भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं, जहां जनता द्वारा अपनी सरकार को चुना जाता है। इसके लिए आम चुनाव माध्यम होता है, जिसमें जनता अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देती है और अधिक वोट प्रतिशत के आधार पर उम्मीदवार विजयी होता है। इस कड़ी में साल 2024 का भी लोकसभा चुनाव आ गया है, जिसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।
इस बार का चुनाव अधिक महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि, इस जीत के आधार पर आगे की रणनीति तय कर जीत का ताज पहनने के लिए योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाना है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में भारत में कितनी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टिया हैं, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः कौन थे भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश, जानें
वर्तमान में कितनी राष्ट्रीय पार्टियां
भारत में वर्तमान में यदि कुल राष्ट्रीय दलों की बात करें, तो इनकी संख्या 6 हैं, जो कि भारत के राजनीतिक गलियारे में अहम स्थान रखती हैं।
कौन-कौन-सी हैं राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां
भारत में वर्तमान में राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के नाम इस प्रकार हैंः
-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
-कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्सवादी)
-भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)
-बहुजन समाज पार्टी(बसपा)
-आम आदमी पार्टी(आप)
-नेशनल पीपुल्स पार्टी
कैसे मिलती है राष्ट्रीय दल की मान्यता
-भारतीय चुनाव आयोग की राजनीतिक दल और चुनाव चिह्न, 2019 पुस्तिका के मुताबिक, एक राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल की मान्यता तब मिलेगी, जब पार्टी को चार या इससे अधिक राज्यों में राज्य स्तरीय दल के रूप में मान्यता मिली हुई हो।
-या फिर, लोकसभा या राज्य विधानसभा चुनावों में 4 अलग-अलग राज्यों से कुल वैध मतों के 6 फीसदी मत प्राप्त हों और इसके अतिरिक्त 4 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हो।
-या फिर, पार्टी ने कम से कम 3 राज्यों से लोकसभा में कुल सीटों का कम-से-कम 2 फीसदी सीटें जीती हों।
इन पार्टियों से वापस हुआ राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
आपको बता दें कि कुछ समय पहले भारत में तीन पार्टियों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया है। इन पार्टियों की बात करें, तो ये पार्टियां एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) और सीपीआई पार्टी है।
पढ़ेंः भारत में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य कौन-सा है, जानें
पढ़ेंः भारत का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation