भारत क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया में सातवां सबसे बड़ा देश है, जिसका कुल क्षेत्रफल 32,87263 वर्ग किलोमीटर है। इसके साथ ही भारत में 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेश हैं और हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की अपनी-अपनी विशेषता है।
भारत एक तरफ जहां विविध संस्कृति, अनूठी परंपराओं और समृद्ध इतिहास का घर है। वहीं, दूसरी तरफ यह महत्वपूर्ण खनिजों का भी घर है। यही वजह है कि देश के अलग-अलग राज्यों में आपको कीमती और प्रमुख खनिजों का उत्पादन देखने को मिल जाएगा।
यहां बात खनिजों की हो रही है, तो इसमें सोना और चांदी जैसे प्रमुख खनिजों का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक राज्य कौन-सा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः भारत का सबसे बड़ा तांबा उत्पादक राज्य कौन-सा है, जानें
भारत में कहां-कहां होता है चांदी का उत्पादन
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि भारत में कौन-कौन से राज्यों में चांदी का उत्पादन होता है, तो आपको बता दें कि भारत में गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चांदी का उत्पादन होता है।
इन सभी राज्यों के अलग-अलग क्षेत्र में चांदी की खदानें मौजूद हैं, जहां से चांदी का खनन कर इसे खनिज के रूप में प्राप्त करते हैं और इसके बाद रासायनिक क्रियाओं से गुजरने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाता है, जिसके बाद इसे भारत के अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है।
भारत का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक राज्य कौन-सा है
अब सवाल है कि भारत का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक राज्य कौन-सा है, तो आपको बता दें कि भारत का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक राज्य राजस्थान है। राजस्थान 1 वर्ष में 43 टन चांदी का उत्पादन करता है, जो कि पूरे भारत का 56.6 फीसदी हिस्सा है। ऐसे में राजस्थान प्रदेश का सबसे अधिक चांदी का उत्पादन करता है।
भारत का दूसरा सबसे बड़ा चांदी उत्पादक राज्य
भारत के दूसरे सबसे बड़े चांदी उत्पादक राज्य की बात करें, तो यह दक्षिण भारत का आंध्र प्रदेश राज्य है, जो कि 9 से 11.5 टन तक चांदी का उत्पादन करता है, यानि यह 12 से 15 फीसदी तक भारत में चांदी के उत्पादन में सहयोग करता है।
भारत का तीसरा सबसे बड़ा चांदी उत्पादक राज्य
भारत के तीसरे सबसे बड़े चांदी उत्पादक राज्य की बात करें, तो यह तेलंगाना राज्य है, जो कि 5 से 6 टन चांदी का उत्पादन करता है। यह कुल 7.5 फीसदी तक भारत के कुल चांदी उत्पादन में सहयोग करता है।
पढ़ेंः भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक राज्य कौन-सा है, जानें
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक जिला कौन-सा है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation