भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है। यह भारत की अर्थव्यवस्था और परिवहन प्रणाली की भी रीढ़ है, जो देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारतीय रेलवे प्रतिदिन 24,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन करता है और प्रतिदिन 2 करोड़ से अधिक यात्रियों को यात्रा सुविधा प्रदान करता है।
रेलवे के इतिहास की बात करें, तो भारत में रेलवे की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 को हुई थी, जब पहली ट्रेन मुंबई से ठाणे के बीच चली थी। यह 34 किलोमीटर की यात्रा थी, जिसने भारत में रेल परिवहन की नींव रखी थी।
आपने रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों के बारे में सुना और पढ़ा होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत का ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जहां एक भी ट्रेन नहीं रूकती है। इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
भारत में कुल रेलवे स्टेशनों की संख्या
भारत में रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या के बारे में विभिन्न स्रोतों में अलग-अलग आंकड़े मिलते हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में लगभग 7,349 रेलवे स्टेशन हैं। हालांकि, कुछ अन्य अनुमानों के अनुसार, यह संख्या 7,000 से 8,500 के बीच है। रेलवे में कुल ट्रैक की लंबाई लगभग 67,956 किलोमीटर है।
किस रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकती है ट्रेन
अब सवाल है कि भारत का ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जहां ट्रेन नहीं रूकती है। तो, आपको बता दें कि सिंहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक भी ट्रेन नहीं रूकती है।
क्यों नहीं रूकती है ट्रेन
सिंहाबाद रेलवे स्टेशन एक बहुत ही छोटा रेलवे स्टेशन है, जो कि देश के एक कोने में स्थित है। यहां से बहुत ही कम ट्रेन गुजरती हैं, जो कि बिना रूके यहां से पास होती है।
भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन
सिंहाबाद रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित रेलवे स्टेशन है, जो कि भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन भी कहा जाता है।
पैदल पहुंच सकते हैं बांग्लादेश
सिंहाबाद रेलवे स्टेशन भारत के पड़ोसी देश यानि कि बांग्लादेश से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भी है। यहां से आप पैदल ही बांग्लादेश तक पहुंच सकते हैं। इस वजह से इस स्टेशन का और भी महत्त्व बढ़ जाता है।
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में कौन-सा जिला है ‘पंडों का नगर’, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation