मूल्य के नोट बदल रहे हैं, तो बैंकों के पास अधिकार है कि वे इस सेवा के बदले आपसे सर्विस चार्ज वसूलें.

भारत में रुपया कैसे, कहां बनता है और उसको कैसे नष्ट किया जाता है?
ज्यादा फटे नोटों के लिए क्या नियम हैं?
अगर आपके पास ऐसा नोट है जिसके 5 टुकड़े हो गए हों तो इस प्रकार के नोट को भी बदला जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको RBI की नॉन-चेस्ट शाखाओं में जाना पड़ेगा तभी ये नोट बदले जायेंगे.

soiled indian notes
image source:Postcard New
शाखा में बैठा अधिकारी फटे नोटों को जोड़ने की कोशिश करेगा और यदि वो उन्हें सही जोड़ने में सफल हो जाता है तो उन नोटों/नोट को नए नोटों से बदल देगा, इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा लेकिन अगर अधिकारी नोटों को जोड़ने में सफल नही होता है तो नोटों//नोट को करेंसी चेस्ट में भेजा जाएगा. इस स्थिति में बदले जाने वाली नोट की कीमत तुरंत नही मिलेगी और अधिकारी 30 दिन के भीतर जमाकर्ता को राशि लौटाएगा.
अगर किसी नोट के 5 से ज्यादा टुकड़े हुए हैं या फिर फटे हुए नोटों का मूल्य 5000 रुपये से अधिक मूल्य के है, तो सारे नोट करेंसी चेस्ट को ही भेजने पड़ेंगे और सही नोट पाने के लिए 30 दिन तक का इंतजार करना होगा.
करेंसी चेस्ट (Currency Chest) किसे कहते हैं?
करेंसी चेस्ट या "मुद्रा तिजोरी" की स्थापना बैंक नोट के वितरण को सुचारू रूप से चलाने हेतु RBI ने की है. करेंसी चेस्ट खोलने के लिए RBI,बैंकों की चुनिन्दा शाखाओं को अधिकृत करती है. इन करेंसी चेस्ट में RBI के द्वारा बैंक नोटों का भण्डारण किया जाता है. करेंसी चेस्ट अपने पास के क्षेत्र में आने वाले अन्य बैंक की शाखाओं को बैंक नोट की आपूर्ती करता है.


image source:livelaw.in
सिक्कों को जमा करने के लिए क्या नियम हैं?
अगर आपके पास बहुत से सिक्के हैं तो RBI के निर्देशों के अनुसार अगर आप 1 रुपये व उससे ज्यादा कीमत वाले सिक्के जमा करा रहे हैं, तो एक दिन में आप 1000 रुपये तक के सिक्के बैंक में जमा कर सकते हैं. यदि अगर आप 50 पैसे के सिक्के जमा करना चाहते हैं. इसके लिए नियम थोड़े अलग नियम है. एक दिन में आप सिर्फ 20 सिक्के जमा कर सकते हैं.
तो इस प्रकार अपने पढ़ा कि किस प्रकार आप अपने पुराने कटे-फटे नोटों और सिक्कों को कमर्शियल बैंकों के पास जमा करके अपने नोटों और सिक्कों की पूरी वैल्यू को प्राप्त कर सकते हैं.

जानें भारत में एक नोट और सिक्के को छापने में कितनी लागत आती है?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News