India's First Train ATM Service: भारतीय रेलवे ने एक और नई शुरुआत करते हुए देश की पहली ट्रेन ATM सेवा की शुरुआत की है, जिसे रेल यात्रियों से खूब सराहना मिल रही है. यह सर्विस महाराष्ट्र की पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में शुरू की गई है, जो मुंबई से मनमाड (नासिक) के बीच चलती है. यह इनोवेटिव आइडिया रेलवे की INFRIS (Innovative and Non-Fare Revenue Ideas Scheme) योजना के तहत सामने आई है, जिसे भुसावल मंडल और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मिलकर साकार किया है. यदि यह सेवा सफल रहती है, तो आने वाले समय में इसे अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में भी विस्तार दिया जा सकता है.
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
देश की पहली ट्रेन ATM सर्विस:
महाराष्ट्र में पंचवटी एक्सप्रेस की एसी कोच में देश का पहला ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) स्थापित किया गया है. यह ट्रेन मुंबई से मनमाड (नासिक) के बीच रोजाना चलती है. यह पहल भारतीय रेलवे और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के संयुक्त सहयोग से की गई है.
सफल रहा ट्रायल:
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल सफल रहा. हालांकि, इगतपुरी और कसारा के बीच सुरंगों और नो-नेटवर्क क्षेत्र के कारण कुछ समय के लिए सिग्नल बाधित हुआ, जिसका पहले से अनुमान था. कुल मिलाकर यह एक तरह की अच्छी पहल है, जिसे आगे भी अन्य ट्रेनों में शुरू किया जा सकता है.
INFRIS स्कीम के तहत इनोवेटिव आइडिया:
यह ATM प्रोजेक्ट INFRIS (Innovative and Non-Fare Revenue Ideas Scheme) के अंतर्गत शुरू किया गया है. भुसावल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया कि यह विचार INFRIS बैठक में सामने आया था और तुरंत इस पर अमल करने की योजना बनी.
यात्रियों ने की सराहना:
पंचवटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने इस पहल की खूब प्रशंसा की. यात्रियों के अनुसार, अब ट्रेन में चलते-फिरते कैश निकालना, स्टेटमेंट लेना और चेकबुक सेवाएं संभव होंगी. एक यात्री संजय झा ने कहा, "यह रेलवे की ओर से एक सराहनीय कदम है, जो यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा."
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम:
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ATM 24x7 सीसीटीवी निगरानी में रहेगा और जरूरत पड़ने पर इसे बंद भी किया जा सकता है.
अन्य ट्रेनों में भी हो सकती है सेवा की शुरुआत:
यदि यह पहल सफल रहती है तो दूसरी प्रमुख ट्रेनों में भी ATM सेवा शुरू की जा सकती है. पंचवटी एक्सप्रेस की रैक मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस (12071) के साथ साझा की जाती है, इसलिए हिंगोली तक के यात्रियों को भी यह सुविधा मिल सकती है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेन में स्लीपर और 3rd AC कोच में रात में मिडिल बर्थ खोलने का क्या है समय? जानें यहां
ट्रेन छूटने पर क्या करें? रेलवे के बनाये इन नियमों का करना होगा पालन, देखें सभी नियम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation