भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है, क्योंकि प्रतिदिन करोड़ों यात्री 13 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनों के माध्यम से अपनी-अपनी मंजिलों तक सफर तय करते हैं। इस बीच यह ट्रेनें देश के 7 हजार से अधिक स्टेशनों से गुजरती हैं।
यही वजह है कि इन आंकड़ों के साथ भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। आपने भी कभी-न-कभी ट्रेन के माध्यम से जरूर सफर किया होगा।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन कौन-से हैं और इन रेलवे स्टेशनों पर मौजूद प्लेटफॉर्म की कितनी संख्या है। इस लेख के माध्यम से हम भारत के इन पांच सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों के बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः भारत की इस ट्रेन में नहीं लगता है टिकट, फ्री में कर सकते हैं यात्रा
भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन-सा है
भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात करें, तो वह हावड़ा रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 23 है, जो कि भारत में मौजूद किसी भी रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक संख्या है। वहीं, यहां कुल ट्रैक्स की संख्या 25 है। ऐसे में यहां पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रेनों की आवाजाही होती है।
भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल का सियालदह रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन 150 साल भी अधिक पुराना स्टेशन है। यहां पर कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 21 है और यहां कुल 27 ट्रैक्स हैं। यह रेलवे स्टेशन पुराना होने के साथ व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है।
भारत का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
भारत के तीसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात करें, तो वह मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है। आपको बता दें कि यह स्टेशन भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है, जिसे हम पहले बोरीबंदर रेलवे स्टेशन के नाम से जानते थे। यहां कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 18 है। आपने अक्सर इस रेलवे स्टेशन को बॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा।
भारत का चौथा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
भारत के चौथे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात करें, तो वह देश की राजधानी नई दिल्ली का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 16 है और यहां पर कुल 18 ट्रैक्स हैं। भारत का यह रेलवे स्टेशन भी सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है।
भारत का पांचवा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
भारत के पांचवे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात करें, तो वह चेन्नई रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल 17 प्लेटफॉर्म हैं। यह स्टेशन चेन्नई को नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से जोड़ने का काम करता है।
पढ़ेंः भारत की सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन कौन-सी है, जानें
पढ़ेंः Indian Railways: जानें कौन सी हैं भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation