प्रौद्योगिकी एवं उसमें प्रयुक्त भौतिकी नियम सिद्धांतों की सूची

Apr 11, 2018, 14:26 IST

भौतिक विज्ञान की वो शाखा जिसमें द्रव्य और उर्जा दो अलग अवधारणाएं हो उसे भौतिकी कहते हैं. ये हम सब जानते है वस्तुएं, द्रव्य और उर्जा से ही बनी होती हैं. अत: भौतिकी में सभी पदार्थों का अध्ययन समाहित है. यानी भौतिकी एक मूलभूत विज्ञान है. आइये इस लेख से प्रौद्योगिकी एवं उसमें प्रयुक्त भौतिकी नियम सिद्धांतों की सूची के बारे में अध्ययन करते हैं.

List of technology and laws of Physics used in it
List of technology and laws of Physics used in it

'भौतिकविज्ञान’ या ‘भौतिकी’ को अंग्रेजी में physics कहते हैं. Physics ग्रीक भाषा शब्द फ्यूसिस (fusis) से बना है जिसका अर्थ है प्रक्रति (nature). अत: विज्ञान की जिस शाखा में प्रक्रति तथा प्रक्रतिक घटनाओं (natural phenomena) का अध्ययन किया जाता है उसे भौतिकी कहते है.
परन्तु प्रक्रति वास्तव में द्रव्य, ऊर्जा एवं उनकी अन्योन्यक्रियाओं (interactions) की अभिव्यक्ति है. अत: भौतिकी को इस प्रकार से भी परिभाषित किया जा सकता है- “द्रव्य, ऊर्जा एवं उनकी अन्योन्यक्रियाओं (interactions) के वैज्ञानिक अध्ययन को भौतिक विज्ञान या भौतिकी कहते हैं.
ये हम सब जानते है वस्तुएं, द्रव्य और उर्जा से ही बनी होती हैं. अत: भौतिकी में सभी पदार्थों का अध्ययन समाहित है. यानी भौतिकी एक मूलभूत विज्ञान है.
भौतिकी तथा प्रौद्योगिकी (Physics and Technology)
विज्ञान की सभी शाखाओं में भौतिकी के अनुप्रयोग दिखाई देते हैं. प्रौद्योगिकी (technology) तो अनुप्रयुक्त भौतिकी (applied physics) ही है. रेडियो, दूरदर्शन आदि में भौतिकी के विद्युत-चुंबकीय सिद्धान्तों का प्रयोग किया जाता है. आपको बता दें की बस, कार, स्कूटर आदि में प्रयुक्त किए जाने वाले अन्त: दहन इंजन, भौतिकी की एक शाखा, उष्मागतिकी (thermodynamics) के सिद्धान्तों पर आधारित है. अन्य उदाहरणों के लिए निम्न सूची में कतिपय  प्रौद्योगिकी तथा उसमें प्रयुक्त भौतिकी के सिद्धान्तों को दर्शाया गया है.

ट्रांजिस्टर क्या है और कैसे काम करता है?
प्रौद्योगिकी एवं उसमें प्रयुक्त भौतिकी नियम सिद्धांतों की सूची

प्रौद्योगिकी

भौतिकी के आधारभूत नियम

रेडियो, टेलीविजन तथा संचार प्रणाली

विद्युत-चुंबकीय तरंग सिद्धान्त

अंतरिक्ष यान एवं कृत्रिम उपग्रहों का परिक्षण

न्यूटन का सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियम एवं गतिविषयक नियम

ऊष्मा इन्जन, रेफ्रीजरेटर, वातानुकूलन

ऊष्मागतिकी के  सिद्धान्त

वायुयान, जलयान, पनडुब्बी

बर्नौली प्रमेय तथा द्रवगतिकी के अन्य नियम  

कण त्वरक (particle accelerator), रेडियोलॉजी, रेडियो समस्थानिक चिकित्सा आदि

विद्युत क्षेत्र तथा चुंबकीय क्षेत्र में आवेशित कणों की गति के नियम, लारेन्ज बल आदि.

नाभिकीय रिएक्टर

मन्द न्युट्रोनों द्वारा यूरेनियम का विखण्डन

कम्प्यूटर

अर्द्धचालक भौतिकी तथा इलेक्ट्रोनिकी के नियम

विद्युत-जनित्र (generator)

विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण के नियम  

जल-विद्युत ऊर्जा का उत्पादन

उर्जा संरक्षण नियम एवं विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण के नियम  

सौर उर्जा युक्तियाँ (solar energy devices)

प्रकाशिकी तथा अर्द्धचालक भौतिकी के नियम

राकेट की उड़ान

संवेग संरक्षण सिद्धांत

Samanya gyan eBook

इससे हमें विभिन्न प्रौद्योगिकी में इस्तेमाल होने वाले भौतिकी के नियमों के सिद्धान्तों के बारे में ज्ञात होता है.

जानें न्यूटन की गति के नियमों के बारे में

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News