Ind vs Pak Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर मुश्किल में पड़ सकता है क्योंकि उनका दूसरा मुकाबला आज 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत से हो रहा है. पहले ही मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया था, और अगर वे भारत से भी हारते हैं, तो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएंगे. वहीं, भारतीय टीम शानदार लय में है और ये 5 खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2:00 बजे होगा.
IND vs PAK Match मैच हाईलाइट्स:
Ind vs pak match updates: सभी क्रिकेट फैन्स आज टीवी और अपने फोन से चिपके हुए हुए है, मोमेंट है भारत पाक मैच का जो दुबई में जारी है, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. हार्दिक ने बाबर को किया OUT.
यह भी देखें:
Champions Trophy 2025 Points Table: अपने ग्रुप में कौन-सी टीम टॉप है पर देखें लेटेस्ट पॉइंट टेबल में
चैंपियंस ट्रॉफी में टूटा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड? अब यह है टॉप स्कोर
IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच हाईलाइट्स:
सीरीज | आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 |
स्थान | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई |
तारीख और समय | 23 फरवरी, 02:00 PM (टॉस-पाक), मैच टाइम- 02:30 PM (IST) |
स्टेडियम | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम |
मौसम पूर्वानुमान | धूप खिली रहेगी, ओस की संभावना कम |
टॉस का असर | टॉस पाक ने जीता पहले बल्लेबाजी चुनी |
भारत बनाम पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025: दुबई पिच रिपोर्ट
पिच का मिज़ाज: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दो अलग-अलग रंग दिखा सकती है, जो खेल को रोमांचक बना देगा. मैच के पहली दस ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है. पिच पर सीम मूवमेंट और उछाल रहेगा, जिससे नई गेंद के गेंदबाज काफी प्रभावशाली रह सकते हैं. शुरुआती ओवर बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, इसलिए संभलकर खेलने की जरूरत होगी. आगे की स्थिति और स्पिनर्स के रोल पर निर्भर करेगा कि दोनों टीमें कैसी रणनीति अपनाती हैं!
1. रोहित शर्मा – धुआंधार शुरुआत देंगे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने शतक जड़ा था और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 36 गेंदों में 41 रन ठोक दिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित की आक्रामक शुरुआत भारत के लिए बड़ा फायदा हो सकती है.
2. शुभमन गिल – भरोसेमंद ओपनर
गिल शानदार फॉर्म में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन (129 गेंदों में) की शतकीय पारी खेलकर उन्होंने अपनी क्लास दिखाई. पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी.
3. विराट कोहली – पाकिस्तान के खिलाफ ‘स्पेशलिस्ट’
विराट कोहली और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला – ये हमेशा खास होता है. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान से लगभग हारा हुआ मैच छीन लिया था. वनडे में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है – 16 मैचों में 52.15 की औसत से 678 रन, जिसमें 3 शतक शामिल हैं. पाकिस्तान को उनसे सतर्क रहना होगा.
4. मोहम्मद शमी – विकेटों की गारंटी
शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके थे. पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप उनके सामने संघर्ष कर सकती है.
5. कुलदीप यादव – स्पिन ट्रैप बिछाएंगे
दुबई की पिच स्पिनरों को मदद देती है और कुलदीप यादव इस मौके को भुनाने के लिए तैयार हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भले ही उन्हें विकेट न मिला हो, लेकिन उनकी गेंदबाजी किफायती रही थी. पाकिस्तान के खिलाफ वह ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं.
क्या पाकिस्तान की सेमीफाइनल उम्मीदें खत्म होंगी?
अगर पाकिस्तान यह मुकाबला हारता है, तो उनकी सेमीफाइनल की राह और मुश्किल हो जाएगी. क्या भारत के ये 5 सितारे पाकिस्तान का सपना तोड़ देंगे? इसका जवाब आज होने वाले हाईवोल्टेज मैच से होगा!
यह भी देखें:
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने बनाए सर्वोच्च रन और किसने लिए हैं सर्वोच्च विकेट?
Ready to go again on Super Sunday 🙌#TeamIndia | #ChampionsTrophy | #PAKvIND pic.twitter.com/wzgEvycPWG
— BCCI (@BCCI) February 22, 2025
Comments
All Comments (0)
Join the conversation