भारत के सुप्रीम कोर्ट से संबंधित अनुच्छेदों की सूची

भारतीय संविधान के भाग 5 में अनुच्छेद 124 से लेकर 147 तक इस न्यायलय के गठन, शक्तियों और न्याय प्रक्रिया का उल्लेख है. वर्तमान सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीश हैं. वर्तमान में न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश है उन्होंने श्री रंजन गोगोई का स्थान लिया है. भारत का उच्चतम न्यायालय 26 जनवरी, 1950 को अस्तित्व में आया था लेकिन इसका उद्घाटन 28 जनवरी, 1950 को हुआ था.
Supreme Court Building
Supreme Court Building

भारत के सुप्रीम कोर्ट से सम्बंधित बहुत से प्रश्न कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. इसलिए इस लेख में सुप्रीम कोर्ट से सम्बंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद दिए गये हैं.

 भारत के सुप्रीम कोर्ट से संबंधित अनुच्छेदों की सूची

 1. अनुच्छेद 124

विषय वस्तु:- उच्चतम न्यायालय  की स्थापना तथा गठन

 2. अनुच्छेद 125

विषय वस्तु:-न्यायधीशों का वेतन इत्यादि

 3. अनुच्छेद 126

विषय वस्तु:- कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति

 4. अनुच्छेद 127

विषय वस्तु:- तदर्थ न्यायधीशों की नियुक्ति

 5. अनुच्छेद 128

विषय वस्तु:- उच्चतम न्यायालय  की बैठकों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति

 6. अनुच्छेद 129

विषय वस्तु:-अभिलेख न्यायालय के रूप में उच्चतम न्यायालय 

 7. अनुच्छेद 130

विषय वस्तु:- उच्चतम न्यायालय  की पीठ

 8. अनुच्छेद 131

विषय वस्तु:- सुप्रीम कोर्ट के मूल क्षेत्राधिकार

 9. अनुच्छेद 132

विषय वस्तु:- सुप्रीम कोर्ट का कुछ मामलों में उच्च न्यायालय से अपील के मामले में अपीलीय क्षेत्राधिकार  

10. अनुच्छेद 133

विषय वस्तु:- सिविल मामलों में उच्च न्यायालय में अपील से सम्बंधित सुप्रीम कोर्ट का अपीलीय क्षेत्राधिकार

11. अनुच्छेद 134

विषय वस्तु:-उच्चतम न्यायालय का आपराधिक मामलों में अपीलीय अधिकार

भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के बारे में रोचक तथ्य 

 12. अनुच्छेद 134A

विषय वस्तु:- सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए प्रमाण पत्र

 13. अनुच्छेद 135

विषय वस्तु:- उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्तमान कानूनों के अंतर्गत संघीय न्यायालय के क्षेत्राधिकार तथा शक्तियों का उपयोग

 14. अनुच्छेद 136

विषय वस्तु:- उच्चतम न्यायालय द्वारा अपील के लिए विशेष अवकाश

 15. अनुच्छेद 137

विषय वस्तु:- सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णयों अथवा आदेशों की समीक्षा

16. अनुच्छेद 138

विषय वस्तु:- सुप्रीम कोर्ट के अधिकार क्षेत्र की वृद्धि

17. अनुच्छेद 139

विषय वस्तु:-कुछ चुनिन्दा विषयों पर उच्चतम न्यायालय को रिट जारी करने की शक्ति

18. अनुच्छेद 139A

विषय वस्तु:- कुछ मामलों का स्थानांतरण

19. अनुच्छेद 140

विषय वस्तु:- सुप्रीम कोर्ट की सहायक शक्तियां

20. अनुच्छेद 141

विषय वस्तु:- सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानून का सभी न्यायालयों पर लागू होना

21. अनुच्छेद 142

विषय वस्तु:- सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का गवाहों की तरह भविष्य में इस्तेमाल करना

22. अनुच्छेद 143

विषय वस्तु:- राष्ट्रपति की सुप्रीम कोर्ट से परामर्श करने की शक्ति

23. अनुच्छेद 144

विषय वस्तु:- सिविल और न्यायिक अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट की सहायता के लिए कार्य करना

24. अनुच्छेद 145

विषय वस्तु:- अदालत के नियम, आदि

25. अनुच्छेद 146

विषय वस्तु:- सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों का खर्च

26. अनुच्छेद 147

विषय वस्तु:- व्याख्या

भारतीय राजनीति और शासन: समग्र अध्ययन सामग्री

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories