देश में हर रोज़ करोड़ों लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं। भारत में ट्रेन से सफ़र करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है। हम सभी जानते हैं कि ट्रेन से सफ़र करने के लिए कन्फर्म टिकट होना अनिवार्य है। हालांकि, कई लोग वेटिंग टिकट के साथ भी ट्रेन में चढ़ जाते है, क्योंकि कई ट्रेनों में काउंटर वेटिंग टिकट मान्य होता है, जबकि इंटरनेट टिकट अपने आप कैंसिल हो जाता है। कई बार चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होती और कारण लास्ट मिनट पर प्लान कैंसिल करना पड़ता है।
टिकट लेते वक्त अगर ट्रेन में सीटें खाली होती हैं, तो हमें आसानी से सीट अलॉट हो जाती है। वहीं, अगर सीटे एविलेबल नहीं होती है आपकी टिकट वेटिंग में चली जाती है और जैसे-जैसे सीट उपलब्ध होती है वेटिंग लिस्ट कम होने लगती है। हालांकि ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बन जाती है, जिससे पता चलता है कि कौन सी सीट किसे कंफर्म हुई है। लेकिन, क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपको ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले टिकट कैंसिल करनी है? अब ऐसी परिस्थिति में आपके मन में पहली बात जो आ रही होगी वह यह है कि वैटिंग टिकट को कैंसिल करने पर कितने पैसे रिफंड होते हैं और कितने कटते हैं।
वेटिंग टिकट क्या है?
लेख में सबसे पहले जानते हैं कि वेटिंग ट्रेन टिकट क्या होता है। गौरतलब है कि वेटिंग टिकट वह टिकट होता है जो यात्री को उस समय दिया जाता है जब ट्रेन की सभी सीटें पहले ही बुक हो चुकी होती हैं या फुल हो जाती हैं।
कितने प्रकार के होते हैं वेटिंग टिकट?
- पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL)
- सामान्य वेटिंग लिस्ट (GNWL)
- तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (TQWL)
- दूरस्थ स्थान वेटिंग लिस्ट (RLWL)
- रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC), हालांकि, इसमें आधी सीटें उपलब्ध होती हैं।
इंटरनेट और काउंटर वेटिंग टिकट में अंतर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई ट्रेनों में काउंटर वेटिंग टिकट मान्य होता है, जबकि इंटरनेट मान्य नहीं होता। हालांकि, अगर कोई वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं करता है, तो काउंटर वेटिंग टिकट को रेलवे स्टेशन या इंटरनेट की मदद से रद्द करना पड़ता है।
अगर चार्ट बनने तक इंटरनेट वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो टिकट अपने आप रद्द हो जाता है।
क्या तत्काल वेटिंग टिकट रद्द किया जा सकता है?
हां, तत्काल वेटिंग टिकट रद्द किया जा सकता है। हालांकि, अगर चार्ट बनने तक टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो यह अपने आप रद्द हो जाता है और रिफंड आपके खाते में चला जाता है। आप काउंटर से लिया गया तत्काल वेटिंग टिकट इंटरनेट के ज़रिए भी रद्द कर सकते हैं।
4 घंटे पहले कैंसिलेशन पर कितना रिफंड मिलेगा?
अगर कोई ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करता है, तो उसे पूरा रिफंड नहीं मिलेगा। रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर कोई चार्ट बनने से पहले वेटिंग टिकट कैंसिल करता है, तो 60 रुपये + GST काटकर बाकी पैसा वापस कर दिया जाता है। हालाँकि, स्लीपर, 1 AC, 2 AC और 3 AC के लिए कैंसिलेशन चार्ज अलग-अलग हैं।
अगर इंटरनेट वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो टिकट अपने आप कैंसिल हो जाता है और पैसे सीधे आपके खाते में आ जाते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation